BBC Hindi

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने मानी गेंद से छेड़छाड़ की बात

By Bbc Hindi

ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैमरन बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया है कि उन्होंने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान 'बॉल टेम्परिंग' यानी गेंद से छेड़छाड़ की थी.

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी माफी मांगते हुए कहा है कि वह भी इस योजना के बारे में पहले से जानते थे.

टेलीविज़न फुटेज में बैनक्रॉफ्ट को गेंद चमकाने से पहले अपनी जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है. बैनक्रॉफ्ट ने स्वीकार किया है कि वह एक पीला टेप था.

'बड़ी ग़लती'

25 वर्षीय बैनक्रॉफ्ट ने खेल के बाद मीडिया के सामने स्वीकार करते हुए कहा कि उन पर गेंद की स्थिति बदलने की कोशिश करने के संबंध में कार्रवाई शुरू की गई है.

स्मिथ ने कहा कि यह एक 'बड़ी ग़लती' थी लेकिन कप्तानी छोड़ने से इनकार किया.

स्मिथ ने बताया कि टीम के 'लीडरशिप ग्रुप' से इस बारे में चर्चा की गई थी और 'उन्होंने सोचा था कि यह फायदा लेने का एक तरीक़ा है.'

केपटाउन में इस टेस्ट मैच के तीसरे दिन दक्षिण अफ़्रीका दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते हुए पांच विकेट खोकर 238 रन बना चुका था. खेल में उनके पास 294 रनों की बढ़त है.

दिन का खेल ख़त्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए बैनक्रॉफ्ट और स्मिथ दोनों ने माफी मांगी.

  • बैनक्रॉफ्ट ने क्या कहा: "इसके नतीजे के तौर पर मेरी प्रतिष्ठा को जो नुकसान होगा, उसे मैं ही भोगूंगा. मुझे नहीं लगता कि मुझ पर इसके लिए दबाव बनाया गया था. मैं इस बारे में नर्वस ज़रूर था क्योंकि वहां सैकड़ों कैमरा लगे हुए हैं."
  • स्मिथ ने क्या कहा: "हमने ग़लत चुनाव किया. हम गहरा खेद प्रकट करते हैं. कोच इसमें शामिल नहीं थे. यह पूरी तरह से हमारे लीडरशिप ग्रुप के खिलाड़ियों का काम था. मैं आपसे वादा कर सकता हूं कि यह दोबारा नहीं होगा.""हम यहां से आगे बढ़ेंगे और उम्मीद है कि कुछ सीखेंगे. मुझे इस पर गर्व नहीं है. मैं शर्मिंदा हूं. मुझे कैम के लिए दुख है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ऐसी नहीं है. मैं माफी चाहता हूं."

कैसे उजागर हुई बॉल टेम्परिंग

जब गेंद बैनक्रॉफ्ट के पास फेंकी गई तो टीवी फुटेज पर दिखा कि गेंद को चमकाना शुरू करने से पहले उन्होंने अपनी जेब से कुछ निकाला था और गेंद चमकाने के बाद उसे वापस जेब में रख लिया.

जब इस घटना की फुटेज प्रसारित की गई तो मैदान पर मौजूद बैनक्रॉफ्ट को संदेश भेजा गया. उन्होंने मैदान पर मौजूद अंपायरों से बात करने से पहले अपनी जेब से टेप निकालकर अपने ट्राउज़र के अंदर डाल दिया था.

फिर उन्होंने अपनी जेबें खाली करके दिखाईं, जिसमें सिर्फ एक काला कपड़ा था.

अंपायरों ने गेंद नहीं बदलीं और स्क्रीन पर दिख रही तस्वीरों के बाद दर्शकों की तरफ से हूटिंग भी की गई.

दिग्गज लेग स्पिनर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न ने ट्वीट किया है कि वह 'ये तस्वीरें देखकर बहुत निराश हैं.'

https://twitter.com/ShaneWarne/status/977566909364428800

क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी इस पर ट्वीट किए हैं. उन्होंने लिखा है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को इससे उबरने में काफी समय लगेगा.

https://twitter.com/bhogleharsha/status/977584863808122882

इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान ने लिखा कि स्टीव स्मिथ, उनकी टीम और पूरे मैनेजमेंट को यह स्वीकार करना होगा कि पूरे करियर में वे खेल में बेईमानी की कोशिश के लिए जाने जाएंगे.

https://twitter.com/MichaelVaughan/status/977598867729473536

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने लिखा है, 'काश कोई मुझसे ये कहे कि ये बुरा सपना था.'

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

BBC Hindi

Story first published: Sunday, March 25, 2018, 8:40 [IST]
Other articles published on Mar 25, 2018
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X