तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इंग्लैंड: आदिल राशिद के टीम में चुने जाने पर भड़के माइकल वान, मिला करारा जवाब

नई दिल्ली। इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद का संन्यास के बाद फिर से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में चुने जाने के फैसले पर विवाद होता नजर आ रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने आदिल के दोबार चयन पर सवाल उठाए हैं। वान ने कहा कि जो खिलाड़ी लंबी अवधि के प्रारूप में नहीं खेलना चाहता है उसे केवल सीमित ओवरों की फार्म के कारण टेस्ट टीम में जगह दी गयी।तीस वर्षीय राशिद ने 2018 सत्र के लिये यार्कशर के साथ केवल सीमित ओवरों की क्रिकेट के लिये अनुबंध किया है।

पूर्व कप्तान माइकल वान की टिप्पणियां को आदिल राशिद ने 'मूर्खतापूर्ण' और 'कोई मायने नहीं रखने' वाला बयान बताया है। वान ने राशिद को भारत के खिलाफ टेस्ट टीम में शामिल करने के फैसले की आलोचना की थी। राशिद ने'बीबीसी स्पोर्ट्स' से कहा, ''वह (वान) कुछ भी कह सकता है और वह समझता है कि लोग उसकी सुनते हैं। वह क्या कहता है कई लोगों की उसमें दिलचस्पी नहीं होती है। उसकी टिप्पणियां किसी के लिये भी कोई मायने नहीं रखती।''

राशिद ने कहा, ''जब मैंने साल के शुरू में कहा था कि मैं लंबी अवधि की क्रिकेट नहीं खेलूंगा तब भी उसने कुछ ट्वीट किया था। वह विवादास्पद था और तब भी मूर्खतापूर्ण बातें कर रहा था।''राशिद ने इंग्लैंड की तरफ से दस टेस्ट मैचों में 42.78 की औसत से 38 विकेट लिए हैं।

राशिद का कहना है कि , ''मुझे नहीं लगता कि उसका मेरे खिलाफ कोई एजेंडा है लेकिन कई बार पूर्व खिलाड़ी वर्तमान खिलाड़ियों के बारे में बकवास करना शुरू कर देते हैं। अगर वह केवल इसलिए बोल रहा है क्योंकि उसके पास अच्छा कहने के लिये कुछ नहीं है तो फिर यह उसकी पसंद है। कई लोग होंगे जो खुश नहीं होंगे। कुछ नफरत करने वाले होंगे जैसे क्रिकेट विशेषज्ञ जो कह रहे हैं कि यह अपमान है। यह मेरी गलती नहीं है।''

गौरतलब है कि एड स्मिथ की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने संन्यास के दो साल बाद आदिल राशिद को फिर से वापस बुलाया है।दिसंबर 2016 में भारत दौरे के बाद राशिद ने संन्यास ले लिया था। राशिद ने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने थे।

Story first published: Friday, July 27, 2018, 17:08 [IST]
Other articles published on Jul 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X