तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

विराट की 'नाक में दम' करने वाले खिलाड़ी को पंजाब ने 7.4 करोड़ में खरीदा, ऐसी बनी है टीम

IPL 2019: Kings XI Punjab's Complete Players List, full squad |वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 12 वे सीजन के लिए 18 दिसंबर को नीलामी पूरी हो चुकी है। सभी 8 फ्रेंचाइजी ने जोड़ जमा-गुणा भाग का सारा गणित खेलते हुए अपने-अपने खिलाड़ियों को चुन लिया है। इनमें से किंग्स इलेवन पंजाब ने कुल 13 खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। इस टीम में शामिल खिलाड़ियों ने एक तरफ जहां नीलामी ने सबको चौंकाया है तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल में इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में भी रोमांच पैदा कर दिया है। आइए रोचक खिलाड़ियों से सजी इस टीम के बारे में पता करते हैं कौन से खिलाड़ी हैं इसमें खास, कौन हैं अनकैप्ड और कैसे हैं इसके विदेशी खिलाड़ी-

रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती

रहस्यमयी स्पिनर वरूण चक्रवर्ती

किंग्स इलेवन पंजाब में शामिल खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा ध्यान जिसने खींचा है, वो हैं वरुण चक्रवर्ती। इस युवा रहस्यमयी स्पिनर का ये पहला आईपीएल है। हाल के दिनों में वरुण चक्रवर्ती घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। तमिलनाडु प्रीमियर लीग में मदुराई पैंथर्स की ओर से खेलते हुए वरुण पर क्रिकेट के पंडितों की नजर पड़ी थी। वरूण को पंजाब ने 8 करोड़ और 40 लाख रुपये में खरीदा है। एक गेंदबाज के रूप में वरूण को उनकी विविधता बहुत खास बनाती है। वे एक ही ओवर में चार से पांच किस्म की गेंद फेंकने की काबिलियत रखते हैं। इस बारे में बात करते हुए वरूण ने बताया, 'मैं चार से पांच तरह की विविधता पर गेंदबाजी कर रहा हूं। एक अंदर आती है, एक बाहर जाती है, एक सीधी रहती है, जबकी एक प्लिपर होती है और एक जूटर। मैं और एक अलग तरह की गेंद पर भी काम कर रहा हूं।' इसमें कोई शक नहीं कि वरूण आईपीएल में धमाल मचाने वाले गेंदबाज साबित हो सकते हैं।

धोनी, रैना और दिनेश कार्तिक को नेट प्रैक्टिस करवाने वाले इस स्पिनर की 8.4 करोड़ में लगी बोली

टीम के अन्य अनकैप्ड खिलाड़ी-

टीम के अन्य अनकैप्ड खिलाड़ी-

इस बार टीम में शामिल अन्य अनकैप्ड खिलाड़ियों ने प्रभसिमरन सिंह, अग्निवेश अयाची, हरप्रीत बरार, दर्शन नलकंडे शामिल हैं। हैरानी की बात ये है कि प्रभसिमरन सिंह ने सिर्फ 4 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने महज 18 रन ही बनाए हैं। प्रभसिमरन ने पंजाब के लिए खेलते हुए वीनू मांकड़ ट्राफी में 2 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। पटियाला के रहने वाले प्रभसिमरन ने पंजाब अंडर-23 इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट में 301 गेंदों में 298 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 13 छक्के और 29 चौके जड़ें थे। इस पारी के बाद प्रभसिमरन ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और आईपीएल में उन्हें 4.80 करोड़ रुपए की महंगी बोली लगी।

इन विदेशी खिलाड़ियों पर नजरें रहेगी-

इन विदेशी खिलाड़ियों पर नजरें रहेगी-

इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन को 7 करोड़ 20 लाख की ऊंची कीमत में बिके हैं। बाएं हाथ का ये स्विंग गेंदबाज निचले क्रम पर बेहतरीन बल्लेबाजी में भी माहिर है। जिन्होंने भारत का इंग्लैंड दौरा देखा होगा, वे जरूर इस ऑलराउंडर को अब तक याद रखते होंगे। इसके अलावा निकोलस पूरन पर भी नजरे होंगी जो त्रिनिदाद की ओर से खेलते हैं। वे 2014 के सीपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी रह चुके हैं। उनको 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

IPL Auction 2019: कौन हैं 17 साल की उम्र में करोड़पति बनने वाले प्रभसिमरन सिंह? जानिए पूरी कहानी

किंग्स XI की पूरी टीम

किंग्स XI की पूरी टीम

मोजेज हेनरिक्स ( बेस प्राइस 1 करोड़)- 1 करोड़

निकोलस पूरन ( बेस प्राइस 75 लाख) - 4.2 करोड़,

मोहम्मद शमी (बेस प्राइस 1 करोड़) - 4.40 करोड़ रुपये

सरफराज खान (बेस प्राइस 20 लाख) - 25 लाख रुपये

वरुण चक्रवर्ती (बेस प्राइस 20 लाख) - 8.40 करोड़ रुपये

सैम करन (बेस प्राइस 2 करोड़) - 7.20 करोड़ रुपये

प्रभसिमरन सिंह (बेस प्राइस 20 लाख) - 6.40 करोड़ रुपये

अग्निवेश अयची (बेस प्राइस 20 लाख) - 20 लाख रुपये

अर्धदीप सिंह (बेस प्राइस 20 लाख) - 20 लाख रुपये

दर्शन नलकन्दे (बेस प्राइस 20 लाख) - 30 लाख रुपये

मुरुगन अश्विन (बेस प्राइस 20 लाख) - 20 लाख रुपये

हार्डस विल्जोएन (बेस प्राइस 75 लाख) - 75 लाख रुपये

हरप्रीत बरार (बेस प्राइस 20 लाख) - 20 लाख रुपये

रिटेन किए गए खिलाड़ी- क्रिस गेल, डेविड मिलर, करुण नायर, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, आर. अश्विन (कप्तान), अंकित राजपूत, ऐंड्रू टॉय, मुजीब उर रहमान, मनदीप सिंह।

Story first published: Wednesday, December 19, 2018, 18:35 [IST]
Other articles published on Dec 19, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X