तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

कोबी ब्रायंट की माैत से क्रिकेट जगत में शोक की लहर, कोहली ने जाहिर किया दुख

Virat Kohli expressed shock and paid tribute to NBA legend Kobe Bryant | Oneindia Hindi

नई दिल्ली। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी कोबी ब्रायंट एक भयानक हादसे में माैत हो गई है। कैलिफॉर्निया के कैलाबैसस में हेलिकाॅप्टर क्रैश होने से कोबी समते 9 लोगों ने जान गंवाई, जिनमें उनकी 13 साल की बेटी जियाना भी थी। इस हादसे के बाद खेल जगत में शोक की लहर है। भारतीय क्रिकेटरों ने भी दिग्गज खिलाड़ी की माैत पर गहरा दुख व्यक्त किया। वहीं कप्तान विराट कोहली को जैसे ही ये खबर मिली तो वे बिल्कुल हर्टब्रोकन हो गए।

मैथ्यू वेड ने खेली BBL के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी, 48 गेंदों में आया शतकमैथ्यू वेड ने खेली BBL के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी, 48 गेंदों में आया शतक

खबर पढ़कर टूट गए कोहली

कोहली ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर लिखा, "आज इस समाचार को सुनने के लिए पूरी तरह से टूट चुका हूं। बचपन की बहुत सारी यादें, जागने की जल्दी और इस जादूगर को कोर्ट पर ऐसी चीजें करते देखना, जिनसे मैं मंत्रमुग्ध हो जाऊंगा। जीवन कितना अप्रत्याशित और चंचल है। उनकी बेटी जियाना का निधन भी दुर्घटना में हुआ। मैं बिल्कुल हर्टब्रोकन हूं। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे, परिवार को मजबूती और संवेदना दे।"

रोहित ने बताया दुखद दिन

वहीं हिटमैन रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम पर कोबी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, ''खेलों की दुनिया में आज दुखद दिन है। खेल जगत की एक बड़ी हस्ती ने इस दुनिया को बहुत जल्दी अलविदा कह दिया। रेस्ट इन पीस कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी गियाना और हादसे के शिकार अन्य लोग।''

सहवाग ने कही ये बात

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''बहुत से लोगों के लिए कोबी ही बॉस्केटबॉल थे। कोबी की वजह से ही कई लोग सिर्फ एनबीए के फैन बने। भगवान कोबी और उनकी बेटी गियाना की आत्मा को शांति दे। #MambaForever

5 एनबीए चैंपियनशिप जीती थीं

5 एनबीए चैंपियनशिप जीती थीं

बता दें कि 41 वर्षीय ब्रायंट एक अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल खिलाड़ी थे, जिन्होंने 20 वर्षों तक खेल खेला। वह नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (NBA) में लॉस एंजिल्स लेकर्स के लिए खेले। फिलाडेल्फिया में जन्मे बास्केटबॉल के दिग्गज ने 1996 में अपनी शुरुआत की और 2016 में सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने लेकर्स के लिए खेलते हुए 5 एनबीए चैंपियनशिप जीती थीं। वह 18 बार एनबीए ऑल-स्टार रहे। ब्रायंट के बाद उनके परिवार में पत्नी वनेसा और चार बेटियां रह गई हैं।

Story first published: Monday, January 27, 2020, 11:08 [IST]
Other articles published on Jan 27, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X