तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

ऑस्ट्रेलिया की 5वीं जीत के बाद ऐसी है विश्व कप की Points Table

जानिए विश्व कप के 26वें मैच की समाप्ति के बाद कौन सा खिलाड़ी रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर है और अब कौन सा गेंदबाज मोहम्मद आमिर को हटाकर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी बन गया है

नई दिल्ली : बांग्लादेश की किसी विरोधी क्रिकेट टीम पर मिली जीत को आज भी एक 'बड़े अपसेट' की संज्ञा दी जाती है लेकिन इस टीम ने न सिर्फ वर्ल्ड कप बल्कि हाल में खेली गई द्विदेशीय (दो देशों के टूर्नामेंट) और बहुदेशीय (कई देशों के टूर्नामेंट) मुकाबलों में कमाल का क्रिकेट खेला है। विश्व कप के 26वें मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 विकेट खोकर 333 रन बनाए। बांग्लादेश मैच भले ही नहीं जीत पाई लेकिम इस टीम ने बाकी बचे मैचों के लिए अपनी बल्लेबाजी से चेतावनी जारी कर दी है। ODI क्रिकेट के किसी भी मैच या टूर्नामेंट में यह इस टीम का सर्वाधिक रन है। डेविड वार्नर की 166 रनों की तूफानी पारी ने वर्ल्ड कप की अंक तालिक में कई फेरबदल कर दिए हैं। जानिए विश्व कप के 26वें मैच की समाप्ति के बाद कौन सा खिलाड़ी रन बनाने वालों की सूची में टॉप पर है और अब कौन सा गेंदबाज मोहम्मद आमिर को हटाकर इस टूर्नामेंट में सबसे अधिक विकेट लेने वाला खिलाड़ी बन गया है।

नंबर-1 टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

नंबर-1 टीम बनी ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप के 26वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से मात देकर अंक तालिका में शीर्ष पर जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने 6 में 5 मुकाबले जीत चुकी है और 10 अंकों के साथ टॉप पर काबिज हो गई है। ऑस्ट्रेलिया का मौजूदा नेट रन रेट +0.849 है। न्यूजीलैंड की टीम ने अपने पांच मुकाबलों में 4 मैच में जीत दर्ज की है और 9 अंकों के साथ (NRR +1.591) के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गई है। इंग्लैंड ने भी 5 में से 4 मुकाबले जीते हैं और 8 अंकों से साथ (NRR +1.862) अब तीसरे पायदान पर खिसक गई है। वर्ल्ड कप में अब तक सबसे कम मैच खेलने वाली भारतीय टीम ने 4 मुकाबलों में से 7 अंक हासिल किए हैं और +1.029 नेट रन रेट के साथ चौथे स्थान पर हैं। इस सूची में बांग्लादेश पांचवें नंबर पर है और इस टीम ने 6 में से 2 मुकाबले जीते हैं और 5 अंकों के साथ किसी बड़े उलटफेर की आस में है।

READ MORE : 24 घंटे के भीतर टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

 विश्व कप में वार्नर की 'रिकॉर्ड' पारी

विश्व कप में वार्नर की 'रिकॉर्ड' पारी

डेविड वार्नर ने एक साल के बैन के बाद क्रिकेट में शानदार वापसी की है। वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुआ वर्ल्ड कप में अपना दूसरा शतक लगाया और वो 6 अलग-अलग देशों के खिलाफ 150 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। वर्ल्ड कप 2019 में रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में वार्नर अब शीर्ष पर हैं और उनके नाम 6 मैचों में 447 रन हैं वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन इस सूची में 5 मैचों में 425 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच ने 6 मैचों में 396 रन बनाए हैं। फिंच इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। इंग्लैंड के जो रूट 5 मैचों में 367 रन बनाकर चौथे और 3 मैचों में 329 रन बनाने वाले रोहित 5वें नंबर पर हैं। वार्नर ने बांग्लादेश के खिलाफ 166 रनों की पारी खेली जो किसी भी खिलाड़ी का विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर है।

READ MORE : कनाडा में लग गई युवराज सिंह की बोली, जानिए किस टीम में हुए शामिल

घातक गेंदबाजी से टॉप पहुंचे स्टार्क

घातक गेंदबाजी से टॉप पहुंचे स्टार्क

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न सिर्फ बल्लेबाजी बल्कि गेंदबाजी में भी सभी टीमों को आउटप्ले कर दिया है। मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज को नंबर 1 की जगह से खिसका दिया है और बांग्लादेश के खिलाफ 2 विकेट झटक कर वर्ल्ड कप में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए हैं। अब स्टार्क के नाम 6 मैचों में 15 विकेट हो गए हैं और वो शीर्ष पर काबिज हैं। पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर ने 4 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और दूसरे स्थान पर आ गए हैं वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 5 मैचों में 12 विकेट झटके हैं और तीसरे नंबर पर हैं। न्यूजीलैंड के लॉकी फर्गुसन ने 4 मैचों में 11 विकेट झटके हैं और चौथे स्थान पर हैं वहीं ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने 5 मैचों में 11 विकेट झटके हैं और पांचवें स्थान पर काबिज हैं।

READ MORE : धोनी, कोहली समेत चहल ने बदला हेयरस्टाइल तो BCCI ने पूछ लिया यह सवाल

Story first published: Friday, June 21, 2019, 13:28 [IST]
Other articles published on Jun 21, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X