तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अंडर-19: भारत ने किया श्रीलंका का सूपड़ा साफ, दूसरा टेस्ट पारी और 147 रन से जीता

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे अंडर-19 यूथ टेस्ट में भारत ने श्रीलंका का सूपड़ा साफ कर दिया। बायें हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका अंडर-19 को पारी और 147 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।

श्रीलंकाई टीम ने फॉलोआन के बाद अपनी दूसरी पारी शुक्रवार को सुबह तीन विकेट पर 147 रन के आग खेलना प्रारंभ किया लेकिन उसकी पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गयी। देसाई भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिये जबकि यतिन मंगवानी और आयुष बडोनी ने दो-दो तथा अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जांगड़ा ने एक-एक विकेट लिया।

भारत ने पवन शाह की 282 रन की रिकॉर्ड पारी तथा अथर्व तायडे के 177 रन की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में श्रीलंका अंडर-19 की टीम 316 रन ही बना पायी थी।

श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनरों के सामने जूझते दिखे। उसके केवल तीन बल्लेबाज ही 20 रन की संख्या पार कर पाये जिनमें नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 28 रन बनाये।

भारत अंडर-19 ने कोलंबो में खेला गया पहला युवा टेस्ट मैच भी पारी और 21 रन से जीता था। अब भारतीय टीम 30 जुलाई से दस अगस्त तक श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ पांच यूथ एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा।

Story first published: Friday, July 27, 2018, 15:51 [IST]
Other articles published on Jul 27, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X