तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत बनाम अफगानिस्तान Preview: ऐतिहासिक मुकाबले में होगी अनुभव बनाम आत्मविश्वास की जंग

बेंगलुरू। भारत और अफगानिस्तान के बीच एकमात्र टेस्ट मैच गुरुवार को बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह साढ़े 9 बजे से खेला जाएगा। टेस्ट मैच का दर्जा मिलने के बाद अफगानिस्तान अपना पहला अर्थात डेब्यू टेस्ट मैच भारत के साथ खेलने जा रहा है। आपको बता दें कि इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच भारतीय टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों में है तो वहीं अफगानिस्तान की कमान असगर स्टेनिकजई के हाथों में है। सीमित ओवर के खेल में करिश्माई प्रदर्शन करने के बाद अफगानिस्तान की टीम टेस्ट मैच में जलवा दिखाने के लिए तैयार है। अफगान टीम में राशिद खान, मुजीब जादरान और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत में खेलने का अनुभव है। ऐसे में टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन टीम इंडिया के लिए अफगान टीम से कड़ी चुनौती मिलेगी।

टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली 12 वीं टीम बनने वाली अफगानिस्तान की टीम में राशिद खान , मुजीब जादरान और मोहम्मद शहजाद जैसे खिलाड़ियों से इस ऐतिहसिक मुकाबले को यादगार बनाने की पूरी उम्मीद है। वहीं दूसरी ओर नियमित कप्तान विराट कोहली तथा दो मुख्य तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की गैरहाजिरी में टीम इंडिया अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में इस ऐतिहासिक मुकाबले शानदार अंजाम तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं रखेगी। टी20 के नए किंग बनकर उभरे राशिद खान भारतीय बल्लेबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होंगे। हालांकि राशिद खान टेस्ट क्रिकेट में कितने कारगर साबित हो सकते हैं इसकी झलक बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ही दिखाई देगी।

अफगानिस्तान की टीम इंटरनेशनल टेस्ट एरेना में डेब्यू कर कर रही है इस लिहाज से उनका अनुभव जीरो है। दूसरी ओर टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन है। इसका मतलब है कि उसे इस टेस्ट को पास करने में मुश्किल नहीं होनी चाहिए। लेकिन, इसका ये मतलब भी नहीं कि अफगानिस्तान को हल्के में लिया जाए। अफगानिस्तान के पास इस टेस्ट में खोने को कुछ नहीं है, यानी इस टेस्ट को जीतने के लिए वो अपना सबकुछ झोक देंगे।

टीम इंडिया के रिकॉर्ड के आगे कहीं नहीं टिकती अफगानिस्तान
साल 2010 से टीम इंडिया का अपने घर में टेस्ट क्रिकेट में बाकी टीमों की तुलना में शानदार रिकॉर्ड रहा है। इस दौरान भारत की जीत हार का रेसियो 7.25 का रहा है। हाल के दिनों में अफगानिस्तान ने शॉर्टर फॉर्मट में वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी छाप जरूर छोड़ी है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाफ उसे अब भी पहली इंटरनेशनल जीत का इंतजार है। अफगानिस्तान ने भारत के साथ कुल 2 टी20 और एक वनडे मुकाबला खेला है और इन सबमें उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम की गेंदबाजी लाइन अप में भारत 2 स्पिनर और 2 तेज गेंदबाज को उतार सकता है। स्पिन में अश्विन के अलावा रवींद्र जडेजा को जगह मिल सकती है जबकि तेज गेंदबाजी में उमेश यादव और ईशांत शर्मा प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं। विराट कोहली की अनुपस्थिति में, मुरली विजय को मौका मिल सकता है लेकिन करुण नायर की हालिया फॉर्म को देखते हुए विजय की राह मुश्किल हो सकती है। आर अश्विन और रविंद्र जडेजा स्पिनरों के स्लॉट में आगे हैं लेकिन रिस्ट स्पिन को प्राथमिकता मिलने पर कुलदीप यादव टीम का बड़ा विकल्प हो सकते हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन (भारत): शिखर धवन, केएल राहुल, मुरली विजय / करुण नायर, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्य, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा / कुलदीप यादव, उमेश यादव, ईशांत शर्मा।

स्पिन के दम पर मैदान फतेह करेगी अफगानिस्तान!
ये बिल्कुल स्पष्ट है कि अफगानिस्तान की मुख्य ताकत स्पिन गेंदबाजी है। जिसके लिए उसे बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने में काफी दिक्कत हो सकती है। उनके पास कई सारे बेहतर विकल्प हैं। जहीर खान के तौर पर बाएं हाथ के रिस्ट स्पिनर, मिस्ट्री मुजीब उर रहमान और लेग ब्रेक रशीद खान और फिंगर स्पेशलिस्ट में मोहम्मद नबी और अमीर हमजा जैसे ऑलराउंडर विकल्प भी हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन (अफगानिस्तान) जावेद अहमदी / इहसानुल्लाह, मोहम्मद शहजाद, रहमत शाह, असगर स्टेनिकजई (कप्तान), नासीर जमाल, मोहम्मद नबी, अफसर सजाई (विकेटकीपर), रशीद खान, यमीन अहमदजई, सयाद शिरजाद / वफादार, जहीर खान / मुजीब उर रहमान / अमीर हमजा।


अफगानिस्तान टीम:
असगर स्टेनिकजई, मोहम्मद शहजाद, जावेद अहमदी, रहमत शाह, इहसानुल्लाह जनत, नासीर जमाल, हाशमतुल्ला शाहिदी, अफसर जजाई, मोहम्मद नबी, रशीद खान, जहीर खान, अमीर हमजा हॉटक, सईद अहमद शिरजाद, यमीन अहमदजई वफादार, मुजीब उर रहमान।

भारतीय टीमः
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, करुण नायर, दिनेश कार्तिक (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, उमेश यादव, नवदीप सैनी, हार्दिक पांड्या, ईशांत शर्मा, शारदुल ठाकुर।


Story first published: Wednesday, June 13, 2018, 19:14 [IST]
Other articles published on Jun 13, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X