तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दूसरे वनडे में श्रीलंका को 103 रन से हरा बांग्लादेश ने सीरीज को किया अपने नाम

Ban vs Sl 2nd odi Highlights: Bangaldesh beat Srilanka by 103 runs, Won the Series | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर से जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की है। तीन मैचों की सीरीज में दूसरा मैच जीतकर बांग्लादेश की टीम ने सीरीज को अपने नाम कर लिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 48.2 ओवर में 246 रन का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश की ओर से मुश्तफिकुर रहीम ने जबरदस्त शतकीय पारी खेली। रहीम ने 127 गेंदों पर 125 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने 10 चौके लगाए। वहीं महमदुल्लाह ने 41 रनों की पारी खेली। बांग्लादेश के 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 141 रन पर ही 40वे ओवर में 9 विकेट गंवा दिए। मैच में बांग्लादेश ने डकवर्थ लुईस नियम से 103 रन से जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच तीसरा और आखिरी वनडे 28 मई को खेला जाएगा।

पहले बल्लेबाजी की शुरुआत करने उतरी बांग्लादेश की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और तमीम इकबाल 13 रन के स्कोर पर आउट हो गए। जबकि लिटन दास भी 25 रन के स्कोर पर आउट हो गए और शाकिब अल हसन खाता खोले बिना ही चमीरा की गेंद पर पगबधा हो गए। लेकिन इसके दूसरे छोर पर मुश्तफिकुर रहीम ने पारी को संभाला। महमदुल्ला और रहीम ने बांग्लादेश की पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। श्रीलंका की ओर से संदकन ने 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि चमीर ने 9.1 ओवर में 44 रन देकर 3 विकेटर हासिल किए।

इसे भी पढ़ें- बांग्लादेश के दौरे पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलियाइसे भी पढ़ें- बांग्लादेश के दौरे पर 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा ऑस्ट्रेलिया

247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका और धनुष्का गुणातिलके ने 46 गेदों पर 24 रनों की सर्वोच्च पाी खेली। वहीं मेंहदी हसन और मुश्तफिजुर रहमान ने 3-3 विकेट अपने नाम किए जबकि शाकिब अल हसन ने 2 विकेट और शारिफुल इस्लाम ने 1 विकेट अपने नाम किया। मैच में जबरदस्त शतकीय पारी खेलने वाले रहीम को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

Story first published: Wednesday, May 26, 2021, 8:20 [IST]
Other articles published on May 26, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X