तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: मौजूदा टीम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

नई दिल्लीः जब टेस्ट फॉर्मेट की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम पिछले 3 या 4 साल से दुनिया की सबसे बेहतरीन तीनों में से एक है। सच तो यह है कि भारत ने दुनिया की बाकी टीमों पर आधिपत्य जमाया है। भारत को उसके घर में कोई छू भी नहीं पाया है और भारत ने इस दौरान विदेशी दौरों पर भी कुछ शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय गेंदबाजी विदेशी धरती पर मिली सफलताओं का सबसे महत्वपूर्ण कारण रही है। तेज गेंदबाजी ने तो खासकर एक नया मुकाम छुआ है और स्पिनरों ने भी मौका मिलने पर अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस दी है जिसके चलते भारतीय टीम ऐसी स्थितियों से भी वापसी करने में कामयाब रही जहां मैच को लगभग हारा हुआ माना जा रहा था।

अब जब भारतीय क्रिकेट टीम मिशन साउथ अफ्रीका की शुरुआत कर रही है तो तेज गेंदबाजों पर फिर से नजरें रहेंगी। भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका दौरा तीन टेस्ट मैचों का है और उसके बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी पहला टेस्ट मुकाबला सेंचुरियन में होगा जो कि 26 दिसंबर को शुरू होने जा रहा है। ऐसे में देखते हैं कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा भारतीय टीम में ऐसे कौन से पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं।

जब तक पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में जीत नहीं जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा, रमीज रजा ने किया वायदाजब तक पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में जीत नहीं जाता, मैं चैन से नहीं बैठूंगा, रमीज रजा ने किया वायदा

1. रविचंद्रन अश्विन-

1. रविचंद्रन अश्विन-

रविचंद्रन अश्विन के लिए 2021 सपनों का साल रहा है जहां उन्होंने टेस्ट मैचों में केवल आठ मुकाबले खेलते हुए 52 विकेट चटकाए। अश्विन ने इस साल कई मील के पत्थरों को छुआ जिसमें वे भारत के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने और उन्होंने हरभजन सिंह के 417 विकेट को पीछे छोड़ दिया। विराट कोहली ने अश्विन को इंग्लैंड में एक भी मुकाबला नहीं खिलाया था वरना उनके आंकड़े और भी बेहतर हो सकते थे। दक्षिण अफ्रीका में भारत के पास रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल जैसे फिरकीबाज नहीं होंगे, ऐसे में अश्विन के कंधों पर और ज्यादा जिम्मेदारी होगी।

अश्विन के आंकड़े दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रभावशाली है और वह मौजूदा भारतीय टीम में प्रोटियाज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं जहां पर 53 विकेट मिले हैं और उनका एवरेज 19.75 कर रहा है। इस दौरान पांच बार पांच विकेट और एक बार 10 विकेट मैच में भी ले जा चुके हैं। लेकिन दिक्कत तब आती है जब अश्विन दक्षिण अफ्रीका की धरती पर खेलते हैं जहां उनके नाम केवल 7 विकेट है। हालांकि अश्विन ने 2018 के दक्षिण अफ्रीका दौरे पर अच्छी फॉर्म दिखाई थी और दो मुकाबलों में ही यह सात विकेट लिए थे।

2. मोहम्मद शमी-

2. मोहम्मद शमी-

भारत के मोहम्मद शमी दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक है। चाहे वह घरेलू धरती हो या फिर विदेशी दौरा, वे हमेशा एक खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने आठ टेस्ट मैच खेलते हुए 34 विकेट चटकाए हैं और वह तेज गेंदबाजी के मामले में प्रोटियाज के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले ऐसे गेंदबाज हैं जिनको भारत की मौजूदा टीम में जगह मिली हुई है। उन्होंने दो बार पांच विकेट लिए हैं और उनका औसत भी 21 से थोड़ा नीचे ही है।

दक्षिण अफ्रीका की धरती पर 20 साल के इस तेज गेंदबाज ने पांच मैचों में 21 विकेट चटकाए हैं और वह 2013 और 2018 के टूर पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल चुके हैं। उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस भी जोहांसबर्ग टेस्ट के दौरान आई थी जो उन्होंने दूसरी पारी में हासिल की थी तब उन्होंने 28 रन देकर पांच विकेट लिए थे और भारत को वह मैच जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

3. ईशांत शर्मा-

3. ईशांत शर्मा-

भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इशांत शर्मा इस टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी में है। वह दक्षिण अफ्रीका के अपने चौथे दौरे पर हैं और उन्होंने पिछले दौरे पर काफी अच्छा काम किया है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभी तक 15 मुकाबले खेले हैं जिसमें 31 विकेट उन्होंने लिए हैं लेकिन उनका औसत थोड़ा सा ज्यादा है जो कि 43.51 का है। अगर हम दक्षिण अफ्रीका में इशांत शर्मा की परफॉर्मेंस पर बात करें तो 33 साल के खिलाड़ी ने अभी तक 20 विकेट लिए हैं जहां पर उन्होंने 79 रन देकर चार विकेट अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस के तौर पर दर्ज किया है जो 2013 के टूर में आया था।

4. उमेश यादव-

4. उमेश यादव-

उमेश यादव भले ही भारतीय टीम में नियमित तौर पर जगह नहीं बना रहे हों लेकिन उनको केवल दुर्भाग्यशाली ही कहा जाएगा क्योंकि वह एक बहुत ही अच्छे बॉलर हैं। उनकी उम्र बहुत तेजी के साथ ढल रही है इसके बावजूद 34 साल में इतने तगड़े शरीर के साथ भी अभी भी नई और पुरानी गेंद के साथ मारक साबित हो सकते हैं। उमेश यादव को इस समय तक 80-90 टेस्ट मैच खेलने चाहिए थे लेकिन भारतीय टीम में कंपटीशन बहुत ही सख्त है जिसका जिसमें बलि का बकरा हमेशा उमेश यादव ही बनते आए हैं। देखना होगा कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में उमेश यादव को चुनते हैं या फिर नहीं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल 4 टेस्ट मैच खेले हैं जहां 16 विकेट बहुत ही बेहतरीन 12.12 की औसत से लिए हैं। उनके खास बात यह है कि उनके सभी विकेट दक्षिण भारत की धरती पर आए।

5. जसप्रीत बुमराह-

5. जसप्रीत बुमराह-

जसप्रीत बुमराह को दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक माना जा सकता है। जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केवल तीन ही टेस्ट मैच खेले हैं और वे यहां पर 14 विकेट चटका कर अभी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप फाइव गेंदबाजों की उस लिस्ट में शामिल हैं जो मौजूदा भारतीय टीम में खेल रहे हैं। भले ही भारत ने 2018 में खेली गई सीरीज हारी थी लेकिन जसप्रीत बुमराह एक गेंदबाज के तौर पर विजेता बनकर उभरे थे और यहां से उनका उभार शुरू हुआ जो अभी तक जारी है। उन्होंने जोहांसबर्ग में हुए टेस्ट मैच में 54 रन देकर पांच विकेट लिए थे और प्रोटियाज को बहुत तंग किया था। अब जब बुमराह के पास दक्षिण अफ्रीका में खेलने का अनुभव है तो उनसे कहीं अधिक बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

Story first published: Thursday, December 23, 2021, 20:34 [IST]
Other articles published on Dec 23, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X