तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

जबरदस्त हैं क्रिस गेल के T-20 में रिकाॅर्ड, तभी तो कहलाते हैं 'यूनिवर्स बॉस'

Chris Gayle reveals why ICC doesn't want him to use 'Universe Boss' sticker on Bat | वनइंडिया हिन्दी

नई दिल्ली। क्रिस गेल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के दौरान टी20 क्रिकेट में एक और रिकॉर्ड बनाया। वेस्टइंडीज पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 में 142 रनों का पीछा कर रहा था, और गेल ने 38 गेंदों पर 67 रनों की मैच विजयी पारी खेली। अपनी पारी के दौरान वह टी20 क्रिकेट में 14000 रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने। उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। गेल के टी20 क्रिकेट में जबरदस्त रिकाॅर्ड हैं, जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान काम नहीं है। यही कारण है कि उन्हें 'यूनिवर्स बॉस' कहा जाता है और वो खुद को टी20 का निर्माता मानते हैं। आइए एक नजर डालते हैं क्रिस गेल के कुछ महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर-

रजीम राजा ने निकाली भड़ास, कहा- पाकिस्तान का सफाया बी-ग्रेड टीम ने कियारजीम राजा ने निकाली भड़ास, कहा- पाकिस्तान का सफाया बी-ग्रेड टीम ने किया

ऐसे पहुंचे 14000 आंकड़े तक

ऐसे पहुंचे 14000 आंकड़े तक

1000 रन, 35 पारियां, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 29 मार्च 2010

2000 रन, 64 पारियां, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 मई 2011

3000 रन, 87 पारियां, राजशाही रॉयल्स के खिलाफ 10 फरवरी 2012

4000 रन, 107 पारियां, न्यूजीलैंड के खिलाफ 30 जून 2012

5000 रन, 132 पारियां, दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 16 अप्रैल 2013

6000 रन, 162 पारियां, किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 28 अप्रैल 2014

7000 रन, 192 पारियां, कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 11 अप्रैल 2015

8000 रन, 213 पारियां, सेंट लूसिया ज़ौक्स के खिलाफ 7 जुलाई 2015

9000 रन, 249 पारियां, सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 मई 2016

10000 रन, 285 पारियां, गुजरात लायंस के खिलाफ 18 अप्रैल 2017

11000 रन, 314 पारियां, ढाका डायनामाइट्स के खिलाफ 12 दिसंबर 2017 12

12000 रन, 345 पारियां, काबुल ज्वानन के खिलाफ 21 अक्तूबर 2018

13000 रन, 381 पारियां, बारबाडोस ट्राइडेंट्स के खिलाफ 15 सितंबर 2019

14000 रन, 423 पारियां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 जुलाई 2021

14 हजारी बनने वाले इकलाैते बल्लेबाज हैं गेल

14 हजारी बनने वाले इकलाैते बल्लेबाज हैं गेल

क्रिस गेल 14000 टी20 रन पूरे करने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं। वास्तव में, कोई अन्य खिलाड़ी 11000 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया है। इस सूची में दूसरे खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड हैं, जिन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में 10836 रन बनाए हैं।

रन, औसत, स्ट्राइक रेट, शतक, अर्धशतक

क्रिस गेल- 423 पारियां, 14038 रन, 37.63 औसत, 22 शतक, 87 अर्धशतक

कीरोन पोलार्ड- 484 पारियां, 10836 रन 31.68 औसत, 1 शतक, 54 अर्धशतक

शोएब मलिक- 397 पारियां, 10741 रन 37.03 औसत, 66 अर्धशतक

डेविड वार्नर- 303 पारियां,10017 रन, 37.8 औसत, 8 शतक, 82 अर्धशतक

विराट कोहली- 295 पारियां, 9922 रन, 41.86 औसत, 5 शतक, 72 अर्धशतक

ब्रेंडन मैकुलम- 364 पारियां, 9922 रन, 29.97 औसत, 7 शतक, 55 अर्धशतक

गेल ने जीत के लिए अपने 8620 टी20 रन बनाए

गेल ने जीत के लिए अपने 8620 टी20 रन बनाए

क्रिस गेल अब तक 4000 से 14000 तक सबसे कम पारियों में रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सबसे तेज 1000, 2000 और 3000 रन बनाने का रिकॉर्ड शॉन मार्श के नाम है। गेल ने टी20 क्रिकेट में कुल 14038 रन बनाए हैं, उनमें से सिर्फ 1796 यानी 12.79 फीसदी रन इंटरनेशनल क्रिकेट में आए हैं। उनके टी20 रन का बड़ा हिस्सा फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते हुए आया है। क्रिस गेल के कुल रनों में सबसे ज्यादा रन (3420) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए आए हैं। जमैका तलवाह के लिए खेलते हुए 1695, पंजाब किंग्स के लिए 1324 रन बनाए हैं, जबकि अन्य टीमों के लिए 5803 रन बनाए हैं।

गेल ने जीत के लिए अपने 8620 टी20 रन बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। इसके अलावा हारे हुए मैचों में 5104 रन बनाए हैं जबकि बाकी या तो टाई या धुले हुए मैचों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में अर्धशतक लगाकर गेल 41 साल और 294 दिनों की उम्र में सभी पूर्ण सदस्य देशों में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए।

Story first published: Wednesday, July 14, 2021, 14:51 [IST]
Other articles published on Jul 14, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X