तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Champions Trophy 2017 : बांग्ला शेरों को हल्के में लेने की गलती नहीं करेंगे अंग्रेज

चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच मेजबान इंग्लैंड और पहली बार टूर्नामेंट खेल रही बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। पढ़ें मैच से पहले दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी के बारे में।

नई दिल्ली। इंग्लैंड में आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। क्रिकेट के मिनी वर्ल्डकप के नाम से मशहूर चैंपिंयस ट्रॉफी का आगाज मेजबान इंग्लैंड और पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रही बांग्लादेश के बीच मैच से होगा। क्रिकेट के इस महाकुंभ में पहले मैच से ही फुल एंटरटेनमेंट होने की पूरी संभावना है। पहले आपको बता दें कि ट्रॉफी का पहला मैच बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच केनिंगटन के 'द ओवल' खेला जाएगा।

अब टीम की बात करते हैं, पहले बांग्लादेश

अब टीम की बात करते हैं, पहले बांग्लादेश

पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई करने वाली बांग्लादेश की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। गौर करने वाली बात है कि बांग्लादेश इस मसय आईसीसी वनडे रैंकिग में छठे नंबर पर।

मतलब वेस्टइंडीज, पाकिस्तान, श्रीलंका जैसी टीमों से आगे। इसी से अंदाजा लगा सकते हो कि क्रिकेट की अंडरडॉग टीम कही जाने वाली बांग्लादेश ने पिछले 2 सालों में कितनी तरक्की की है।

बांग्लादेश का मुकाबला इंग्लैंड से है। ज्ञात हो कि 2015 के वनडे विश्वकप में वो टीम बांग्ललादेश ही थी जिसने इंग्लैंड को इतिहास में पहली बार पहले ही राउंड में बाहर का रास्ता दिखाया था। बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 15 रनों से हराया था।

हाल ही में आयरलैंड में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में बांग्लादेश ने शानदार प्रदर्शन किया और अब वह आईसीसी रैंकिंग में तीन बड़ी टीमों(श्रीलंका, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज) को पीछे छोड़ते हुए छठे नंबर पर पहुंच गई है।

हालांकि बांग्लादेश का मनोबल थोड़ा कम हुआ होगा। दरअसल अपने दोनों ही वॉर्म-अप मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले पाकिस्तान के हाथों 2 विकेट से फिर भारत के हाथों 240 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा।

अगर भारत से मिली हार वाला वॉर्म-अप मैच को छोड़ दें तो बांग्लादेश की बल्लेबाजी शानदार रही है। बांग्लादेश की बल्लेबाजी का जिम्मा तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, इमरूल कयास, सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम, शकीब उल हसन के हाथों में है।

हालांकि गेंदबाजी भी शानदार है। मुस्तफिजुर रहीम जैसा शानदार गेंदबाज बांग्लादेश की टीम का रीढ़ है।

मेजबानी का फायदा उठाना चाहेंगी, लेकिन......

मेजबानी का फायदा उठाना चाहेंगी, लेकिन......

क्रिकेट की जनक टीम मेजबान इंग्लैंड टी20 विश्वकप के अलावा अभी तक कोई बड़ा आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं जीत पाई है। ऐसे में इंग्लैंड हर हाल में अपना पहला मैच जीतकर शानदार शुरूआत करना चाहेगी। हालांकि ज्यादातर दिग्गजों की फेवरेट टीम इस समय इंग्लैंड है।

होना भी चाहिए जिस तरह से इंग्लैंड ने पिछले कुछ समय से खुद को एक माहौल में ढाला है वो काबिले तारीफ है। इंग्लैंड मौजूदा समय में जबरदस्त फॉर्म में है। इंग्लैंड की अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम वनडे में बल्लेबाजों की नाकामी को छोड़ दिया जाए तो उसने पहले दोनों मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके श्रृंखला पहले ही अपने नाम की थी।

हालांकि इंग्लैंड किसी भी हाल में बांग्लादेश को हल्के में लेना नहीं चाहेगी। क्योंकि बांग्लादेश को हल्के में लेने का सबब वे 2015 के विश्वकप में देख चुके हैं।

परिस्थितियां- इंग्लैंड, जहां हर पल बदलता है मौसम का मिजाज!

परिस्थितियां- इंग्लैंड, जहां हर पल बदलता है मौसम का मिजाज!

इंग्लैंड की परिस्थितियां सबसे ज्यादा कारगर चीज साबित होंगी। क्रिकेट एक्सपर्ट्स के मुताबिक इंग्लैंड की परिस्थितियों में खुद को ढालना किसी भी बॉलर के लिए चुनौता से कम नहीं होगा। यहां तक कि जून में भी सुबह बादल छाए रहने से गेंदबाजों को स्विंग मिलती है जो कि इंग्लैंड में क्रिकेट की परिस्थितियों का अहम अंग बन गया है।

ज्ञात हो कि सोमवार को इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में 5 ओवर के अंदर 20 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे जो कि एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उसकी सबसे खराब शुरूआत थी। कैगिसो रबादा और वायने पर्नेल ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया था।

टीम स्क्वॉयड, समय, प्रसारक

टीम स्क्वॉयड, समय, प्रसारक

टीम इंग्लैंड: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जॉनी बैरस्टो, जेक बॉल, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड ।

टीम बांग्लादेश: मशर्रफ मोर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, इमरूल कायेस, मुशफिकर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन, महमदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मोसद्दीक हुसैन, मेहेदी हसन, सुजामुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, जस्किन अहमद, रुबेल हुसैन, शफीउल इस्लाम।

समय- मैच भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होगा।

कहां देखें- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं।

अगला मैच- शुक्रवार (2 जून) ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - 3 PM IST

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:17 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X