तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

CWC 2019 Match Preview : इंग्लैंड-साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर, जानें कब और कहां देख सकते हैं मैच

नई दिल्ली। क्रिकेट फैंस का आईसीसी विश्व कप का धमाल देखने का इंतजार कल यानि कि वीरवार को खत्म हो जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाला है। दोनों टीमें माैजूदा समय में अच्छी फाॅर्म में गुजर रही हैं ऐसे में दर्शकों को एक रोमांचक भरा मैच देखने को मिल सकता है। मेजबान टीम चाहेगी कि अपनी धरती पर हो रहे इस बड़े टूर्नामेंट की शुरूआत जीत के साथ की जाए। विश्व कप के अभ्यास मैचों दोनों ही टीमों ने अच्छा खेल दिखाया। इंग्लैंड हालांकि पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से हार गया लेकिन दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की तो, वहीं दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को 87 रनों से पीटा, जबकि टीम का दूसरा मुकाबला बारिश के चलते पूरा नहीं हो सका।

धोनी ने जड़ा 'हवाई' छक्का तो देख यूं जश्न मनाने लगे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरलधोनी ने जड़ा 'हवाई' छक्का तो देख यूं जश्न मनाने लगे विराट कोहली, वीडियो हुआ वायरल

मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल में शुरू होगा। मैच की शुरूआत सुबह 10:30 बजे होगी जबकि भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बचे मैच शुरू होगा। लंदन में खासे बादल छाए रहेगे। टेम्परेचर 23 डिग्री तक रह सकता है। मौसम विभाग के अनुसार हल्की बारिश मैच के दौरान देखने को मिल सकती है। मैच को आप हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। विश्व कप के मैचों के लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जायेगा. स्टार स्पोर्ट्स आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप का ऑफिसियल ब्रॉडकॉस्टर हैं।

जानिए HEAD to HEAD मुकाबले में इंग्लैंड-दक्षिण अफ्रीका में किसका पलड़ा भारी

अगर बात की जाए मजबूत टीम की तो यहां दोनों टीमें एक जैसी ही नजर आती हैं। विश्व कप में अभी तक इनका 6 बार आमना-सामना हुआ है जिसमें दोनों टीमों बराबर 3-3 मैच जीते हैं। वही आलओवर की बात करें तो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक कुल 59 वनडे मैच खेले गए हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 26 और दक्षिण अफ्रीका ने 29 मैच जीते हैं। एक मैच टाईड और तीन का परिणाम नहीं आ सका हैं। वहीं इंग्लैंड की पिचों पर साउथ अफ्रीका के प्रदर्शन करें तो इस टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 25 मैच खेले जिसमें वह 8 ही जीत सकी, जबकि 15 इंग्लैंड ने तो 2 बेनतीजा रहे।

वीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी भारत की 'प्लेइंग इलेवन', नामी खिलाड़ी बाहरवीवीएस लक्ष्मण ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चुनी भारत की 'प्लेइंग इलेवन', नामी खिलाड़ी बाहर

ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन-
इंग्लैंड - जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जो रूट, इयोन मॉर्गन (कप्तान), जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, लियाम प्लंकेट, क्रिस वोक्स।
दक्षिण अफ्रीका- हाशिम अमला, क्विंटन डी काॅक (विकेटकीपर), फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कम, जेपी डुमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मोरिस, इमरान ताहिर, तबरेज शम्सी, कगिसो रबाडा, लुंगी एंगिड़ी।

Story first published: Wednesday, May 29, 2019, 19:40 [IST]
Other articles published on May 29, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X