Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की चौथी पारी में जिस तरह से चेतेश्वर पुजारा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और शानदार 77 रनों की पारी खेली वह टीम के लिए मैच बचाने में काफी अहम साबित हुई। चेतेश्वर पुजारा की शानदार पारी ने भारतीय टीम की नींव को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई। आज की पारी के साथ ही पुजारा सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गजों के अहम रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए। पुजारा 6ठे ऐसे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन बनाए हैं। पुजारा के इस शानदार रिकॉर्ड पर आईसीसी की ओर से भी ट्वीट करके बधाई दी गई।
पुजारा के अलावा 10 भारतीय बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने 6000 या उससे अधिक रन बनाए हैं। इस लिस्ट में कई भारतीय दिग्गजों के नाम शामिल हैं।
सचिन तेंदुलकर- 15921
राहुल द्रविड़- 13265
सुनील गावस्कर- 10122
वीवीएस लक्ष्मण- 8781
वीरेंद्र सहवाग- 8503
विराट कोहली- 7318
सौरव गांगुली- 7212
दिलीप वेंगसरकर- 6868
मोहम्मद अजहरुद्दीन- 6215
गंडप्पा विश्वनाथ- 6080
बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने आज रिषभ पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की । चेतेश्वर पुजारा ने 205 गेदों पर 77 रनों की पारी खेली। चौथी पारी में किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए यह दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। यही नहीं इसके अलावा पुजारा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज किया है। ऐसा पांचवी बार है जब चेतेश्वर पुजारा ने टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में अर्धशतक लगाया है। बता दें कि चार टेस्ट टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों ही टीमें 1-1 मैच जीत चुकी हैं। जबकि यह टेस्ट मैच ड्रा हो गया। ऐसे में चौथा और निर्णायक मैच जोकि गाब्बा में खेला जाना है उसपर हर किसी की नजर रहेगी।
इसे भी पढ़ें- क्रिकेट स्थलों पर बैन होनी चाहिए शराब, सजा ऐसी हो कि दूसरों को सबक मिले : गंभीर
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट