तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

फिर मुश्किलों में घिरे भारतीय कप्तान विराट, LGBTQ वर्ग ने कोहली के रेस्तरां पर लगाये भेदभाव के आरोप

नई दिल्ली। यूएई में खेले गये टी20 विश्वकप के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टी20 प्रारूप की कमान छोड़ दी है और फिलहाल क्रिकेट से छोटा ब्रेक ले रहे हैं। विराट कोहली इस ब्रेक के दौरान परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, हालांकि ऐसा लगता है कि विवाद और भारतीय कप्तान का चोली-दामन का रिश्ता है। मैदान के अंदर होने पर उन्हें कई बार विवादों में फंसता हुआ देखा गया है लेकिन अब जब वो मैदान के बाहर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं तब भी एक नये सनसनी आरोप ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं। विराट कोहली की ताजा मुश्किलें उनके रेस्तरां चेन वन8 क्म्युन को लेकर हो रही हैं।

और पढ़ें: 'मुझसे नफरत करता है आधा ऑस्ट्रेलिया', T20 WC जीतने के बाद वायरल हुआ मिचेल मार्श का वीडियो

समलैंगिक कम्युनिटी (LGBTQIA+) के एक ग्रुप 'यस वी एक्जिस्ट' ने विराट कोहली के पुणे स्थित ब्रान्च पर इस वर्ग के लोगों के खिलाफ भेदभाव करने और रेस्तरां में एंट्री न देने का आरोप लगाया है। इस कार्यकर्ता ग्रुप ने विराट कोहली के रेस्तरां की भेदभाव वाली नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई है और इसे पूरी तरह से अस्वीकार्य करार दिया है। इस ग्रुप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये यह बात कही है और विराट कोहली के रेस्तरां की पुणे ब्रॉन्च के अलावा अन्य शाखाओं पर भी यही आरोप लगाया है।

और पढ़ें: T20 WC जीत के बाद एडम जाम्पा ने उड़ाई माइकल वॉन की भविष्यवाणी की धज्जियां, पोस्ट कर साधा निशाना

जानें क्या कहता है पोस्ट

इस ग्रुप ने विराट कोहली को टैग करते हुए मांग की हैं वो इस मामले पर ध्यान दें और समलैंगिक वर्ग से जुड़े रेस्तरां के नियम एवं कानून को बदलें। इंस्टाग्राम पर इस कार्यकर्ता ग्रुप ने एक पोस्ट की है जिसमें विराट कोहली की तस्वीर के साथ नो एंट्री लिखा है। इस फोटो के कैप्शन में इस एक्टिविस्ट ग्रुप ने विराट कोहली, जोमैटो और दीपी गोयल को टैग करते हुए नियमों पर ध्यान देने की बात कही है।

इस पोस्ट के कैप्शन में ग्रुप ने लिखा,'विराट कोहली, शायद आपको इस बारे में पता नहीं होगा लेकिन आपके रेस्तरां वन8 क्म्युन की पुणे ब्रॉन्च समलैंगिक मेहमानों के खिलाफ भेदभाव करती है। आपके रेस्तरां की अन्य शाखायें भी इसी नीति पर काम कर रही हैं जो कि पूरी तरह से अनपेक्षित (उम्मीद नहीं थी) और अस्वीकार्य है। उम्मीद है कि आप इस पर ध्यान देकर जरूरी बदलाव करेंगे। दीपी गोयल और जोमैटो या तो आप रेस्तरां चलाने का काम बहुत शानदार तरीके से करें या फिर ऐसे माध्यमों के जरिये भेदभाव करना बंद कर दें।'

पुणे ब्रॉन्च ने आरोपों को नकारा

पुणे ब्रॉन्च ने आरोपों को नकारा

इस पोस्ट में आगे लिखा है कि इस तरह की नीतियां अक्सर बड़े रेस्तरां में देखने को मिलती हैं, जहां पर अच्छा खासा पैसा आता है। इस तरह की नीतियों के बंद होने का वक्त आ गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो कोहली के रेस्तरां की पुणे ब्रॉन्च गे कपल्स और गे ग्रुप के पुरुषों को एंट्री नहीं देती है। इसमें सिर्फ उन्हीं महिला या पुरुषों को जगह मिलती है जो कि हेट्रोसेक्सुअल होते हैं। इस बीच रेस्तरां ने अपने ब्रॉन्च पर लगे सभी आरोपों को नकारा है और कहा है कि उनके रेस्तरां में सिर्फ स्टैग एंट्री (अकेले लड़कों के प्रवेश) पर ही प्रतिबंध है।

वन8 क्म्युन के पुणे ब्रॉन्च के प्रवक्ता अमित जोशी ने इस मामले पर कहा,'हम किसी के लैंगिक स्वाभाव के आधार पर कोई भेदभाव नहीं करते हैं। हमारे यहां सिर्फ स्टैग एंट्री पर मनाही है जिसका मलतब है कि हम अकेले आने वाले लड़कों को अपने रेस्तरां में प्रवेश नहीं देते हैं। यह नीति रेस्तरां में मौजूद लड़कियों की सुरक्षा के लिये बनाया गया है।'

रेस्तरां ने इंस्टा स्टोरी डाल पेश की सफाई

रेस्तरां ने इंस्टा स्टोरी डाल पेश की सफाई

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर मची इस उथल पुथल के बाद वन8 क्म्युन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक स्टोरी डालकर इस पूर मामले पर सफाई दी कि हमेशा से ही हर वर्ग के लोगों की सेवा करते हैं और सभी का समान सम्मान करते हैं। हमारे रेस्तरां सभी वर्ग के लोगों के लिये खुले हुए हैं।

आपको बता दें कि विराट कोहली क्रिकेट अपने छोटे ब्रेक से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में वापसी करेंगे, जिसका आयोजन मुंबई में होना है। कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में अजिंक्य रहाणे उनकी जगह टीम की कमान संभालेंगे।

Story first published: Tuesday, November 16, 2021, 16:26 [IST]
Other articles published on Nov 16, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X