BBC Hindi

अफ़ग़ान बोल रहे हैं 'हिंदुस्तान ज़िंदाबाद'

आईपीएल के दसवें सीजन में पहली बार दो अफ़ग़ान खिलाडियों का चयन किया गया है।

By Bbc Hindi

आईपीएल के दसवें सीजन में पहली बार दो अफ़ग़ान खिलाडियों का चयन सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बना हुआ है.

लोग फेसबुक और ट्विटर पर खुलकर अपनी ख़ुशी का इज़हार कर रहे हैं और "बढ़ते भारत-अफ़ग़ानिस्तान दोस्ती" की तारीफ़ कर रहे है.

नबी आईपीएल के पहले अफ़ग़ान क्रिकेटर बने

सोमवार सुबह बेंगलुरु में आईपीएल 2017 के लिए हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स हैदराबाद ने अफगानिस्तान की टीम के दो खिलाडियों - राशिद खान और मोहम्मद नबी को ख़रीदा.

नबी आईपीएल के लिए चुने जाने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए, वही हरफनमौला राशिद खान को चार करोड़ में ख़रीदा जाना एक चौकाने वाली बात थी.

खबर ब्रेक होते ही अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आधिकारिक फेसबुक पेज पर राशिद की एक बड़ी तस्वीर पोस्ट की गई जिसपर लिखा था: "राशिद खान चार सौ लाख रूपये में बिके".

मोहम्मद नबी को 30 लाख रुपए में अनुबंधित किया गया है.

अफ़ग़ानिस्तान की मुख्य समाचार एजेंसियां ख़ामा और पाज़ॉक ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस खबर की सुर्ख़ियों के साथ दोनों खिलाडियों की तस्वीर पोस्ट की.

और फिर उन्हें शेयर और लाइक करने के साथ-साथ नीचे कमेंट करने वालों का ताँता लग गया.

ज़ालमाई खान ने भारत को धन्यवाद देते हुए लिखा है, "इस ख़ुशख़बरी ने मुझे रुला दिया... यह पूरे अफ़ग़ानिस्तान के लिए गर्व की बात है."

वही ऐमाल शाहिदज़ई कहते हैं कि इस बार का आईपीएल देखना मज़ेदार होगा.

उन्होंने आगे लिखा, "हिंदुस्तानी ज़िंदाबाद, हिंदुस्तान-अफ़ग़ानिस्तान दोस्ती ज़िंदाबाद."

नजीब खान ने फेसबुक पर अपनी तमन्ना ज़ाहिर की, "एक सपना तो सच हुआ, आशा करता हूँ कि अगली बार शहज़ाद भी सेलेक्ट हो जाए."

दूसरी तरफ टोलो टीवी ने अपने फेसबुक पेज पर मोहम्मद नबी को पहला अफ़ग़ान आईपीएल खिलाड़ी के तौर पर चुने जाने को "ऐतिहासिक" बताया है.

एक और फेसबुक यूजर परवेज़ ममोज़इ लिखते हैं कि इन दो खिलाडियों का आईपीएल में जाना अफ़ग़ानिस्तान में खेल के नज़रिए से एक महत्वपूर्ण कदम है और सबके लिए गर्व की बात है.

ख़ुद मोहम्मद नबी ने ट्वीट किया है, "टीम सनराइजर्स में शामिल होकर मैं अपने आप को आसमान में महसूस कर रहा हूँ."

जाने-माने पत्रकार वाहिद फ़ैज़ीसफी ने अपनी ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए ट्वीट किया, "इन दोनों ने इतिहास रचा है, पूरे देश को बधाई... आगे बढ़ो अफ़ग़ानिस्तान."

महज 18 साल के राशिद दाएं हाथ के स्पिनर और बल्‍लेबाज हैं.

( बीबीसी मॉनिटरिंग दुनिया भर के टीवी, रेडियो, वेब और प्रिंट माध्यमों में प्रकाशित होने वाली ख़बरों पर रिपोर्टिंग और विश्लेषण करता है. आप बीबीसी मॉनिटरिंग की ख़बरें ट्विटर और फ़ेसबुक पर भी पढ़ सकते हैं.)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:16 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X