नई दिल्ली। एशिया कप का वो रोमांचक मुकाबला समाप्त हुआ जिसका सभी को इंतजार था, दरअसल भारत पाकिस्तान के बीच खेले गए वनडे मुकाबले में भारत की टीम लगातार दूसरा मैच खेल रही थी, वहीं टॉस हारने के बाद कप्तान शर्मा कुछ निराश भी दिखे हालांकि भारतीय गेंदबाजों ने करते हुए पाक के विकेटों को ताश के पत्तो की तरह बिखेर दिया। खासतौर पर भुवनेश्वर कुमार ने शानदार गेंदबाजी की उसके बाद बची कसर भारतीय स्पिनर गेंदबाजों ने पूरी कर दी। शोएब और बाबर ने थोड़ा पाक को संभालने के लिए प्रयास जरूर किया लेकिन फिर भी पाक की पूरी टीम 162 रनों पर ढ़ेर हो गई। वहीं दूसरी तरफ भारतीय सलामी बल्लेबाज धवन और कप्तान शर्मा ने आतिशी शुरुआत की और शर्मा ने तो शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं धवन अर्धशतक से चूक गए। भारत ने पाकिस्तान को यह मैच 8 विकेट से अपने नाम कर लिया ऐसे में हम आपको बता रहे हैं।सोशल मीडिया पर बेस्ट ट्वीट...
Asia Cup: महेंद्र सिंह धोनी के जीरो पर आउट होने पर नन्हे फैन ने किया कुछ ऐसा, वायरल हो रहा Video
पापा से आगे निकलना मुश्किल:
अभिषेक बच्चन के पैरोडी एकाउंट से ट्वीट करते हुए तंज कसा गया है। मैं जानता हूं अपने पिता से आगे निकलना काफी मुश्किल काम है।
गैंग्स ऑफ वासेपुर का फोटो मीम:
रोशन राय नाम के एक यूजर ने गैंग्स ऑफ वासेपुर की एक तस्वीर शेयर करते हुए एक फनी तस्वीर शेयर की है। जिसमें इंडिया फैन ने पाकिस्तान को पाकिस्तान की हार जबरदस्ती दिखा रहा है।
सुई धागा मीम और अनुष्का
इडियॉटिक माइंड नाम के यूजर ने सुई धागा फिल्म का मीम शेयर किया है ।जिसमें अनुष्का कह रही हैं- 162 रन तो अकेले हमारा मरद(विराट कोहली) बना लेता।
बॉर्डर पर पकड़े गए:
पांड्या के मैदान से बाहर जाने के बाद उनकी जगह मनीष पांडे फील्डिंग करने आए और सरफराज का एक शानदार कैच बाउंड्री पर पकड़ा। उनके इस कैच के बाद फनी ट्वीट करते हुए चौधरी साब ने ट्वीट किया है। सीमा पर एक और पाकिस्तानी पकड़ा और मारा गया।