तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

INDvs AUS, Boxing Day Test, Preview: जीत के जरिए साल का शानदार समापन करने के इरादे से उतरेगा भारत

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 26 नंवबर को खेला जाएगा। बॉक्सिंग डे पर होने वाले ये टेस्ट आधुनिक क्रिकेट के आइकोनिक मैच माने जाते हैं। इसके अलावा मेलबर्न के बड़े मैदान पर ठीक क्रिसमस के बाद होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए हजारों दर्शकों के जुटने की उम्मीद है। जहां तक भारत की बात है तो पर्थ टेस्ट में मिली हार को भुलाकर टीम इंडिया एक नई शुरूआत करेगी। भारत की टीम की घोषणा हो चुकी है और टीम ने इस मैच के लिए कई बदलाव किए हैं।

सीरीज में अब तक असफल रहे दोनों ओपनर्स को बाहर का रास्ता दिखाया जा चुका है। जबकी पर्थ में कोई भी प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहे उमेश यादव को भी टीम में जगह नहीं दी गई है। भारत ने मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा को टीम में जगह दी है। इसका मतलब साफ है कि बॉक्सिंग डे ओपनिंग स्लाट के लिए कुश्ती देखने को मिल सकती है। हालांकि मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद की बातों पर गौर किया जाए तो मयंक अग्रवाल के साथ हनुमा विहारी को सलामी पार्टनर के तौर पर उतारा जा सकता है। इसके अलावा निचले मध्यक्रम पर जडेजा के आने से अब तक लचर रहा भारत का निचलाक्रम कुछ मजूबत होगा। रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर अंतिम विकल्प होंगे इसलिए उनके मध्यक्रम में ही उतरने की उम्मीद है।

दोनों ही टीमे बराबरी पर

भारत की मजूबती एक बार से उसकी तेज गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी त्रिमूर्ति विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे होंगे। लेकिन इस बार बल्लेबाजी संयोजन में बदलाव करके विराट अपनी टीम को एक बल्लेबाजी युनिट के तौर पर काम करने का साफ संदेश भी दे चुके हैं। जहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो उसने पर्थ टेस्ट विजेता टीम में एक बदलाव किया है। सीरीज में अभी तक असफल रहे हैंड्सकांब की जगह ऑलराउंडर मिशेल मार्श को शामिल किया गया है। इसमें कोई शक नहीं है कि अब कंगारू टीम भी लय में आ चुकी है। उनकी ओपनिंग बल्लेबाजी ने पर्थ टेस्ट में बढ़िया योगदान दिया था। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा की भी फार्म वापसी हुई है। वहीं, दो टेस्ट मैचों में 16 विकेट लेने वाले नाथन लियोन एक बार फिर से गेंदबाजी की धुरी हो सकते हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के पेस अटैक की क्षमता को कभी कमतर आंका नहीं जा सकता।

मेलबर्न की पिच

जहां तक पिच की बात है तो अब तक नतीजे ना देने के कारण एमसीजी की पिच को आलोचना सहनी पड़ी थी। यहां हुआ एशेज मुकाबला ड्रा हुआ था, जबकी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया आखिरी मेलबर्न टेस्ट भी ड्रा रहा था। इस पिच पर कुछ घरेलू मैच भी ड्रा रहे हैं। आईसीसी ने परेशान होकर इस पिच को बेहद खराब रेंटिंग दी थी, जिसके बाद से पिच पर काफी काम किया गया है। कोहली ने मैच से पहले जो पिच का आकलन किया था उसके हिसाब से उनको पिच अंदर से सूखी लगी थी। लेकिन पिच पर घास की अच्छी परत भी बिछाई गई है जिसके चलते पिच के टूटने की गुंजाइश शुरू के दिनों में कम होगी। पिच को नए क्यूरेटर ने तैयार किया है। ऐसे में एक बार फिर से एडिलेड और पर्थ जैसा रोमांचक मुकाबला देखने को मिल जाए तो कोई अचरज नहीं होगा।

37 साल से जीत का इंतजार

भारत ने 1948 से अब तक मेलबर्न में कुल 12 टेस्ट खेले हैं जिसमे से उसको केवल दो में ही जीत मिली, दो ड्रा रहे जबकी 8 मैच ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे। खास बात यह है कि जबसे मेलबर्न के मैदान पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की परंपरा शुरू हुई है तब से भारत यहां टेस्ट नहीं जीत पाया है। भारत ने मेलबर्न में अंतिम बॉक्सिंग डे टेस्ट 2014 में खेला था जो ड्रा रहा था। वह धोनी का आखिरी मैच भी था। टीम इंडिया ने यहां आखिरी जीत 1981 में दर्ज की थी। अब देखना यह होगा कि क्या भारत 37 साल का सूखा खत्म करने में सफल होता है या नहीं।

दोनों टीमे इस प्रकार हैं-

भारत-विराट कोहली (कप्तान), अंजिक्य रहाणे (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया- एरोन फिंच, मार्कस हैरिस, उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, ट्रेविस हेड, मिशेल मार्श, टिम पेन (कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड

Story first published: Tuesday, December 25, 2018, 15:47 [IST]
Other articles published on Dec 25, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X