तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Happy Birthday Dhoni: 40 साल के हुए भारत के अपने सुपरस्टार महेंद्र सिंह धोनी

नई दिल्लीः आज से चार दशक पहले कैप्टन कूल यानी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जन्म हुआ था। धोनी आज बुधवार को अपने जीवन का 40 वां साल मना रहे हैं। झारखंड में जन्मे धोनी का शुरुआती जीवन जितना साधारण रहा उतना ही चमकदार और गौरवशाली उनका करियर रहा। रेलवे का यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में 2004 में आया और लेकिन उन्होंने लोकप्रियता पाई पाकिस्तान के खिलाफ विजाग में 148 रनों की पारी से जो साल 2005 में खेली गई थी। धोनी को देखने के बाद लोग समझ चुके थे कि यह लंबी रेस का घोड़ा है और गेंद को निर्मम तरीके से हिट करने की अद्वितीय क्षमता रखता है।

धोनी ने बाद में अपनी बल्लेबाजी में और कौशल दिखा कर खुद को फिनिशर के तौर पर स्थापित कर लिया। कप्तान के तौर पर धोनी ने गांगुली का काम आगे बढ़ाया। उनकी अगुवाई में भारत ने 2007 आईसीसी T20 वर्ल्ड कप टाइटल जीता। 2011 का विश्व कप जीता, 2013 की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भी इंग्लैंड की धरती पर जीती और एक समय लगता था कि धोनी जिस भी चीज में हाथ लगाते हैं वह सोना बन जाती है और उनकी उपस्थिति भारत के लिए बहुत जरूरी है लेकिन धोनी की परी कथा सरीखी गाथा का अंत बहुत अच्छा नहीं हुआ क्योंकि वह 2019 विश्व कप में एक बार फिर से ट्रॉफी उठाकर अपने करियर को विदाई देना चाहते थे।

IND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन खेल सकते हैं सरे के लिए मैचIND vs ENG टेस्ट सीरीज से पहले रविचंद्रन अश्विन खेल सकते हैं सरे के लिए मैच

लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की अप्रत्याशित हार हुई और फिर धोनी ने क्रिकेट से अनिश्चितकाल के लिए ब्रेक ले लिया। धोनी T20 वर्ल्ड कप में खेल कर एक आखिरी बार विश्वकप उठाने का सपना जीना चाहते थे। हालांकि कोरोनावायरस के चलते यह भी संभव नहीं हो पाया और विश्व कप 2020 में भी कई अन्य प्रतियोगिताओं की तरह टाल दिया गया। इसके मद्देनजर धोनी ने ipl 2020 से ठीक पहले संन्यास की घोषणा कर दी और वे अब केवल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं।

अपने 15 साल के करियर में धोनी ने 90 टेस्ट मैच खेले जिसमें 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए जबकि उन्होंने 350 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 10773 रन बनाते हुए 50.75 का भारी-भरकम औसत निकाला। उन्होंने 98 T20 इंटरनेशनल मैचों में 126.13 के स्ट्राइक रेट से 1617 रन बनाए।

धोनी को कई लोगों ने इस दौरान बधाई दी है लेकिन हार्दिक पांड्या का ट्वीट दिल को छू गया है जिसमें उन्होंने माही को अपना हमेशा की मोहोब्बत और सबसे बड़ा दोस्त बताया है-

धोनी केवल हेलीकॉप्टर शॉट लगाने वाले एक घातक बल्लेबाज नहीं थे बल्कि उनका विकेट के पीछे कौशल बहुत ही महान था। वे पलक झपकते ही बल्लेबाज को स्टंप या रन आउट कर देते थे और विपक्षी खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी मंत्रमुग्ध हो जाते थे। धोनी को क्रिकेट की बारीक समझ के लिए जाना जाता है इस वजह से उन्होंने डीआरएस का इस्तेमाल बहुत ही सूझबूझ से किया। सच ये है कि महेंद्र सिंह धोनी को क्रिकेट में याद रखने के 40 से ज्यादा ही कारण होंगे।

Story first published: Wednesday, July 7, 2021, 9:42 [IST]
Other articles published on Jul 7, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X