तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IPL 2021 : अश्विन ने किया कमाल, मिलर को आउट कर हासिल की खास उपलब्धि

IPL 2021
Photo Credit: BCCI/IPL
IPL 2021: Ashwin becomes third Indian bowler to take 250 wickets in T20 | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल सीजन-14 के 36वें मैच में राजस्थान राॅयल्स के खिलाफ खास उपलब्धि हासिल की। वह अमित मिश्रा और पीयूष चावला के बाद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल संघर्ष के दौरान टी 20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय बन गए। अश्विन ने आरआर बल्लेबाज डेविड मिलर को 7 रन पर आउट कर शनिवार को 6 मैचों में अपना पहला विकेट और टी20 क्रिकेट में 250वां विकेट हासिल किया।

34 वर्षीय स्पिनर के नाम पर चल रहे आईपीएल करियर में 140 विकेट हैं, जबकि उन्होंने 46 अंतरराष्ट्रीय टी20 में भारत के लिए 52 विकेट हासिल किए। उनके बाकी विकेट घरेलू सर्किट में आए। वह आईपीएल में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा 170 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके बाद अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156), ड्वेन ब्रावो (154) और हरभजन सिंह (150) हैं।

यह भी पढ़ें- 'हम अगले मैच में वासपी करेंगे', दिल्ली से मिली हार के बाद संजू सैमसन ने दिया बयान

मलिंगा के अलावा आईपीएल में शीर्ष पांच विकेट लेने वाले सभी खिलाड़ी खेल रहे हैं। मलिंगा ने टूर्नामेंट के 14वें संस्करण की शुरुआत से पहले संन्यास की घोषणा की, जबकि पिछले सत्र में उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से खुद को अनुपलब्ध बताया था।

वहीं मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने इस मुकाबले को गेंदबाजों के दम पर आसानी से अपने नाम कर लिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 154 रन बनाए, जवाब में राजस्थान की टीम 121 रन ही बना सकी। इसी के साथ दिल्ली ने 33 रनों से मैच अपने नाम कर लिया। दिल्ली के लिए अश्विन ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट लिया। एनरिक नोर्टजे ने 2, जबकि, अवेश खान, कागिसो रबाडा व अक्षर पटेल ने टीम को जीत दिलाने के लिए 1-1 विकेट लिया।

Story first published: Saturday, September 25, 2021, 20:12 [IST]
Other articles published on Sep 25, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X