तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL शुरू होने से पहले कोहली के लिए खुशखबरी, 20 साल के बल्‍लेबाज ने जड़े 152 रन

नई दिल्ली। आईपीएल सीजन-14 की तैयारियां जोरों से हैं। हाल ही में खिलाड़ियों की चेन्नई में नीलामी हुई थी, जहां कई युवा खिलाड़ी टीमों के साथ जुड़ते दिखे। युवाओं के पास घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्राॅफी में दमदार खेल दिखाकर आईपीएल में भी सुर्खियां बटोरने का माैका है। आईपीएल के अप्रैल में शुरू होने की संभावना है। ऐसे में विजय हजारे ट्राॅफी में खेल रहे क्रिकेटरों के प्रदर्शन पर भी सबकी नजर है। वहीं आईपीएल के शुरू होने से पहले राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली के लिए खुशखबरी सामने आई है।

दरअसल, उनके 20 वर्षीय युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने राउंड थ्री के एलिट ग्रुप सी में कर्नाटक की ओर से खेलते हुए ओडिशा के खिलाफ तूफानी शतकीय पारी खेली है। उन्होंने ओडिशा के खिलाफ 152 रन जड़े, जो 140 गेंदों में आई। उनकी इस पारी में 14 चौके और 5 छक्‍के लगाए। शतक के बाद अगले 50 रन देवदत्त ने तेजी से खेलते हुए मात्र 19 गेंदें में ही बना डाले। उनके अलावा कप्‍तान रविकुमार समर्थ ने 83 गेंदों पर 60 रनों की पारी खेली। वहीं के. सिद्धार्थ ने 32 गेंद पर 41 रन जड़े तो अभिमन्‍यु मिथुन ने 17 गेंदों पर 5 छक्‍कों की मदद से नाबाद 40 रनों का सहयोग दिया।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम कहलाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदाननरेंद्र मोदी स्टेडियम कहलाएगा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मैदान

इन बल्लेबाजों के दम पर कर्नाटक ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 329 रनों का बड़ा स्‍कोर खड़ा किया। गाैर हो कि पडिक्‍कल विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में जबरदस्‍त लय में हैं। उन्‍होंने अब तक खेले 3 मैचों में एक शतक और दो अर्धशतक जड़ते हुए 100.33 के औसत और 93.47 के स्‍ट्राइक रेट से 301 रन बना दिए हैं। उनका उच्‍चतम स्‍कोर 152 रन है जबकि उन्‍होंने 29 चौके और 7 छक्‍के भी लगाए । पडिक्‍कल टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाजों की सूची में फिलहाल शीर्ष पर हैं। आईपीएल सीजन-13 में उन्होंने 15 मैचों में 473 रन ठोके थे।

Story first published: Wednesday, February 24, 2021, 16:02 [IST]
Other articles published on Feb 24, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X