तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ICC ने कि विश्वकप 2019 के लिए प्रैक्टिस मैचों की घोषणा, भारत का मुकाबला इन टीमों से

ICC World Cup 2019: India to face New Zealand and Bangladesh in warm-up matches | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। क्रिकेट की दुनिया में या तो अब सभी बड़ी टीमें टेस्ट सीरीज खेल चुकी हैं या फिर इस तरह की सीरीज पूरी करने के कगार पर हैं। भारत का भी अब केवल टी20 और कुछ वनडे मैचों का अभियान बाकी है। जी हां, हम बात कर रहे हैं क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ विश्वकप से पहले टीमों की तैयारियों के बारे में। सभी टीमें जहां अपने-अपने हिसाब से विश्वकप में अपनी दावेदारी मजबूत करने की कवायदों में जुटी हुई हैं तो आईसीसी ने भी विश्व कप 2019 के अभ्यास मैचौं का कार्यक्रम भी जारी कर दिया है।

भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से

भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से

इस कार्यक्रम के अनुसार भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ दो आधिकारिक अभ्यास मैच खेलेगी। बता दें कि इस ताजातरीन कार्यक्रम की घोषणा आईसीसी ने वीरवार को की है। प्रोग्राम इस तरह से है कि विश्व कप में भाग लेने वाली सभी 10 टीमें टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के चार स्थलों पर दो-दो आधिकारिक मैच खेलेगी। इन मैचों के लिए टिकट और प्रसारण की घोषणा अप्रैल में जारी होगी।

VIDEO : क्रिकेट में आपने शायद ही देखा होगा ऐसा रन आउट, आ जाएगी हंसी

नहीं मिलेगा वनडे का दर्जा-

नहीं मिलेगा वनडे का दर्जा-

आईसीसी के अनुसार इंग्लैंड के चार आधिकारिक आयोजन स्थल ब्रिस्टल कंट्री ग्राउंड, कार्डिफ वेल्स स्टेडियम, हैम्पशायर बॉल और द ओवल पर 24 से 28 मई के दौरान पांच दिनों तक ये अभ्यास मैच खेले जाएंगे। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इन मैचों को अंतरराष्ट्रीय वनडे मैचों का आधिकारिक दर्जा नहीं मिलेगा। हालांकि ये सभी मैच पूरे 50 ओवरों के होंगे। बता दें कि मैच के दौरान टीमें अपने सभी 15 खिलाड़ियों को क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में उतार सकती है।

अभ्यास मैचों का पूरा कार्यक्रम-

प्रैक्टिस मैच शेड्युल के अनुसार 24 मई को ब्रिस्टल में पाकिस्तान का सामना अफगानिस्तान से और वेल्स में श्रीलंका का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। 30 मई से शुरू होने वाले विश्वकप के असल मैचों से पहले यह कार्यक्रम 28 मई तक चलेगा। भारत 25 मई को इंग्लैंड के द ओवल में न्यूजीलैंड से और 28 मई को कार्डिफ में बांग्लादेश के साथ अभ्यास मैच खेलने उतरेगा। 25 मई को हैम्पशायर में इंग्लैंड के सामने ऑस्ट्रेलिया और ओवल में भारत के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती होगी। 26 मई को ब्रिस्टल में दक्षिण अफ्रीका वेस्टइंडीज से और वेल्स में पाकिस्तान बांग्लादेश से भिड़ेगा।

Story first published: Friday, February 1, 2019, 9:23 [IST]
Other articles published on Feb 1, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X