तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

महज 120 सेकेंड में बिक गए IPL 2019 फाइनल के सभी टिकट, सवालों घेरे में हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-12 का फाइनल मुकाबला 12 मई को दराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन इस मुकाबले से हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन सवालों के घेरे में आ चुका है। सवाल उठे हैं इस महामुकाबले के लिए सभी टिकट महज 120 सेंकेंड में बिकने पर, यानि की 2 मिनट के अंदर सभी टिकट बिक गए। 55, 000 दर्शक इस स्टेडियम में मैच देख सकते हैं। अब टिकटों का इतने कम समय में बिकना सवाल उठा रहा है कि आखिर कैसे इतने कम समय में टिकट बिक गए। आईपीएल इतिहास में दर्शकों की किसी मैच के प्रति इतनी दिवानगी पहले कभी देखने को नहीं मिली।

सीजन का दूसरा क्वालिफायर शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स व दिल्ली कैपिटल्स के बीच होना है। लेकिन दर्शक पहले से ही फाइनल मैच का टिकट कटवाने की आड़ में बैठे थे। बीसीसीआई ने रविवार को आईपीएल के फाइनल मैच के टिकटों की बिक्री बिना किसी नोटिस या जानकारी के शुरू कर दी थी। देखते ही देखते सभी टिकट बिक गए। अब एच.सी.ए के कार्यकारी समिति के सदस्य ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि मैच के सारे टिकट केवल 120 सेकेंड में कैसे बिक सकते हैं? क्या सबकी नजरें सिर्फ इसी मैच पर थीं और वो पहले से ही घात लगाए बैठे थे। या फिर इसका कुछ और मतलब निकल रहा है। यह काफी चौंकाने वाली बात है। बीसीसीआई को इसका जवाब देना होगा क्योंकि क्रिकेट प्रेमी इससे काफी निराश हैं।

VIDEO : श्रेयस अय्यर के फैसले के खिलाफ हुए ऋषभ पंत, 2 मिनट तक अंपायर भी रहे परेशानVIDEO : श्रेयस अय्यर के फैसले के खिलाफ हुए ऋषभ पंत, 2 मिनट तक अंपायर भी रहे परेशान

टिकट बेचने वाली इवेंट्स नाऊ का कहना है कि इस बारे में हम बीसीसीआई के अलावा किसी और को जानकारी नहीं दे सकते हैं। उधर, एमसीए के अधिकारी ने कहा कि इवेंट्स नाऊ और बीसीसीआई को मामले में सफाई देनी चाहिए।
पहले टिकट एक हजार, पंद्रह सौ, दो हजार, ढाई हजार, पांच हजार, दस हजार, 12500, 15000 और 22500 के बिकने वाले थे। बाद में पता चला कि पंद्रह सौ, दो हजार, ढाई हजार, पांच हजार वाले ही टिकट बेचे गए हैं। अन्य टिकटों का क्या हुआ है इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई को हराकर सीधा फाइनल में प्रवेश कर लिया था। अब दिल्ली कैपिटल्स व चेन्नई के बीच 10 मई को मुकाबला होगा, जो टीम जीतेगी उसका फाइनल में 12 को मुंबई से खिताब पाने के लिए मुकाबला होगा।

Story first published: Thursday, May 9, 2019, 16:11 [IST]
Other articles published on May 9, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X