तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs WI 3rd ODI: भारत ने 4 विकेट से मैच जीतकर 2-1 से अपने नाम की सीरीज

IND vs WI Live Score 3rd ODI: Match Update, live commentary

कटक: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला बाराबाती स्टेडियम में खेला गया। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली है। वेस्टइंडीज ने भारत को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया था जिसको टीम इंडिया ने 48.4 ओवरों में हासिल कर लिया।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जिस तरह से भारत की शुरुआत हुई थी उसको देखते हुए किसी को ज्यादा उम्मीद नहीं थी कि विंडीज इस मैच को अंतिम ओवरों तक रोमांचक स्थिति में ले जाएगा ऐसे में कैरेबियाई टीम के प्रयासों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने यह सीरीज भारत को उसके घर में होने के बावजूद भी आसानी से जीतने नहीं दी।

जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर रोहित बने कैलेंडर साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनरजयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़कर रोहित बने कैलेंडर साल में सर्वाधिक रन बनाने वाले ओपनर

भारत के लिए रोहित-राहुल की जोड़ी ने एक बार फिर सदाबहार अंदाज में रन बिखरते हुए शतकीय साझेदारी की। रोहित 63 रन बनाकर होल्डर का शिकार हुए। उसके बाद भारत का स्कोर एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 167 रन था लेकिन यही स्कोर कुछ ही रनों की अंतराल पर 5 विकेट पर 228 रन हो गया और यहीं से मैच रोमांचक बनना शुरू हो गया। इस दौरान राहुल (77), अय्यर (7), पंत (7) और जाधव (9) ने अपने विकेट गंवाए।

इस समय अगर कोहली विकेट के एक छोर पर बेहतरीन पारी ना खेलते तो यह मैच भारत के हाथ से निकल सकता था लेकिन कोहली ने 81 गेंदों पर 85 रनों की पारी खेलकर मैच को काफी करीब ला दिया जिसके बाद जडेजा और शार्दुल ठाकुर के बीच बनी साझेदारी ने 8 गेंद शेष रहते ही भारत को जीत दिला दी। जडेजा 39 और ठाकुर 6 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे।

डेल स्टेन ने बताए अपने तीन पसंदीदा बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज का नामडेल स्टेन ने बताए अपने तीन पसंदीदा बल्लेबाज और एक तेज गेंदबाज का नाम

वेस्टइंडीज की टीम ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी का उदारहण पेश करते हुए भारत के सामने 316 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए विंडीज के सभी बल्लेबाजों को शुरुआत मिली जिसका फायदा टीम को बीच में लड़खड़ाने के बाद भी मिला।

ईवन लुईस (21) और शाई होप (42) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़े। इसके बाद चेस (38) और हेटमायर (37) के बीच अच्छी साझेदारी हुई लेकिन नवदीप ने इन दोनों को जल्द से आउट कर एक समय भारत को मैच में अच्छी स्थिति में ला दिया था लेकिन बाद में निकोलस पूरन और पोलार्ड की धुआंधार पारियों ने विंडीज को बहुत मजबूत कर दिया।

पूरन ने 64 गेंदों पर 89 रनों का पारी खेली और पोलार्ड 51 गेंदों पर 74 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। भारत की ओर सैनी ने 2 विकेट लिए।

PAK vs SL: अली-मसूद की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया साझेदारी में बड़ा रिकॉर्डPAK vs SL: अली-मसूद की ओपनिंग जोड़ी ने बनाया साझेदारी में बड़ा रिकॉर्ड

दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है-

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, शाई होप, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी

IND vs WI Live Score 3rd ODI

09:39 PM

भारत ने 4 विकेट से मैच जीतकर 2-1 से अपने नाम की सीरीज

09:33 PM

ठाकुर ने 6 गेंदों पर 17 रन अब तक बना लिए हैं. जडेजा दूसरे छोर पर है. कोई अनहोनी ही अब भारत की जीत को टाल सकती है.

