तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

2015 विश्व कप के बाद नंबर-4 के लिए 11 बल्लेबाजों ने दिया है 'इम्तिहान',ये रहा सभी का रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के दिन करीब होने के साथ-साथ टीमें अपनी तैयारियों पर और ज्यादा बल दे रही हैं। विश्व कप की दावेदारी के लिए भारत के पास गेंदबाजी बल्लेबाजी और क्षेत्रक्षण सबकुछ है लेकिन एक सवाल भारतीय टीम के लिए पिछले कई साल से सिरदर्द बना हुआ है।वो सवाल है नंबर चार पर खेलने का। 2015 विश्व कप के बाद से अगर टीम इंडिया के आंकड़ों पर नजर डालें, तो ये बात सामने आती है कि नंबर-4 बैटिंग पोजिशन के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट और कप्तान दोनों के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ी है।

टीम इंडिया ने विश्व कप 2015 के बाद जो 72 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले उनमें 11 खिलाड़ियों को नंबर चार पर ट्राई किया लेकिन कप्तान विराट कोहली को लग रहा है कि टीम को इस महत्वपूर्ण नंबर पर अंबाती रायडू के रूप में एक बल्लेबाजी मिला है। दिलचस्प बात ये है कि रायडू केवल चार पारियों में नंबर चार पर खेलने के लिए उतरे हैं, जिनमें उन्होंने 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं। इनमें सोमवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई में बनाया गया शतक भी शामिल है, जिसके बाद कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा को वह नंबर चार के लिए टीम इंडिया का सबसे उपयुक्त बल्लेबाज मान रहे हैं।

बहरहाल आइए एक नजर डालते हैं टीम अब तक उन बल्लेबाजों पर जिन्हें नंबर चार के लिए आजमाया गया है...

नंबर-4 पर 'हिट' रायडू :

नंबर-4 पर 'हिट' रायडू :

एशिया कप में विरा कोहली को आराम दिया गया था इस दौरान कोहली की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए रायडू को आजमाया गया।अब कप्तान की वापसी के बाद उन्हें नंबर चार पर आजमाया गया जिसमें वो खरे उतरे हैं। इसलिए एशिया कप में कप्तान रहे रोहित को लगता है कि भारत की लंबे समय से चली आ रही नंबर चार की समस्या सुलझ गयी है। विश्व कप अगले साल इंग्लैंड में खेला जाएगा। रायडू हाल के इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा पाये थे क्योंकि वह यो-यो टेस्ट पास नहीं कर पाए थे।

धोनी भी नहीं उतरे खरे:

धोनी भी नहीं उतरे खरे:

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में खेले गए पिछले विश्व कप के बाद भारत ने 11 बल्लेबाजों को नंबर चार पर उतारा। इनमें से महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक 11 पारियों में इस नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जिनमें उन्होंने 32.81 की औसत से 361 रन बनाए। धोनी हालांकि पिछले कुछ समय से फॉर्म से जूझ रहे हैं जिसके कारण उन्हें वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए नहीं चुना गया।

2015- वर्ल्ड कप के बाद से नंबर-4 पर इतने प्रयोग

2015- वर्ल्ड कप के बाद से नंबर-4 पर इतने प्रयोग

1. केदार जाधव- 3 बार, रन - 1, 5*, 12

2. लोकेश राहुल- 1 बार, रन- 17, बैटिंग नहीं

3. दिनेश कार्तिक- 3 बार, रन- 2, 50*, 64*

4. हार्दिक पंड्या- 4 बार, रन - 4, 19, 78, 41

5. युवराज सिंह- 9 बार, रन - 15, 150, 45, 53, 7, 23*, बैटिंग नहीं, 22, 4, 39

6. अंबति रायूडु- 22*, 73, 22, 100

7. मनीष पांडे- 7 बार, 104*, बैटिंग नहीं, 4*, 17, 19, 36, 0, 3

8. विराट कोहली- 2 बार, रन- 11, 12

9. मनोज तिवारी- 3 बार, रन- 2, 22, 10

10. महेंद्र सिंह धोनी- 8 बार, रन- 47, 69, 47, 18, 0, 80, 11, 41

11. अजिंक्य रहाणे- 5 बार, रन- 9, 45, 87, 89, 50

दिनेश कार्तिक (नौ पारियों में 52.80 की औसत से 264 रन) अब भी इस स्थान पर अपना दावा ठोकने की कोशिश कर सकते हैं। इनके अलावा मनीष पांडे (सात पारियों में 183 रन), हार्दिक पांड्या (पांच पारियों में 150 रन), मनोज तिवारी (तीन पारियों में 34 रन) लोकेश राहुल (तीन पारियों में 26 रन) और केदार जाधव (तीन पारियों में 18 रन) भी इस बीच चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन प्रभावित करने में असफल रहे।

रहाणे की जगह पक्की नहीं:

रहाणे की जगह पक्की नहीं:

अंजिक्य रहाणे की बल्लेबाजी ने एक समय पर जोर पकड़ा था तो उनको नंबर चार के लिए सही समझा जा रहा था। लेकिन वो निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। रहाणे ने नंबर चार पर दस पारियों में 46.66 की औसत से 420 रन बनाए जिसमें चार अर्धशतक शामिल हैं। रहाणे फिलहाल वनडे टीम से बाहर हैं।

युवराज को भी आजमाया गया:

युवराज को भी आजमाया गया:

युवराज सिंह भी इस बीच नौ पारियों में नंबर चार पर उतरे और उन्होंने 44.75 की औसत से 358 रन बनाए जिसमें 150 रन की एक पारी भी शामिल है। युवराज इस पारी के अलावा कुछ खास जलवा नहीं दिखा पाये थे जिससे उन्हें टीम में अपना स्थान गंवाना पड़ा।

Story first published: Wednesday, October 31, 2018, 13:56 [IST]
Other articles published on Oct 31, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X