तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चुनी साल की बेस्ट टेस्ट 11, कोहली को किया बाहर, रोहित को दी ओपनिंग

नई दिल्लीः साल 2021 के समापन के मौके पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को 2021 की बेस्ट टेस्ट इलेवन का नाम दिया है। इस टीम में भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने 2019 से अब तक टेस्ट क्रिकेट में ओपनर के तौर पर बहुत अच्छा काम करके दिखाया है और इस साल उन्होंने ओवरसीज टेस्ट शतक भी लगाया है। दूसरी ओर करुणारत्ने भी 2021 में क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में शानदार फॉर्म का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने नवंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रीलंका को 2-0 से सीरीज जिताने में मार्गदर्शन किया था। करुणारत्ने ने 2021 में खेले गए सात टेस्ट मैचों में 69.38 की औसत से 902 रन बनाए हैं जिसमें उनका टॉप स्कोर 244 रन है।

BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, अब होम आइसोलेशन में रहेंगेBCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुए, अब होम आइसोलेशन में रहेंगे

रोहित-करुनारत्ने के बाद लाबुशेन और रूट-

रोहित-करुनारत्ने के बाद लाबुशेन और रूट-

इस टीम में नंबर 3 पर ऑस्ट्रेलिया के नए सितारे - मार्नस लाबुशेन को जगह मिली है जिन्होंने अगस्त 2019 से अब तक अपना जादू टेस्ट क्रिकेट में बिखेर रखा है। लाबुशेन की शुरुआत भले ही स्टीव स्मिथ के कनकसन रिप्लेसमेंट के तौर पर हुई थी लेकिन आज वे अपने आप में खुद एक मेन बल्लेबाज है। नंबर चार पर इंग्लैंड के कप्तान जो रूट है जिन्होंने साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया हुआ है। वह इस समय चल रही एशेज सीरीज में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाज हैं जबकि इंग्लिश टीम इस समय 0-3 से पिछड़ रही है।

ऋषभ पंत विकेटकीपर-

ऋषभ पंत विकेटकीपर-

इसके बाद बारी आती है पाकिस्तान के फवाद अलम की जिनको टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए 11 साल लंबा इंतजार करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया है। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की इस लिस्ट में 4 भारतीयों को जगह दी गई है जिसमें ऋषभ पंत भी शामिल है और उन्होंने पिछले 12 महीनों में टेस्ट क्रिकेट में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने साल की शुरुआत में गाबा में जो पारी खेली थी उसने भारत को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन करने में मदद की और यह टेस्ट क्रिकेट मैं खेली गई उनकी अब तक की बेस्ट पारी भी है।

रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल स्पिनर-

रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल स्पिनर-

इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को स्पेशलिस्ट स्पिनर के तौर पर जगह मिली है। रविचंद्रन अश्विन बहुत ही कमाल की फॉर्म में रही हैं उन्होंने इस साल खेले नौ टेस्ट मैचों में 54 विकेट लिए और इसी साल उन्होंने हरभजन सिंह के टोटल टेस्ट विकेट को भी क्रॉस किया। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई के चेपक स्टेडियम में ब्रिटिश के खिलाफ भी टेस्ट शतक लगाया था। दूसरी ओर अक्षर पटेल है जिन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ भारत की घरेलू टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया था और वह अभी तक 5 बार 5 विकेट चटका चुके हैं और टेस्ट करियर में उनकी झोली में 36 विकेट है।

तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान के हाथ लगी बाजी-

तेज गेंदबाजी में पाकिस्तान के हाथ लगी बाजी-

न्यूजीलैंड की नई तेज गेंदबाजी सनसनी काइल जेमिसन इस लिस्ट में तेज गेंदबाज हैं। वे न्यूजीलैंड के लंबे कद के ऐसे तेज गेंदबाज हैं जिन्होंने बहुत कम समय में टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में भी भारत को परेशान करने वाली गेंदबाजी की थी। न्यूजीलैंड ने टेस्ट क्रिकेट में जो सफलता का आनंद लिया है उसके पीछे जेमिसन की सफलता का भी काफी बड़ा हाथ है। जैमिसन के अलावा पाकिस्तान के हसन अली और शाहिद अफरीदी बाकी स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाज है। शाहिद अफरीदी को मौजूदा समय में बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में सबसे शानदार युवा तेज गेंदबाज बताया जाता है। जबकि हसन अली एक अनुभवी तेज गेंदबाज है।

रोहित शर्मा, दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, जो रूट, फवाद आलम, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवि अश्विन, काइल जैमीसन, अक्षर पटेल, हसन अली, शाहीन शाह अफरीदी

Story first published: Friday, December 31, 2021, 17:41 [IST]
Other articles published on Dec 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X