09:32 PM

शार्दुल ठाकुर की बैटिंग ने भारत की जीत पक्की कर दी है.

09:23 PM

इसी बीच भारत को बड़ा झटका लग चुका है. कोहली एक ऐसे समय पर 85 रन बनाकर आउट हो गए जहां उनसे एक बार फिर नाबाद शतक के साथ जिताने की भारी अपेक्षाएं थी.

09:18 PM

कोहली-जडेजा की अर्धशतकीय साझेदारी के चलते भारत जीत के करीब पहुंच चुका है.

09:10 PM

कोहली एक बार फिर भारत की जीत के लिए शानदार प्रयास कर रहे हैं. कोहली का शतक और भारत की जीत दोनों की इस मैच में पूरी संभावनाए हैं

08:52 PM

9 रन बनाकर जाधव आउट, भारत का 5वां विकेट गिरा है. अब जडेजा बल्लेबाजी के लिए आए हैं.

08:36 PM

7 रन बनाकर पंत आउट हो गए हैं. यह भारत को चौथा झटका लगा है. इसी बीच कोहली का अर्धशतक पूरा हो गया है.

08:17 PM

भारत को तीसरा झटका, अय्यर 7 रन बनाकर आउट

08:01 PM

रोहुल 77 रन बनाकर आउट हो चुके हैं. उनके और कोहली के बीच अच्छी साझेदारी पनपती दिखाई दे रही थी.

07:26 PM

भारत को पहला झटका लगा. रोहित 63 रन बनाकर विकेट के पीछे होप का शिकार बन गए. उनको होल्डर ने चलता किया.

07:09 PM

रोहित-राहुल के बीच शतकीय साझेदारी पूरी हो गई है. दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी फिफ्टी जड़ दी है.

06:32 PM

रोहित-राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है.

06:10 PM

रोहित-राहुल की जोड़ी ने भारतीय पारी की शुरुआत कर दी है.

05:29 PM

विंडीज ने भारत को जीत के लिए 316 रनों का लक्ष्य दिया

04:57 PM

45 ओवरों के बाद विंडीज ने 238 रन बना लिए हैं. पूरन-पोलार्ड के बीच 94 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है.

04:39 PM

वेस्टइंडीज का स्कोर 200 पार हो गया है. पोलार्ड और पूरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है.

03:55 PM

नवदीप ने लिए 2 विकेट, भारत को चौथी सफलता मिली है. नवदीप ने वनडे में शानदार आगाज करते हुए हेटमायर और चेस के विकेट लिए हैं.

03:01 PM

शमी ने दिलाई दूसरी सफलता, होप 42 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

02:41 PM

जडेजा ने लुईस को 21 रनों के निजी स्कोर पर आउट करके भारत को आखिरकार पहली सफलता दिला दी है.

02:22 PM

10 ओवर के खेल के बाद विंडीज ने बिना किसी नुकसान के 44 रन बना लिए हैं.

01:38 PM

शार्दुल के पहले ओवर के शुरुआत करने के बाद मोहम्मद शमी ने दूसरे जोड़ीदार के रूप में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण का आगाज कर रहे हैं.

01:33 PM

होप-लुईस की जोड़ी ने विंडीज पारी की शुरुआत कर दी है.

01:13 PM

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (सी), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी

01:13 PM

वेस्टइंडीज (प्लेइंग इलेवन): एविन लुईस, शाई होप, शिम्रोन हेटिमर, रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, कीरोन पोलार्ड (सी), जेसन होल्डर, केमो पॉल, अल्जाररी जोसेफ, खैरी पियरे, शेल्डन कॉटरेल

01:12 PM

नवदीप सैनी का वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू हुआ है. इससे पहले वे टी-20 क्रिकेट में प्रभावित कर चुके हैं.

01:04 PM

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला लिया है.

12:19 PM

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला आज कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा.

Story first published: Sunday, December 22, 2019, 21:59 [IST]
Other articles published on Dec 22, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X