तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL इतिहास के 3 सबसे रोमांचक फाइनल मैच, दो बाॅलीवुड सितारों में दिखी थी टक्कर

नई दिल्ली। दुनियाभर में सबसे मशहूर क्रिकेट लीग आईपीएल का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है। साल 2008 में आईपीएल का पहला सीजन करवाया गया था। तब से लेकर अब तक इसके लगातार 13 सीजन करवाए जा चुके हैं। अब 14वां सीजन 9 अप्रैल को शुरू होगा, जिसमें एक बार फिर दर्शकों को रोमांचक मुकाबले देखने की उम्मीद रहेगी। कई ऐसे मैच रहे हैं जिसने फैंस को अंत तक सोचने में मजूबर किया कि आखिर मैच किस टीम की झोली में पड़ने वाला है। वहीं आज हम आईपीएल इतिहास के उन 3 सबसे रोमांचक फाइनल मुकाबलों की चर्चा करेंगे जिसने फैंस को हैरान किया। इसमें एक बार तो दो बाॅलीवुड सितारों की टीमों में टक्कर देखने को मिली थी।

IPL 2021 : ये रहे सभी 8 टीमों के कप्तानों के नाम, संजू सैमसन भी संभालेंगे जिम्मेदारीIPL 2021 : ये रहे सभी 8 टीमों के कप्तानों के नाम, संजू सैमसन भी संभालेंगे जिम्मेदारी

1. कोलकाता नाइट राइडर्स VS किंग्स इलेवन पंजाब - 2014

1. कोलकाता नाइट राइडर्स VS किंग्स इलेवन पंजाब - 2014

आईपीएल 2014 का फाइनल बेहद दिलचस्प रहा था। यह मैच शुरू होने से पहले ही दर्शकों के लिए रोमांचल बन चुका था, क्योंकि इस मुकाबले में दो बाॅलीवुड सितारों की टीमें आमने-सामने थीं। जी हां, एक तरफ थी शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स तो दूसरी तरफ बाॅलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की किंग्स इलेवन पंजाब। केकेआऱ के कप्तान गाैतम गंभीर थे। उन्होंने टाॅस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि केकेआर ने 5.1 ओवर में 30 के स्कोर पर 2 विकेट गिरा दिए, लेकिन चाैथे नंबर पर आए विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने धुंआधार खेल दिखाया। उन्होंने 55 गेंदों में नाबाद 115 रन ठोक दिए, जिसमें 10 चाैके व 86 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा ओपनिंग करने आए मनन बोहरा ने 67 रन बनाए थे। इनकी बदाैलत पंजाब ने केकेआर के सामने 4 विकेट खोकर 200 रनों का विशाल लक्ष्य रख दिया।

जवाब में उतरी केकेआर ने 6.1 ओवर में 59 रन पर 2 विकेट गंवा दिए। गंभीर 23 रन बनाकर आउठ हो गए थे। लेकिन इसके बाद मनीष पांडे व युसूफ पठान ने मैच को रोमांचक बनाया। मनीष पांडे ने 50 गेंदों में 94 रन जड़े तो युसूफ पठान ने 22 गेंदों में 36 रन बनाए। लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के कारण जो मैच केकेआर की ओर आसानी से जाता दिख रहा था वो फिर फंस गया। लेकिन 8वें नंबर पर आए पीयूष चावला ने कमाल कर दिया। उन्होंने 1 चाैका व 1 छक्का लगाकर 5 गेंदों में नाबाद 13 रन बनाते हुए टीम को जीत दिला दी। केकेआर ने यह मैच 3 गेंद रहते जीता था, तथा दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया था।

2. मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स - 2017

2. मुंबई इंडियंस vs राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स - 2017

आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस मानी जाती है जिसने 5 बार खिताब पर कब्जा किया हुआ है। ऐसे में भला कैसे हो सकता है कि मुंबई की ओर से दर्शकों को सांसे धमा देने वाला मैच देखने को ना मिले। आईपीएल 2017 का फाइनल मुंबई व पुणे के बीच हुआ था। टीम की कमान रोहिक सर्मा के पास थी, जबकि पुणे के कप्तान स्टीव स्मिथ थे। मैच इतना रोमांचक था कि आखिरी गेंद में रिजल्ट सामने आया। परिणाम यह रहा कि पुणे को 1 रन से मैच हारना पड़ा।

हुआ ऐसा कि मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में केवल 128 रन बनाए। स्कोर को देख लगा था कि पुणे आसानी से मैच जीत जाएगा, क्योंकि टीम में महेंद्र सिंह धोनी भी थे, जो बताैर विकेटकीपर खेल रहे थे। जवाब में, सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 51 रन बनाए। पुणे ने 16.2 ओवरों में 98/3 का स्कोर बनाया और जीत के लिए 22 गेंदों में सिर्फ 31 रन की जरूरत थी। उसके पास 7 और बल्लेबाज बचे थे। लेकिन मुंबई के गेंदबाज डैनियल क्रिस्चियन ने ऐसी घातक गेंदबाजी की जिसने मैच पलटकर रख दिया। आखिरी गेंद पर पुणे को जीत के लिए 4 रन की जरूरत थी। पुणे के बल्लेबाज डैनियल क्रिस्चियन ने आखिरी गेंद को लेग साइड की ओर फेंका और दो रन लिए लेकिन जगदीश सुचित ने गेंद को विकेटकीपर पार्थिव पटेल को फेंका। लेकिन गेंद मैदान से थोड़ी दूर थी लेकिन उन्होंने बिना कोई गलती किए बल्लेबाज को आउट कर दिया और इस तरह मुंबई इंडियंस ने 1 रन से मैच जीतकर तीसरी बार

चैंपियन बना।

3, मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स - 2019

3, मुंबई इंडियंस vs चेन्नई सुपर किंग्स - 2019

आईपीएल में दो सबसे मजबूत टीमों के बीच साल 2019 का फाइनल मैच भी आखिरी गेंद तक खेला गया था। मैच की आखिरी गेंद पर फैसला हुआ कि कौन चौथी बार आईपीएल कप जीतेगा। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे।

शेन वॉटसन 80 रन पर खेल रहे थे लेकिन वह आउट हो गए और स्थिति बदल गई। सीएसके को जीत के लिए अंतिम गेंद पर दो रन चाहिए थे लेकिन लसिथ मलिंगा ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर मुंबई इंडियंस को चौथी बार खिताब दिलाया।

Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 18:08 [IST]
Other articles published on Mar 31, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X