तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvAUS Match Preview: कोलकाता को दुर्गा पूजा का तोहफा देने उतरेगी टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा।

कोलकाता। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में गुरुवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से खेला जाएगा। विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम शनदार लय में है। बारिश के प्रभावित पहला वनडे भारतीय टीम ने 26 रनों से जीता था। इसी के साथ भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। इससे पहले श्रीलंका दौरे में भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम की फॉर्म चैंपियंस ट्रॉफी से जारी है। दरअसल चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में फाइनल तक का सफर तय करने के बाद वेस्टइंडीज को उसके घर में हराया था। जिसके बाद भारतीय टीम ने श्रीलंका का उसी के घर में 9-0 से सफाया कर इतिहास रचा था।

कोलकाता वनडे पर भी मडराए संकट के बादल

कोलकाता वनडे पर भी मडराए संकट के बादल

ईडन गार्डन्स मैदान पर टीम इंडिया का लक्ष्य सीरीज में अपनी बढ़त को और बढ़ाना होगा वहीं कंगारू टीम इस कोलकाता में चेन्नई का हिसाब बराबर करना चाहेगी। हालांकि कोलकाता में दुर्जा पूजा को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। हालांकि चेन्नई की तरह कोलकाता वनडे पर भी बारिश का साया है ऐसे में एक बार फिर से क्रिकेट का मजा किरकिरा हो सकता है। यहां टीम इंडिया चेन्नई वनडे के दौरान की गईं गलतियां दोहराना नही चाहेंगी।

गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगी टीम इंडिया

गलतियों को दोहराना नहीं चाहेंगी टीम इंडिया

चेन्नई वनडे मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग और बल्लेबाजों का शॉट सेलेक्शन बेहद ही खराब रहा। यही वजह है कि टीम इंडिया ने बल्लेबाजी के दौरान पहले 5 विकेट जल्दी गंवाए और फील्डिंग में भी टीम इंडिया ने एक-दो नहीं बल्कि तीन कैच टपकाए।

ईडन गार्डन्स पर भारत के फेवर में नहीं हैं आंकड़े

ईडन गार्डन्स पर भारत के फेवर में नहीं हैं आंकड़े

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक भी मैच नहीं गंवाया है। इस मैदान पर कंगारू टीम ने दो वनडे खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। साल 1987 में ऑस्ट्रेलिया ने अपना पहला वर्ल्ड कप कोलकाता के इसी ऐतिहासिक मैदान पर जीता था। वहीं भारत का ईडन गार्डन्स मैदान पर कुछ खास अच्छा रिकॉर्ड नहीं है। यहां उसने अबतक 21 वनडे मैच में 11 में जीत दर्ज की है। 8 में उसे हार मिली है जबकि दो मैचों का नतीजा नहीं निकल सका।

धवन के विकल्प की तलाश जारी

धवन के विकल्प की तलाश जारी

जैसा कि टीम इंडिया के नियमित ओपनर शिखर धवन ने शुरुआती मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में उनकी जगह ओपनिंग के लिए अजिंक्य रहाणे को जिम्मा सौंपा गया लेकिन पहले वनडे में वे फ्लॉप रहे और 15 गेंदों में 5 रन बनाकर चलते बने। हालांकि अभी भी टीम इंडिया को रहाणे से काफी उम्मीदें हैं क्योंकि रहाणे एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत जल्द ही खुद को परिस्थितियों में ढाल लेते हैं।

रिस्ट स्पिनर्स का कमाल, भारत के लिए खुशी की लहर

रिस्ट स्पिनर्स का कमाल, भारत के लिए खुशी की लहर

जैसा की भारतीय टीम वर्ल्डकप 2019 को ध्यान में रखकर अपनी तैयारी कर रही है। ऐसे में भारत के रिस्ट स्पिनर्स कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। जो भारत के लिए खुशी की बात है। चाइनामैन कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल ने चेन्नई वनडे में मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया इन दोनों गेंदबाजों के सामने काफी परेशान दिखी। कुलदीप यादव को लेकर खुद कंगारू कप्तान स्मिथ भी कह चुके हैं कि वह एक ऐसा गेंदबाज हैं जिन्हें खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया को काफी मेहनत करनी पड़ेगी। कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया अभी भी स्पिन गेंदबाजी को लेकर अपनी कमजोरियों से अभी भी निपट नहीं पाई है।

हार्दिक पांड्या फिर करा सकते हैं मनोरंजन

हार्दिक पांड्या फिर करा सकते हैं मनोरंजन

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में वनडे के सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में उन्होंने 66 गेंदों में ताबड़तोड़ 83 रनों की पारी खेली जिसमें 5 चौके और 5 छक्के शामिल थे। अबतक 22 वनडे खेल चुके पांड्या ने 13 पारियों में 39.1 के औसत से 391 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 129.9 का रहा है जो गजब है और अब वो दुनिया के नंबर 1 तूफानी बल्लेबाज बनने से सिर्फ एक कदम पीछे हैं।

टीमेंः-

टीमेंः- भारत- विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी (कीपर), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, जसप्रित बूमराह, केदार जाधव, भुवनेश्वर कुमार, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, केएल राहुल, उमेश यादव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हार्दिक पांड्या।

ऑस्ट्रेलिया- स्टीव स्मिथ (कप्तान), हिल्टन कार्टराइट, पैट कमिंस, एरॉन फिंच, ट्रैविस हेड, केन रिचर्डसन, मैथ्यू वेड, एडम जंपा, एशटन एगर, नाथन कॉल्टर-नाइल, जेम्स फॉल्कनर, पीटर हेन्डस्कोब, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉनीज, डेविड वार्नर।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X