तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Women's T-20 World Cup : कितने बजे शुरू होगा फाइनल मैच, क्या जीत पाएगा भारत, देखें आंकड़े

स्पोर्ट्स डेस्क(नोएडा) आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का विजेता काैन होगा, इसका पता रविवार को होने जा रहे फाइनल मुकाबले की समाप्ति के साथ पता चल जाएगा। मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। दर्शकों को एक कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है, क्योंकि चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम के सामने भारतीय टीम कड़ी चुनाैती पेश करने को तैयार है। भारतीय टीम चाहेगी कि खिताब हासिल कर टूर्नामेंट को बिना हार के साथ खत्म किया जाए। मुकाबला कब और कितने बजे होगा और किसका पलड़ा भारी है, आइए देखें-

बचने के लिए शिवम दुबे ने फेंकी ऐसी गेंद, हार्दिक पांड्या ने फिर भी जड़ दिया छक्काबचने के लिए शिवम दुबे ने फेंकी ऐसी गेंद, हार्दिक पांड्या ने फिर भी जड़ दिया छक्का

कितने बजे शुरू होगा मैच

कितने बजे शुरू होगा मैच

ये खिताबी मुकाबला दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भिड़ेंगी। इस मुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क में होगा। हॉटस्टार पर भी इस मैच को देखा जा सकता है।

क्या जीत पाएगा भारत

क्या जीत पाएगा भारत

माैजूदा प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार लग रही है। इस टूर्नामेंट में दोनों के बीच एक मुकाबला हुआ है जो 21 फरवरी को हुआ था, जिसमें भारत ने जीत हासिल कर शानदार आगाज किया था। इस मैच में भारत ने कंगारूओं के सामने 133 रनों का लक्ष्य रखा था। इसमें दीप्ति शर्मा (49) और शैफाली वर्मा (26) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ा गई और भारत ने 17 रन रहते मैच अपने नाम किया। साथ ही भारत इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। ऐसे में भारत का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

क्या कहता है हेड टू हेड

क्या कहता है हेड टू हेड

अगर दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व के इतिहास में हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो दोनों टीमें 4 बार आमने-सामने हुई हैं। इस दाैरान 2 बार भारत जीता तो 2 ही बार ऑस्ट्रेलिया। इनके बीच टी20 विश्व कप में पहली बार साल 2010 में आमना सामना हुआ था। ग्रॉस आइलेट में साल 2010, 13 मई को सेमीफाइनल मैच इन दोनों टीमों के बीच हुआ जिसें ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से मैच जीतते हुए भारत को फाइनल में पहुंचने से रोका था। इसके बाद 27 सितम्बर 2012 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। फिर तीसरी बार दोनों टीमों का सामना 2018 के टी20 विश्व कप में सामना हुआ जिसमें फिर भारत ने 48 रनों से ऑस्ट्रेलिया को हराया था। अब इस बार के विश्व कप में भारत ने कंगारू को मात दी हुई है।

इन दो खिलाड़ियों पर नजर

इन दो खिलाड़ियों पर नजर

इस टूर्नामेंट में भारत के लिए 16 साल की ओपनर शैफाली वर्मा ने जबरदस्त खेल दिखाया है। टीम को विस्फोटक शुरूआत दिलाने में शैफाली ने कोई कसर नहीं छोड़ी जिसका फायदा मध्यक्र की बल्लेबाजों को मिला। शैफाली इस टूर्नामेंट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वे अभी तक खेले 4 मैचों में 161.00 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बना चुकी हैं जिसमें 18 चाैके तो 9 छक्के शामिल रहे। अबतक सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकाॅर्ड इन्हीं के नाम है। ऐसे में एक बार फिर शैफाली से खिताबी मैच में विस्फोटक खेल की उम्मीद है। वहीं गेंदबाजी में पूनम यादव फिर तहलका मचा सकती हैं जो 4 मैचों में 9 विकेट ले चुकी हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-

भारत : शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, हरस्वातकर। रेड्डी, ऋचा घोष

ऑस्ट्रेलिया : एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), जेस जोनासेन, एशलेघ गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला केरी, सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहम, डेलिसा किमिसन, मेगन शुट्ट, मौली स्ट्रानो, एरिन बर्न्स सदरलैंड

Story first published: Saturday, March 7, 2020, 16:00 [IST]
Other articles published on Mar 7, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X