तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

इंग्लिश T20 ब्लास्ट में कीवी गेंदबाजों ने मचाया कोहराम, एक दिन में झटके दो हैट्रिक

T20 Blast: Adam Milne to Lockie Ferguson, 3 bowlers claimed hat-tricks in One day | Oneindia Sports

नई दिल्ली। भारत के खिलाफ साउथैम्पटन में आईसीसी की ओर से आयोजित पहली विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप जीतने के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी इंग्लैंड में खेली जाने वाली घरेलू लीग टी20 ब्लास्ट का हिस्सा बने हैं। अपनी-अपनी काउंटी टीमों के साथ यह खिलाड़ी खेल के इस प्रारूप में भी तहलका मचा रहे हैं। शुक्रवार को टी20 ब्लास्ट में खेले गये 2 अलग-अलग मैचों में दो कीवी गेंदबाजों ने हैट्रिक लेकर कोहराम मचा दिया और अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। यह दोनों ही गेंदबाज इंडियन प्रीमियर लीग का हिस्सा हैं और टी20 ब्लास्ट में अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर यह फ्रैंचाइजियां भी काफी खुश होंगी।

न्यूजीलैंड के दिग्गज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन इस लीग में यॉर्कशयर की ओर से खेल रहे हैं जबकि युवा गेंदबाज एडम मिल्ने केंट की टीम का हिस्सा हैं। शुक्रवार को यॉर्कशॉयर की ओर से पहले फर्ग्यूसन ने लगातार 3 गेंदों में 3 विकेट हासिल किये तो वहीं पर एडम मिल्ने ने केंट की ओर से खेलते हुए हैट्रिक चटकाई।

और पढ़ें: एशेज टेस्ट सीरीज पर स्टीव स्मिथ के बयान से मची खलबली, नहीं खेलेंगे ICC T20 World Cup 2021

लॉकी फर्ग्यूसन ने लंकाशायर के खिलाफ हुए इस मैच में पारी की आखिरी 3 गेंदों में 3 विकेट लेकर अपनी टीम को 9 रनों से जीत दिलाई। फर्ग्यूसन ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 24 रन देकर 4 विकेट हासिल किये जिसमें लंकाशायर के ल्यूक वेल्स, ल्यूक वुड और टॉम हार्टले उनकी हैट्रिक विकेट बने। वहीं पर एडम मिल्ने ने भी सर्रे की टीम के खिलाफ 4 विकेट झटकने का काम किया और पारी की आखिरी 3 गेंदों पर 3 विकेट हासिल कर अपनी टीम को 11 रनों से जीत दिलाई।

हालांकि वो फर्ग्यूसन की तुलना में थोड़े महंगे साबित हुए। मिल्ने ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 38 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। एडम मिल्ने ने अपने हमवतन काइल जैमिसन, ऑली पोप और लॉरी इवान्स को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी की। गौरतलब है कि केन्ट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 191 रन बनाये जिसके जवाब में सर्रे की टीम 180 रन ही बना सकी। वहीं पर यॉर्कशॉयर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 180 रन बनाये और जवाब में लंशायर की टीम 171 रन ही बना सकी।

और पढ़ें: IND vs ENG: ईसीबी ने हटाया ऑली रॉबिन्सन का बैन, भारत के खिलाफ बनेंगे टेस्ट सीरीज का हिस्सा

आपको बता दें कि आईपीएल में जहां लॉकी फर्ग्यूसन दो बार की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं तो वहीं पर एडम मिल्ने ने इस सीजन मुंबई इंडियंस के साथ अपना डेब्यू किया है। जहां आईपीएल 2021 के सीजन में खेले गये अब तक के मैच में फर्ग्यूसन को मौका नहीं मिल सका है तो वहीं पर एडम मिल्ने का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। हालांकि बचे हुए 31 मैचों में इन खिलाड़ियों की वापसी होना तय है जिसे देखते हुए उनका मौजूदा प्रदर्शन दोनों टीमों की किस्मत बदलने के काम आ सकता है।

Story first published: Saturday, July 3, 2021, 16:38 [IST]
Other articles published on Jul 3, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X