तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC T20 World Cup में भारत के लिये खेलते नजर आयेंगे एमएस धोनी: ड्वेन ब्रावो

नई दिल्ली। इंग्लैंड में खेले गये 2019 विश्व कप के बाद से लगातार टीम से दूर चल रहे पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य को लेकर आये दिन नई अटकलें लगाई जाती हैं कि वह कब रिटायरमेंट ले रहे हैं या फिर आने वाले टी20 विश्व कप में एक बार फिर से नीली जर्सी में मैदान पर दिखाई दे सकते हैं। इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स में एमएस धोनी के साथी और कैरिबियाई टीम के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने भरोसा जताया है कि 2020 में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर होने वाले टी20 विश्व कप में महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिये खेलते नजर आयेंगे।

और पढ़ें: IPL 2020: 5 बार जब नीलामी में टीमों ने खिलाड़ी पर बरसाया पैसा, लेकिन बाद में हुए निराश

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिये अपने रिटायरमेंट से वापसी करने वाले ड्वेन ब्रावो का मानना है कि इसमें कोई शक नहीं है कि अगले साल टी20 विश्व कप में एमएस धोनी भारतीय टीम का हिस्सा होंगे।

धोनी के रिटायरमेंट पर जानें क्या बोले डीजे ब्रावो

धोनी के रिटायरमेंट पर जानें क्या बोले डीजे ब्रावो

एमएस धोनी को लेकर ब्रावो का मानना है कि वह कभी भी रिटायर नहीं हो सकते। उन्होंने कहा कि धोनी ने कभी भी खुद को बाहरी चीजों से प्रभावित नहीं होने दिया और हमेशा अपनी टीम में साथियों की प्रतिभा पर भरोसा जताया।

ब्रावो ने कहा, ' धोनी ने कभी भी क्रिकेट से परे चीजों को खुद पर हावी नहीं होने दिया। उन्होंने हमेशा अपने साथी खिलाड़ियों पर भरोसा जताया और हमें भी अपनी काबिलियत पर भरोसा जताना सिखाया। उन्होंने हमेशा हमें घबराने से बचाया। वह अब तक रिटायर नहीं हुए हैं, इसलिये मुझे लगता है कि वह टी20 विश्व कप में भारत के लिये जरूर खेलते नजर आयेंगे।'

धोनी की गैरमौजूदगी में पंत पर बड़ी जिम्मेदारी

धोनी की गैरमौजूदगी में पंत पर बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि इंग्लैंड में हुए विश्व कप के बाद से एमएस धोनी लगातार क्रिकेट से ब्रेक पर चल रहे हैं। वह वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बने और लगातार घरेलू दौरे पर आई टीमों (दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज) के खिलाफ मैचों में भी चयन के लिये उपलब्ध रहने से इंकार कर दिया। इस बीच भारत के युवा बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत को चयनकर्ताओं ने लगातार मौका दिया लेकिन खराब प्रदर्शन के चलते उन पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। वह ग्लव्स और बल्लेबाजी दोनों क्षेत्रों में फॉर्म से जूझ रहे हैं।

रिटायरमेंट से वापस लौट आये हैं ब्रावो

रिटायरमेंट से वापस लौट आये हैं ब्रावो

इस बीच वेस्टइंडीज क्रिकेट के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने विंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ चल रहे मतभेदों को खत्म करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का ऐलान किया है। रिटायरमेंट पर वापसी को लेकर ब्रावो ने कहा कि उन्होंने ऐसा इसलिये किया है क्योंकि बोर्ड में सत्ता परिवर्तन हो गया है और सकरात्मक बदलाव नजर आ रहे हैं। रिकी स्केरिट अब विंडीज क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष बन गये हैं।

ब्रावो ने की पोलार्ड की तारीफ

ब्रावो ने की पोलार्ड की तारीफ

ब्रावो ने इस दौरान वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड की भी तारीफ की और कहा कि पोलार्ड अच्छे से जानते हैं कि अपने खिलाड़ियों को कैसे प्रोत्साहित किया जाता है। पोलार्ड ने सिमंस के साथ मिलकर युवा खिलाड़ियों को खुलकर खेलना सिखाया है। इस आजादी के चलते उनमें निडर होकर खेलने की क्षमता आई है। आज हमारे पास अच्छे गेंदबाज हैं, हमें जरूरत है तो अनुभव की जो टीम में युवाओं का मार्गदर्शन कर सकें।

आपको बता दें कि ड्वेन ब्रावो ने विंडीज के लिए 40 टेस्ट, 164 वनडे और 66 टी20 मैचों में शिरकत की है। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिये खेलते हुए नजर आते हैं। वह दुनिया भर की फ्रैंचाइजी क्रिकेट पीएसएल, बिग बैश लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग, कनाडा लीग और अबुधाबी टी10 लीग में भी खेलते हुए नजर आते हैं।

Story first published: Saturday, December 14, 2019, 13:33 [IST]
Other articles published on Dec 14, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X