तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

GambhirRetirement: उदारता और आक्रामकता के मिश्रण गौतम गंभीर की 5 यादगार पारियां

नई दिल्ली। समय के अनुकूल उदारता और आक्रामकता क्रिकेट में गौतम गंभीर से सीखने लायक रही है। मंगलवार को जब गौतम गंभीर ने क्रिकेट को अलविदा कहा तो ऐसा लगा मानों आसामना में एक वृद्ध तारा जिसकी चमक फीकी पड़ रही हो उसने टूटकर कहीं और जाने का मन बना लिया है। टीम इंडिया के लिए 15 साल क्रिकेट खेलने वाले गौतम गंभीर को कितने लोगों ने अपना बचपन बिताया और कितने लोग बड़े हुए। नपे तुले कदम जब पवेलियन की ओर से मैदान की ओर बढ़ते तो उनके पीछे लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीद चलती।

गौतम गंभीर विकेट पर सेट होने में समय लेते लेकिन उसके बाद उनको रोक पाना मुश्किल होता।बे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे गौतम गंभीर ने भारी मन से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल को भी अलविदा कह दिया है।

गौतम गंभीर ने भारी भावुक मन ने फेसबुक पोस्ट के जरिए संन्यास की घोषणा कर दी। 37 साल के गौतम ने कहा कि ये जीवन का सबसे मुश्किल फैसला था। उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत दिनों से लग रहा था कि इसका समय आ गया है। गौतम ने अपने क्रिकेटर करियर में मदद करने वालों को धन्यवाद दिया है।
गौतम गंभीर की कुछ ऐसी पारियां रही जिन्होंने गौतम गंभीर को क्रिकेट के पटल पर सबसे आगे ला खड़ा किया। हम आज आपको बता रहे हैं गौतम गंभीर की पांच बड़ी और यादगार पारियां।

भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 विश्वकप फाइनल 2007 जोहान्सबर्ग

भारत बनाम पाकिस्तान, टी-20 विश्वकप फाइनल 2007 जोहान्सबर्ग

गौतम गंभीर की बेहतरीन पारियों में से एक पारी साल 2007 में खेली गई उनकी पारी है। दक्षिण अफ्रीका में हुए पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में अहम भूमिका गौतम गंभीर ने निभाई थी। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 3 अर्धशतक लगाए। पाकिस्तान के खिलाफ उनकी 75 रन की पारी शानदार रही थी। गंभीर की इस तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के सामने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 157 रन बनाए थे। गंभीर ने 54 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 75 रन बनाए थे।

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2011, मुंबई

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2011, मुंबई

गौतम गंभीर ने साल 2011 के वर्ल्ड कप फाइनल में श्रीलंका के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेली थी। साल 2011 के वनडे विश्व कप फाइनल में गौतम गंभीर की पारी ने ही भारत को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला और जीत की नींव तैयार की। फाइनल मैच में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 275 रन चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। वीरेंद्र सहवाग (0) और सचिन तेंदुलकर (18) जल्दी आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इनके आउट होने के बाद गौतम गंभीर ने एक छोर संभालते हुए 97 रन बनाए और टीम को जीत की राह पर ले गए।

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2009 (दिसंबर), ईडन गार्डन

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2009 (दिसंबर), ईडन गार्डन

गंभीर की यादगार पारियों में से एक और यादगार पारी भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पांच मैचों की वन-डे सीरीज की है। इस सीरीज के चौथे मुकाबले में गंभीर ने 150 रन की बेहतरीन नाबाद पारी खेली थी और टीम इंडिया ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। उन्होंने 137 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 150 रन बनाए थे।इस मैच में विराट कोहली ने 107 रन बनाए, मैच के बाद अवार्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ। इसमें रवि शास्त्री ने गौतम गंभीर को मैन ऑफ द मैच देने की घोषणा की। मगर गंभीर ने मंच पर आकर कहा कि कोहली इस पुरस्कार के सही हकदार हैं। इसके बाद मंच पर कोहली को बुलाया गया और अवार्ड दिया गया था।

भारत बनाम न्यूजीलैंड, साल 2010, जयपुर

भारत बनाम न्यूजीलैंड, साल 2010, जयपुर

साल 2010 में गंभीर के बल्ले से निकली एक और पारी ने इस बात का एहसास कराया की भारत के क्रिकेट आने वाले कुछ समय के लिए सुरक्षित है। साल 2010 में तीन मौचों की वन-डे सीरीज के दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने नाबाद 138 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया था।

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2009 (फरवरी) कोलंबो

भारत बनाम श्रीलंका, साल 2009 (फरवरी) कोलंबो

भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए पांच मैचों की वन-डे सीरीज के चौथे वन-डे में गंभीर ने धुआंधार पारी खेली। उन्होंने 147 गेंदों में 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 150 रन बनाए थे। गंभीर की इस पारी को भी काफी याद किया जाता है।

गंभीर का करियर:

गंभीर का करियर:

गंभीर ने 58 टेस्ट मैचों में 41.95 की औसत से 4154 रन बनाये जिसमें नौ शतकीय पारी शामिल हैं। उन्होंने 147 वनडे मैचों में 39.68 की औसत और 11 शतकीय पारियों की मदद से 5238 रन बनाए। गंभीर ने टी20 इंटरनेशनल मैच के 37 मैच में सात अर्धशतक की मदद से 932 रन बनाए जिसमें उनका औसत 27.41 का था। गंभीर ने दिल्ली के अपने साथी वीरेंद्र सहवाग के साथ सफल सलामी जोड़ी बनाई। इन दोनों ने सलामी जोड़ी के रूप में टेस्ट मैचों में 4412 रन जोड़े जो कि भारतीय रिकॉर्ड है। राजनीतिक मसलों पर अपनी बेबाक टिप्पणियां करने वाले गंभीर ने 197 फर्स्ट क्लास मैचों में 15041 रन बनाए। उन्होंने लिस्ट ए में 10,077 रन बनाए।

Story first published: Wednesday, December 5, 2018, 11:35 [IST]
Other articles published on Dec 5, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X