तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

Match Preview: वनडे की फॉर्म को टी20 में भी बरकरार रखने उतरेगी विराट सेना

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच झारखंड के रांची में शनिवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा।

रांची। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच झारखंड के रांची में शनिवार को शाम 7 बजे से खेला जाएगा। पांच मैचों की वनडे सीरीज में 4-1 से ऑस्ट्रेलिया को धोने के बाद विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम गजब की फॉर्म में है। दरअसल भारतीय टीम पिछले काफी समय से जबरदस्त लय मे है। पहले ही मैच में जीत दर्ज करने के इरादे से टीम इंडिया मैदान में उतरेगी।

राहणे बाहर धवन की वापसी

राहणे बाहर धवन की वापसी

भारतीय सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे वनडे में लगातार 4 अर्धशतक लगाने के बावजूद टी20 से बाहर हो गए हैं। अब उनकी जगह शिखर धवन को टीम में शामिल किया गया है। दरअसल धवन ने अपनी पत्नी आयशा के इलाज के चलते खुद को टीम से बाहर रखा था। धवन की वापसी टीम इंडिया के लिए बड़ा प्लस प्वाइंट साबित हो सकती है। क्योंकि शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में हैं। अगर गब्बर का बल्ला बोला तो कंगारुओं की क्लास लगनी तय है।

वनडे के बाद टी20 रैंकिंग पर होंगी निगाहें

वनडे के बाद टी20 रैंकिंग पर होंगी निगाहें

वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराने के बाद भारत आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन के स्थान पर है। ऐसे में टी20 में भी टीम इंडिया की निगाहें अपनी रैंकिंग सुधारने पर होंगी। अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल करती है तो वो आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर 5 से नंबर 2 पर पहुंच जाएगी। मौजूदा रैंकिंग में पाकिस्तानी टीम की टी20 रैंकिंग 2 है और टीम इंडिया की क्लीन स्वीप की जीत से उससे ये रैंकिंग छिन जाएगी।

पांड्या पर फिर होंगी सबकी निगाहें

पांड्या पर फिर होंगी सबकी निगाहें

हार्दिक पांड्या के रूप ममें भारत को एक ऐसा ऑलराउंडर बल्लेबाज मिला है जो बड़े फॉर्मट को भी टी20 की तरह खेल सकता है। इसलिए टी20 जैसे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मटे में एक बार फिर से पांड्या पर सबकी निगाहें होंगी। दरअसल हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन (222) बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें नंबर पर रहे। ऐसे में टी20 में हार्दिक पांड्या और भी ज्यादा खतरनाक हो सकते हैं। वनडे में कोहली ने उन्हें नंबर 4 पर भेजा और दोनों बार पांड्या ने शानदार पारी खेली। हालांकि टी20 में पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच खेले लेकिन एक भी मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने को नहीं मिली।

रिस्ट स्पिनर्स (कलाई के स्पिनर) फिर दिखाएंगे कमाल

रिस्ट स्पिनर्स (कलाई के स्पिनर) फिर दिखाएंगे कमाल

भारत के पास दो दुनिया के बेहतरीन रिस्ट स्पिनर हैं। कुलदीप यादव और यजुवेंद्र चहल, इन दोनों को आईपीएल में टी20 का अच्छा खासा अनुभव है। दोनों ने वनडे में भी गजब का प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया। हालांकि दोनों ने टी20 में अभी तक ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं किया है। लेकिन वनडे में दोनों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था।

जबरदस्त वापसी को तैयार हैं आशीष नेहरा

जबरदस्त वापसी को तैयार हैं आशीष नेहरा

ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया में अनुभवी और युवा खिलाड़यों का मिश्रण है। टीम में जहां उम्रदराज खिलाड़ी के रूप में दिल्‍ली के 38 वर्षीय गेंदबाज आशीष नेहरा का शामिल किया गया है, वहीं युवा खिलाड़ि‍यों के रूप में कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह भी इस टीम के सदस्‍य हैं। टीम के सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी आशीष नेहरा पिछले 18 वर्ष से इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं। नेहरा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी20 मैचों में 29.39 के औसत से 5 विकेट लिए हैं। हालांकि एक बार फिर से नेहरा अपनी धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं।

टी-20 में भी भारत से कमजोर दिखाई पड़ती है ऑस्ट्रेलिया

टी-20 में भी भारत से कमजोर दिखाई पड़ती है ऑस्ट्रेलिया

वनडे की तरह टी-20 में ऑस्ट्रेलियाई टीम कमजोर नजर आती है। हालांकि छोटे फॉर्मेट में कंगारू बल्लेबाजी बड़ा उलटफेर करने में माहिर हैं। भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को सिर्फ बेंगलुरू में जीत हासिल हुई थी। अब टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम हर हाल में जीत हासिल करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलियाई टीम का भारतीय टीम के खिलाफ बेहद ही खराब रिकॉर्ड है। टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 13 में से 4 ही मैच जीते हैं और उसे 9 मैच में हार मिली है। टीम इंडिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का जीत प्रतिशत सिर्फ 30.76 फीसदी है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर डेविड वार्नर, एरॉन फिंच और ग्लैन मैक्सवेल पर सबकी निगाहें होंगी।

टीमें इस प्रकार हैंः-

टीमें इस प्रकार हैंः-

भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, जसप्रित बूमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा, अक्षर पटेल।

ऑस्ट्रेलिया- स्टीवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जेसन बेहेरेन्डोरफ, डैनियल क्रिस्टियन, नाथन कोल्टर-नाइल, एरॉन फिंच, ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरीक्स, ग्लेन मैक्सवेल, टिम पेन, केन रिचर्डसन, एडम ज़ांपा, एंड्रयू टाइ।

Story first published: Monday, November 13, 2017, 11:20 [IST]
Other articles published on Nov 13, 2017
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X