तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ENG vs IND: बर्मिंघम के मैदान पर बेहद खराब है भारत का रिकॉर्ड, अबतक नहीं चखा है जीत का स्वाद

नई दिल्ली। एक अगस्त को भारत इंग्लैंड के खिलाफ उस मैदान पर उतरेगा जहां उसके लिए अतीत कड़वा रहा है। जिस मैदान की हम बात कर रहे हैं,उस मैदान पर भारत एक अदद जीत के लिए तरसता आया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं बर्मिंघम के मैदान की। एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले पहले टेस्ट मैच में भारत को अपने अतीत पर जीत की चादर चढ़ानी होगी। विराट कोहली को बर्मिंघम का दाग धुलना होगा।
इस मैदान पर मेजबान टीम ने हमेशा भारतीय को करारी शिकस्त दी है।कम ही मौके ऐसे आए है जब इंग्लैंड को जीत के लिए संघर्ष करना पड़े। इंग्लैंड के लिए ये मैदान कितना सुखद और भाग्यशाली रहा है इसका अंदाजा आप आकड़ों को देखकर लगा सकते हैं।

इस मैदान पर 6 बार आमने-सामने भारत और इंग्लैंड:
एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का 6 बार सामना हुआ है। इस मुकाबले में भारत को एक मैच में ड्रा से संतोष करना पड़ा है बाकि सभी 5 मुकाबले इंग्लैंड के नाम रहे हैं। इतना ही नहीं इंग्लैंड को रन के मामले में सबसे बड़ी जीत भी भारत के खिलाफ इसी मैदान पर मिली है। धोनी की कप्तानी में इंग्लैंड ने भारत को पारी और 242 रनों से हराया था।
इंग्लैंड बनाम भारत:
अतक इस मैदान पर कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 5 मैच में भारत को हाथ का सामना करना पड़ा वहीं एक मैच ड्रा रहा।
13 जुलाई ,1967 को खेले गए मैच में भारत को 132 रन से हार का सामना करना पड़ा।
04 जुलाई, 1974 में एक बार फिर से भारत को पारी व 78 रनोंं से हार झेलनी पड़ी।
समय जरूर बदला लेकिन भारतके लिए इस मैदान का बर्ताव वही रहा,12 जुलाई 1979 में पारी व 83 रन से हरा दिया।
03जुलाई , 1986 को शुरू हुए टेस्ट मैच में भारत ने इस मैदान पर इंग्लैंड को रोके रखा।
06 जून,1996 को शुरू हुए टेस्ट मैच में भारत को फिर हार मिली।इंग्लैंड ने यह मैचआठ विकेट से जीत गया।
वर्ष 2011 में 10 अगस्त को खेले गए टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की।इंग्लैंड ने यह मैच पारी व242 रनों से अपने नाम किया।

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ ही नहीं इस मैदान पर अपने सभी विरोधी खिलाड़ियों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।
2005 के बाद से इंग्लैंड ने इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 7 मुकाबले में उसे जीत एक में हार और दो मुकाबले में ड्रा से संतोष करना पड़ा है।

कुक का पसंदीदा मैदान:
कुक के लिए यह मैदान व उनके लिए वरदान साबित हुआ है।इस मैदान पर उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है।इस मैदान पर कुक अच्छा खेलते हैं और जब सामने भारत हो तो और अच्छा खेलने लगते हैं।2011 में उन्होंने भारत के खिलफ 294 रन बनाए थे।और यही उनका निजी सर्वाधिक स्कोर भी है।

एजबेस्टन पर टॉप-5 बल्लेबाज:
एलिस्टेयर कुक ने 09 मैच खेलते हुए 65.84 के औसत से 856 रन बना हैं।उनके बाद नंबर आता है डेविड गोवर ने भी 09 मैच खेले हैं और 767 रन बनाए हैं उनका औसत 59 का रहा है।
कोलिन काउड्रे ने 09 मैच खेलते हुए 737 रन बनाए हैं उनका औसत 56.69का रहा है।
मार्कस ट्रेस्कोथिक का नाम चौथे नबंर पर आता है ।उन्होंने 06 मैच में 67 के औसत से 670 रन बनाए है।
इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर नाम है मिकी आर्थर का जिन्होंने 09 खेलते हुए 664 रन बनाए है ।उनका औसत 41.5 का रहा है।

आखिरी 5 टेस्ट मैच में एजबेस्टन पर तेज गेंदबाज:
आखिरी 5 टेस्ट मैच में एजबेस्टन पर तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन की बात करें तो मेजबान गेंदबाजों को मेहमान खिलड़ियों को ज्यादा सफलता मिली है। 5 मैचों में कुल 110 विकेट गिरे जिसमें से 77 विकेट मेजबान गेंदबाजों को मिला है वहीं 33 विकेट मेहमान पेसर्स को मिला है। मेजबान गेंदबाज का औसत 21.06 का रहा है वहीं मेहमान खिलाड़ियों का 51.3 का औसत रहा है।

ये भी पढ़ें: INDvsNZ: अगले साल जनवरी में दोनो टीमों के बीच होगी रोमांचक जंग, शेड्यूल हुआ जारीये भी पढ़ें: INDvsNZ: अगले साल जनवरी में दोनो टीमों के बीच होगी रोमांचक जंग, शेड्यूल हुआ जारी

आखिरी 5 टेस्ट मैच में एजबेस्टन पर स्पिन गेंदबाज:

आखिरी 5 टेस्ट मैच में एजबेस्टन पर फिरकी गेंदबाजों की बात करें तो कुल पांच मैचों में 23 विकेट गिरे हैं। जिसमें से मेजबान गेंदबाज को 8 विकेट मिले हैं वहीं मेहमान गेंदबाजों को 15 विकेट हासिल हुए हैं। मेहमान गेंदबाजों का औसत 54.6 का रहा है। वहीं, मेजबान गेंदबाजों का औसत 60 का है।

Story first published: Tuesday, July 31, 2018, 15:57 [IST]
Other articles published on Jul 31, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X