राजकोट: पूर्व भारत बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण लोकेश राहुल के मुरीद हो गए हैं। राहुल ने राजकोट में दूसरे वनडे के दौरान आतिशी बल्लेबाज का प्रदर्शन तब किया जब परिस्थितियां बहुत आसान नहीं थी और वे नंबर पांच पर बैटिंग कर रहे थे। लेकिन राहुल ने शानदार प्रदर्शन करके अपनी प्रतिभा का बढ़िया इस्तेमाल किया और केवल 52 गेंदों पर 80 रनों की पारी खेल डाली।
भारतीय पारी में शिखर धवन, विराट कोहली और लोकेश राहुल ने अर्धशतक जमाए लेकिन अगर राहुल को बड़े स्कोर के पीछे का असली हीरो बताया जाए तो बड़ी बात नहीं होगी। राहुल ने इस मैच में नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए केवल 52 गेंदों पर 80 रनों की तूफानी पारी खेल डाली। राहुल ने इस दौरान अय्यर और पांडे के सस्ते में आउट हुए विकेटों का दबाव भी बखूबी झेला। उन्होंने 6 चौकों और 3 छक्के लगाए जबकि उनका स्ट्राइक रेट 153.85 रहा।
IND vs AUS: पांडे के कमाल से वार्नर पस्त, कैच का VIDEO हुआ वायरल
राहुल की तारीफ करते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है- राहुल की विविधता को मानना होगा। ये कभी आसान नहीं होता कि आप एक दिन ओपनिंग करो, अगली बार नंबर चार पर खेलो और उन्होंने अब केवल दूसरी बार ही वनडे में नंबर 5 पर बैटिंग की है और अपनी टीम के लिए क्या बेहतरीन पारी खेली है।
इतना ही नहीं राहुल इस पारी के साथ भारत के सबसे तेज 1000 ODI रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। राहुल ने 27वीं पारी के दौरान 1000 वनडे रन पूरे किए जबकि उनसे ऊपर केवल तीन ही बल्लेबाज हैं। इनमें कप्तान विराट कोहली और शिखर धवन टॉप पर मौजूद हैं जिन्होंने केवल 24 पारियों में अपने हजार रन पूरे किए थे। नंबर तीन पर सिद्धू हैं जिन्होंने 25 पारियों में ये उपलब्धि दर्ज की थी।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट