Ind Vs Aus: क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ी दूसरे खिलाड़ी का ध्यान भटकाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं और कुछ हद तक इसे खेल का एक हिस्सा भी माना जाता है। लेकिन इस दौरान सबसे अहम बात यह होती है कि दूसरे खिलाड़ी का ध्यान भटकाने की जगह कहीं आप अपना ही नियंत्रण ना खो दे और कुछ ऐसा ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के साथ हुआ। तीसरे टेस्ट मैच में टिम पेन ने दूसरी पारी में तीन अहम कैच छोड़े जोकि ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए काफी भारी साबित हुआ और जिस मैच में कंगारू टीम की जीत सुनिश्चित लग रही थी उसे भारतीय बल्लेबाजों ने ड्रॉ करा दिया।
दरअसल टिम पेन ने आर अश्विन और हनुमा विहारी को विकेट के पीछे से कई बार स्लेज करने की कोशिश की। लेकिन भारतीय बल्लेबाजों पर इसका कोई असर नहीं बल्कि टिम पेन ने तीन अहम कैच विकेट के पीछे छोड़े। जब रिषभ पंत महज 3 रन के स्कोर पर थे तो पेन ने उनका कैच छोड़ दिया, यही नहीं अर्धशतक लगाने के बाद भी एक बार फिर से पंता का पेन ने कैच छोड़ा और मैच के आखिरी समय में पेन ने हनुमा विहारी का कैच छोड़ दिया। इसके साथ ही विहारी और अश्विन आखिरी में नाबाद लौटे और भारतीय टीम ने इस मैच को ड्रॉ करा दिया।
मैच के बाद बात करते हुए टिम पेन ने खुद इस बात को स्वीकार किया कि मैच में हमने मैच में कैच नहीं पकड़े और खासकर की मैंने कैच नहीं पकड़े। पेन ने कहा कि मुझे लगता है कि हमने मैच में कई मौके बनाए, इस ड्रॉ को स्वीकार कर पाना मुश्किल है। हमारे गेंदबाज जबरदस्त थे, लॉयन ने बेहतरीन गेंदबाजी की, लेकिन हमने खासकर कि मैने उन कैच को नहीं पकड़। मैं ब्रिस्बेन में होने वाले अगले मैच को लेकर आशान्वित हूं।
टिम पेन ने कहा कि पिछले दो मैचो में हमने अपना सर्वश्रेष्ठ नहीं दिखाया, लेकिन इस टेस्ट मैच में हम बल्ले से अच्छे थे। मैच में हमारे लिए कुछ सकारात्मक बाते हैं, हमारे गेंदबाजों ने कई मौके बनाए। हमारे सभी खिलाड़ियों ने पूरे दिल से प्रदर्शन किया, बस यह इनिंग हमारे पक्ष में नहीं गई। दो युवा खिलाड़ी पुकोस्की और ग्रीन का टीम में होना काफी जबरदस्त है, टेस्ट मैच में उन्होंने जबरदस्त शुरुआत की है, मुझे लगता है कि ग्रीन कल काफी जबरदस्त थे।
इसे भी पढ़ें- Ind Vs Aus: टिम पेन ने जब की स्लेजिंग की कोशिश, अश्विन ने की बोलती बंद
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट