तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

KKR vs CSK : सुरेश रैना ने चेन्नई को दिलाई जीत, कोलकाता को 5 विकेट से हराया

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-12 के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश रैना के शानदार अर्धशतक की बदाैलत कोलकाता नाईट राइडर्स को 5 विकेट से हरा दिया। यह चेन्नई की 8 मैचों में सातवीं जीत रही। यह टीम अभी भी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज है, वहीं कोलकाता की 8 मैचों में चाैथी हार रही। कोलकाता से मिले 162 रनों के लक्ष्य को चेन्नई ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। रैना ने 42 गेंदों में नाबाद 58 रनों की पारी खेली। रविंद्र जडेजा 17 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे।शेन वाॅटसन 6 तो फाॅफ डु प्लेसिस 24 रन बनाकर आउट हुए। अंबाती रायडू 5 रन बना सके।

इससे पहले कोलकाता ने ओपनर क्रिस लिन के अर्धशतक की बदाैलत चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 162 रनों का लक्ष्य रखा। लिन ने 51 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चाैके व 6 छक्के शामिल रहे। चेन्नई के लिए इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके। मिचेल सेंटनर ने 4 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट लिया। शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिए। कोलकाता के लिए लिन के अलावा कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। नीतिश राणा ने 21 रन बनाए। सुनील नारायण ने 2 जबकि राॅबिन उथप्पा खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं दिनेश कार्तिक ने 18 तो आंद्रे रसेल ने 10 रन बनाए।

पहली जीत के चक्कर में विराट कोहली से हो गई बड़ी गलती, भरना पड़ा लाखों का जुर्मानापहली जीत के चक्कर में विराट कोहली से हो गई बड़ी गलती, भरना पड़ा लाखों का जुर्माना

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
चेन्नई- हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, एमएस धोनी (c & wk), सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, अंबाती रायडू, इमरान ताहिर, फाफ डु प्लेसिस, दीपक चाहर, स्कॉट कुगलेग्निजन

कोलकाता- दिनेश कार्तिक (c & wk), पीयूष चावला, रॉबिन उथप्पा, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, क्रिस लिन, कुलदीप यादव, नितीश राणा, प्रिसिध कृष्णा, लॉकर फर्ग्यूसन, शुभमन गिल

Story first published: Sunday, April 14, 2019, 19:50 [IST]
Other articles published on Apr 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X