तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

दिनेश कार्तिक ने किया खुलासा, बताया- कौन से 3 भारतीय खिलाड़ी बनना चाहते हैं The Hundred का हिस्सा

नई दिल्ली। दुनिया की सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल में हर देश के खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आते हैं, हालांकि विदेशी क्रिकेट लीग में भारतीय खिलाड़ी भाग नहीं लेते हैं। हालांकि स्काई स्पोर्टस के कॉमेंट्री पैनल से जुड़े दिनेश कार्तिक इस समय इंग्लैंड में हैं, जिन्होंने हाल ही में ऐसा बयान दिया है जिसके चलते एक बार फिर से यह सवाल खड़ा हो गया है कि विदेशी लीग में भारतीय खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलना चाहिये या नहीं। इंग्लैंड में इस साल 23 जुलाई से शुरू होने वाले नये टूर्नामेंट द हंड्रेड को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि बीसीसीआई के मौजूदा नियमों के चलते उनका भाग लेना मुश्किल है, हालांकि अगर उन्हें मौका मिलता तो वो जरूर खेलते नजर आते।

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई के नियमों के अनुसार सभी पुरुष खिलाड़ियों को किसी भी विदेशी लीग में तब तक खेलने की आजादी नहीं है जब तक कि वह भारतीय क्रिकेट और लीग से संन्यास का ऐलान नहीं कर देते हैं। वहीं पर महिला क्रिकेट के लिये बीसीसीआई का यह नियम लागू नहीं है। बीसीसीआई ने पहले भी कई महिला क्रिकेटर्स को बिग बैश लीग और विमेन सुपर लीग का हिस्सा बनने के लिये एनओसी जारी किया है और अब महिलाओं की द हंड्रेड का हिस्सा बनने के लिये 5 भारतीय खिलाड़ियों को नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट दिया है।

और पढ़ें: जापान पहुंचे साथियान गणसेकरन ने बताया कैसा है ओलंपिक का अनुभव, इंतजाम को लेकर दिया बड़ा बयान

द हंड्रेड के महिला संस्करण में भारत की ओर से शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिगेज, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा हिस्सा लेती नजर आयेंगी। द हंड्रेड में अपने खेलने की इच्छा का जिक्र करते हुए दिनेश कार्तिक ने सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा का भी नाम लिया और कहा कि उनके अलावा यह दो खिलाड़ी भी विदेशी लीग में खेलने की इच्छा रखते हैं। कार्तिक ने फिलहाल बीसीसीआई के नियमों को मान लिया है लेकिन उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग का हिस्सा बनने की अनुमति दे देगा।

द गार्जियन के साथ बात करते हुए कार्तिक ने कहा,'अगर मौका मिलता है तो क्यों नहीं, हालांकि अभी के नियमों के अनुसार हम इन लीग में हिस्सा नहीं ले सकते हैं, लेकिन कौन जाने कब नियम बदल जायें, तो क्यों नहीं। मैं कुछ और क्रिकेटर्स को भी जानता हूं जैसे कि रैना, उथप्पा, जिन्होंने पहले भी कहा कि वो बाहर जाकर अन्य विदेशी लीग में खेलना चाहते हैं, हालांकि मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई सुनवाई हुई है।'

और पढ़ें: वापसी की राह देख रहे श्रेयस अय्यर को लगा झटका, लैंकीशयर की टीम ने रॉयल लंदन कप से किया बाहर

गौरतलब है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जो हाल ही में आईपीएल में शिरकत करते हुए नजर आये थे जानते हैं कि जब तक वो भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह से संन्यास नहीं ले लेते द हंड्रेड का हिस्सा नहीं बन सकते हैं। इससे पहले प्रवीण तांबे के अबुधाबी टी10 लीग में भाग लेने की वजह से आईपीएल में बैन का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें कि द हंड्रेड के शुरुआती ड्रॉफ्ट में हरभजन सिंह का भी नाम शुमार था लेकिन बीसीसीआई नियमों के चलते उन्हें अगर आईपीएल में खेलना जारी रखना था तो नाम वापस लेना जरूरी होगा। कार्तिक ने आगे कहा कि अभी नियम जिस बात की इजाजत नहीं देते मैं उसे नहीं कर सकता। हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं, हम बीसीसीआई को प्रेजेंट करते हैं, ऐसे में जो भी नियम हों हमें उसका पालन करना चाहिये।

Story first published: Monday, July 19, 2021, 22:19 [IST]
Other articles published on Jul 19, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X