नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर सादगी से खेलने वाले और अपनी जिम्मेदारी निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं। क्रिकेट की पिच पर शानदार पारियां खेलने के बाद गंभीर अब जनसरोकारी मुद्दों की पिच पर बैटिंग करते नजर आ रहे हैं। वह अपने ट्वीट से दिल्ली में पदस्थ तमाम राजनेताओं की जमकर क्लास लगा रहे हैं। गंभीर ने भले ही कहा हो कि वह राजनीति में नहीं आएंगे लेकिन उनकी बातें और विचार क्रांतिकारी हैं और बदलाव के आसार लेकर आ रही है।
दिल्ली में जर्जर व्यवस्था को लेकर गौतम गंभीर ने संजीदगी दिखाते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट करते हुए उन्होंने एक कवित लिखी है जिसमें उन्होंने सभी राजनेतओं को निशाने पर लिया है।
गंभीर ने ट्वीट करते हुए एक कविता पोस्ट की है जिसमें लिखा है...
मैं दिल्ली हूँ।
ललचाई आँखों से सहमी मैं दिल्ली हूँ।
फूटपाथो पर ठंड में सिकुड़ती मैं दिल्ली हूँ।अस्पतालों में रेंगती मैं दिल्ली हूँ।
System से झगड़ती मैं दिल्ली हूँ।
कड़वी हवा में साँसे गिनती मैं दिल्ली हूँ। Muffler, गेरुएय और खादी के बीच अपने नंगेपन को छुपाती मैं दिल्ली हूँ।
मैं दिल्ली हूँ।
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 19, 2019
ललचाई आँखों से सहमी मैं दिल्ली हूँ।
फूटपाथो पर ठंड में सिकुड़ती मैं दिल्ली हूँ।अस्पतालों में रेंगती मैं दिल्ली हूँ।
System से झगड़ती मैं दिल्ली हूँ।
कड़वी हवा में साँसे गिनती मैं दिल्ली हूँ। Muffler, गेरुएय और खादी के बीच अपने नंगेपन को छुपाती मैं दिल्ली हूँ।
बता दें कि गंभीर के संन्यास लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी तारीफ में पत्र लिखा था। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि गौतम गंभीर राजनीति में जा सकते हैं। लेकिन इसके बाद 3 जनवीर को गौतम गंभीर ने खुद ही ट्वीट कर इस बात का खंडन किया कि वह राजनीति में नहीं जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Pics: अनुष्का शर्मा संग क्वालिटी टाइम बिताते नजर आए विराट कोहली, तस्वीरें हो रही वायरल
गौरतलब है कि टीम इंडिया से लंबे वक्त तक बाहर रहने के बाद चल गौतम गंभीर ने 3 दिसंबर को संन्यास की घोषणा कर दी थी। गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 4154 रन, 147 वनडे 5238 रन और 37 टी20 मैच में 932 रन बनाए हैं।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट