तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

हाशिम अमला ने 278 गेंदों में बनाए 37 रन, टीम को हार से बचाया

Hashim Amla scores 37 off 278 balls, save a County Championship match | Oneindia Sports

सरे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला जब क्रीज पर पैर जमा लेते थे, तो फिर उन्हें आउट कर पाना किसी भी गेंदबाज के लिए मुश्किल काम हो जाता था। फिलहाल अमला काउंटी क्रिकेट में अपना जलवा दिखा रहे हैं। सरे ने 4 जुलाई से 7 जुलाई तक साउथेम्प्टन में काउंटी चैंपियनशिप के दूसरे ग्रुप में हैम्पशायर के खिलाफ मैच खेला। हैम्पशायर ने पहली पारी में 488 रन जड़ दिए। वहीं जवाब में जब सरे की टीम उतरी तो वह 72 रन पर ढेर हो गए। ऐसे में टीम हार की कगार पर थी, लेकिन अमला ने दूसरी पारी में 278 गेंदों में 37 रनों की धीमी पारी खेलकर मैच ड्रॉ की ओर कर दिया।

38 साल के हाशिम अमला के प्रदर्शन की कई लोगों ने सराहना की है। कॉलिन डी'ग्रैंडहोम के नाबाद 174 और इयान हॉलैंड और फेलिक्स ऑर्गन के अर्धशतकों की मदद से हैम्पशायर को अपनी पहली पारी में 488 रन बनाने में मदद की। जवाब में सरे पहली पारी में 72 रन पर आउट हो गए। इसलिए सरे के लिए फॉलोऑन खेलने का समय आ गया था।

जब इन 2 दिग्गजों ने किया गांगुली को रुलाने का फैसला, चली थी ये चालजब इन 2 दिग्गजों ने किया गांगुली को रुलाने का फैसला, चली थी ये चाल

फॉलोऑन मिलने के बाद फिर सरे की खराब शुरूआत हुई। हालांकि, चौथे नंबर पर बल्लेबाजी कर रहे साउथ अफ्रीका के अमला ने कड़ी टक्कर दी। मैच के अंत में उन्होंने 278 गेंदों में 13.30 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 37 रन बनाए। इस बेहद धीमे खेल में उन्होंने 5 चौके लगाए। अपने धीमे खेल के कारण, सरे पांचवें दिन के अंत में 8 विकेट पर 122 रन बनाने में सफल रहे और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। वैसे ये पहली बार नहीं था जब अमल ने धीमी बल्लेबाजी की हो। उन्होंने इससे पहले 2015 में भारत के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 244 गेंदों में सिर्फ 25 रन बनाए थे।

2008 के बाद से प्रथम श्रेणी पारी में सबसे कम स्ट्राइक रेट से रन (कम से कम 200 गेंद)
10.24 - हाशिम अमला बनाम भारत, 2015 (244 गेंदों में 25 रन)
13.30 - हाशिम अमला बनाम हैम्पशायर, 2021 (278 गेंदों में 37 * रन)
17.47 - एबी डिविलियर्स बनाम भारत, 2015 (297 गेंदों में 43 रन)
15.00 - एबी डिविलियर्स बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2012 (220 गेंदों में 33 रन)

Story first published: Thursday, July 8, 2021, 13:37 [IST]
Other articles published on Jul 8, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X