तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

'नोट की बजाए...दोस्त इकट्ठा किए हैं हमने, इसलिए आज पुराने भी चल रहे हैं'- कौन हैं भज्जी के ये यार

नई दिल्ली: हरभजन सिंह को भारतीय क्रिकेट का एक दिलदार और भावुक सदस्य माना जाता है। हरभजन उन लोगों में से एक हैं जो अपनी भावनाओं को सरल शब्दों में कहना पसंद करते हैं। भज्जी ने अपना डेब्यू 1998 में किया था लेकिन उसके बाद टीम से बाहर हो गए। लेकिन, गांगुली के कप्तान के रूप में कार्यभार संभालने के बाद पंजाब के इस ऑफ स्पिनर के करियर ने उड़ान भरी।

भज्जी शुरू से दिल की सुनने वाले इंसान रहे। यही कारण था कि जब डेब्यू के कुछ समय बाद जब सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ की और कहा कि वो भारतीय टीम के लिये खेलते नजर आयेंगे तो उस दिन के बाद से उन्होंने 120 फीसदी मेहनत करनी शुरू कर दी।

एक दिलवाले इंसान रहे हैं हरभजन सिंह-

एक दिलवाले इंसान रहे हैं हरभजन सिंह-

गौरतलब है कि इस घटना के एक साल बाद ही हरभजन सिंह ने साल 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया था। जिसके बाद उन्होंने पीछे पलटकर नहीं देखा। सिंह ने साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हैट्रिक समेत 32 विकेट हासिल किये थे और यह वो समय था जब भारतीय क्रिकेट में हरभजन और कुंबल की चर्चित जोड़ी ने स्पिन पेयरिंग का नया अध्याय लिखना शुरू कर दिया। दोनों को खूब सफलता मिली और इनकी दोस्ती आज भी बदस्तूर कायम है।

पाकिस्तान ने 2019 WC में टॉस से ही शुरू कर दी थी गलती- वकार के लिए आज भी ताजा है वो मैच

पठान और कुंबले के लिए भज्जी ने किया ट्वीट-

पठान और कुंबले के लिए भज्जी ने किया ट्वीट-

भज्जी ने पांच साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपना अंतिम टेस्ट और वनडे मैच खेला और डेब्यू से लेकर उस दौरान तक कई खिलाड़ियों के साथ उनकी दोस्ती रही जिसको वो आज भी उतना ही महत्व देते हैं। भागदौड़ के इस समय में हरभजन ने एक शानदार ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा है- नोट इकट्ठा करने की बजाए....दोस्त इकट्ठा किए हैं हमने....इसी लिए आज पुराने भी चल रहे हैं।

एक सीनियर और एक जूनियर साथी, लंबे समय के पुराने यार-

एक सीनियर और एक जूनियर साथी, लंबे समय के पुराने यार-

इस पोस्ट में भज्जी ने अपने वरिष्ठ साथी अनिल कुंबले को और कनिष्क साथी इरफान पठान को टैग किया है। इरफान का डेब्यू साल 2003 के अंत में हुआ था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय पदार्पण किया था। पठान ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने संन्यास की घोषणा कर दी है जबकि लगभग 40 साल के होने जा रहे भज्जी ने ऐसी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

18 साल पहले शोएब अख्तर ने फेंकी वो गेंद, जो शेन वॉटसन को नहीं दी थी दिखाई- VIDEO

पठान ने कहा- 'और हमेशा चलते रहेंगे पाजी'

पठान ने कहा- 'और हमेशा चलते रहेंगे पाजी'

हरभजन की फोटो से साफ है कि वह कुंबले और पठान के लिए विशेष स्थान रखते हैं और उनकी पोस्ट पर इरफान ने कमेंट भी किया है। साल 2012 में भारत के लिए अपना अंतिम मैच खेलने वाले पठान ने कहा- 'और हमेशा चलते रहेंगे पाजी'।

कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने खूब किया कमाल-

कुंबले और हरभजन की जोड़ी ने खूब किया कमाल-

जहां तक अनिल कुंबले की बात है तो उन्होंने अपने 18 साल लंबे करियर में अंतिम इंटरनेशनल मुकाबला 2008 में खेला था। उन्होंने हरभजन के साथ बेमिसाल स्पिन जोड़ी बनाई। कुंबले और हरभजन ने एक साथ 54 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें भारत को 21 घरेलू टेस्ट मैच जीतने में कामयाबी मिली है। इस जोड़ी ने आपस में 356 विकेट लिए हैं जिसमें उनका औसत 27.23 का रहा है जबकि स्ट्राइक रेट 62.63 का रहा है

'तुम हमेशा मेरे हो': हार्दिक से खूबसूरत सरप्राइज मिलने के बाद नताशा ने शेयर की तस्वीरें

हरभजन ने 103 टेस्ट खेले और 413 विकेट लिए। उन्होंने 236 एकदिवसीय मैचों में 269 विकेट भी लिए हैं।

Story first published: Friday, June 19, 2020, 15:41 [IST]
Other articles published on Jun 19, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X