तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs ENG 2nd T20I: प्रीव्यू, डेट, समय, लाइव टीवी, स्ट्रीमिंग और कोहली की फॉर्म

अहमदाबादः भारत की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला T20 मुकाबला हार गई है जबकि टीम इंडिया को उनके घर पर दावेदार के तौर पर देखा जा रहा था। भारत को इस साल के अंत में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी अहम दावेदार के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन ऐसा लगता है कि इंग्लैंड टीम के सामने भारत को अपना गेमप्लान थोड़ा और बेहतर करने की आवश्यकता है। जिस तरह से पहले टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को आसानी से हरा दिया है उसके बाद यह पांच मैचों की टी-20 सीरीज कोहली एंड कंपनी के लिए और भी चुनौतीपूर्ण हो गई है।

दोनों टीमों के बीच अब दूसरा मुकाबला 14 मार्च को होगा जो नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ही खेला जाएगा। पहले टी-20 मुकाबले से पहले कोहली ने फैंस से वादा किया था कि वह सभी बल्लेबाजों का अधिक आक्रामक और नेचुरल गेम देखेंगे लेकिन पहले मुकाबले में कुछ और ही नजारा था।

कोहली ने सबको हैरत में डालते हुए रोहित शर्मा को पहले टी20 मैच में आराम दे दिया जबकि इससे पहले उन्होंने सबके सामने यह कहा था कि केएल राहुल और रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करेंगे और शिखर धवन तीसरे ओपनर के तौर पर खेलेंगे। हमने देखा कि पहले T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में राहुल और धवन दोनों ने बल्ले से पूरी तरह निराश किया। यहां तक कि विराट कोहली की खराब फॉर्म भी जारी रही और वे शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। यह पहली बार है जब इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार दो बार शून्य पर आउट हुए हैं।

IND vs ENG: T20I में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहलIND vs ENG: T20I में भारत के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने युजवेंद्र चहल

विराट कोहली ने कुछ ज्यादा ही आक्रामक होने की कोशिश की और वह आदिल रशीद की गेंद पर कैच आउट हुए। केवल 67 रन बनाकर एकमात्र बल्लेबाज श्रेयर अय्यर थे जिनके दम पर भारत ने किसी तरह 100 रनों का आंकड़ा पार किया। भारत को अभी दूसरा मैच खेलना है लेकिन सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन जैसे युवाओं को प्रतीक्षा करनी होगी।

वैसे तो भारत को पहले मुकाबले में 124 रनों को डिफेंड करना चाहिए था लेकिन गेंदबाजों ने दिखा दिया है कि वह बैटिंग की तरह ही लचर हैं और उन्होंने अंग्रेजों को अच्छी शुरुआत करने दी। भारत की गेंदबाजी बिल्कुल भी धारदार नहीं दिखाई दी।

कोहली ने वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल और चहल को फ्रंटलाइन स्पिनर के तौर पर इस्तेमाल किया जबकि शार्दुल ठाकुर और भुवनेश्वर कुमार को तेज गेंदबाजों के तौर पर खिलाया। बॉलिंग अटैक ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के सामने पानी ही भरा क्योंकि वह केवल दो ही विकेट ले पाए और अंग्रेजों ने बहुत ही आसानी से 16 ओवर में यह मैच जीत लिया।

कोहली और उनकी टीम ने पिच को पढ़ने में भी कामयाबी हासिल नहीं की और तीन स्पिनरों के साथ खेलने उतर गए जबकि यह देखने में भी एक हार्ड सतह लग रही थी। दूसरी ओर इंग्लैंड ने अच्छी तरह से कंडीशन को पढ़ा और वे अपने चार फ्रंटलाइन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने उतरे जिसमें बेन स्टोक्स एक ऑलराउंडर के तौर पर अतिरिक्त तेज गेंदबाज थे।

मैच की तारीख- 14 मार्च (रविवार)
समय- 7 बजे शाम
लाइव टेलिकास्ट- स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क
लाइव स्ट्रीमिंग- डिज्नी प्लस हॉटस्टार

Story first published: Saturday, March 13, 2021, 12:07 [IST]
Other articles published on Mar 13, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X