तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

सिडनी टेस्ट : दोहरे शतक से चूकने के बावजूद चेतेश्वर पुजारा के नाम हुआ यह रिकॉर्ड

India Vs Australia 4th Test: Cheteshwar Pujara slams brilliant 193 (4 X 22) | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। सिडनी के मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे और सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच में चेतेश्वर पुजारा ने अपनी शानदार शतकीय पारी से सभी को अपना मुरीद बना लिया। पुजारा के इस शतक से भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है। भारत ने अपनी पहली पारी 622 रन पर 7 विकेट गंवाने के बाद पारी घोषित कर दी।

भारत की तरफ मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पहले दिन शानदार बल्लेबाजी की। दूसरे दिन पुजारा की बल्लेबाजी का नजारा दूसरे दिन भी जारी रहा। दूसरे दिन वह दोहरे शतक से चूक गए। नाथन लियोन की गेंद पर वह उन्हें ही कैच थमा बैठे पुजारा ने इस दौरान 193 रन की उम्दा पारी खेली। पुजारा भले ही दोहरा शतक नहीं जमा सके हों लेकिन उन्होंने अपने नाम कई रिकॉर्ड दर्ज किए।

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना:

ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना:

विदेशों की कड़ी पिच पर धैर्य भरी पारी खेलना चेतेश्वर पुजारा से सीखने योग्य है। पुजारा ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदों का सामना करने का तमगा अपने नाम किया। चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में एक सीरीज में 1245 गेंदों का सामना किया है जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे अधिक गेंद खेलने का रिकॉर्ड है।

क्रीज पर सबसे ज्यादा समय:

क्रीज पर सबसे ज्यादा समय:

सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड जिस बल्लेबाज के नाम होगा जाहिर है कि उस बल्लेबाज ने ही क्रीज पर सबसे ज्यादा वक्त भी बिताया होगा। चेतेश्वर पुजारा का नाम भी इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। एक सीरीज में सबसे ज्यादा समय बिताने के मामले में पुजारा सिर्फ सुनील गावस्कर से पीछे हैं। सुनील गावस्कर ने 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 1978 मिनट क्रीज पर गुजारे थे और 1981/82 में सुनील गावस्कर ने 1976 मिनट क्रीज पर बिताए थे। जबकि मौजूदा सीरीज में चेतेश्वर पुजारा ने 1868 मिनट क्रीज पर बिताए हैं।

द्रविड़ और कुक हैं आगे:

द्रविड़ और कुक हैं आगे:

विश्व स्तर पर रिकॉर्ड की बात करें तो एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा गेंद खेलने के मामले में पुजारा पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और इंग्लिश बल्लेबाज एलिस्टर कुक से पीछे हैं। पुजारा ने अबतक 1258 गेंदों का सामना किया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ ने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1336 गेंदों का सामना किया था। वहीं एलिस्टर कुक ने भारत के खिलाफ सीरीज में साल 2012-13 में 1285 गेंद का सामना किया। पुजारा ने सुटक्लिफ को पीछे छोड़ा जिनके नाम ऑस्ट्रेलिया में 1237 गेंद खेलने का रिकॉर्ड दर्ज था।

एशियन बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन :

एशियन बल्लेबाज द्वारा ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन :

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर के नाम यह रिकॉर्ड सबसे ऊपर दर्ज है। सचिन ने सिडनी में साल 2004 में 241 रन की नाबाद पारी खेली थी। वहीं राहुल द्रविड़ ने 2003 में एडिलेड में 233 रन की पारी खेली थी।रवि शास्त्री ने 1992 में सिडनी के मैदान पर 206 रन की पारी खेली थी। पुजारा से आगे अजहर अली जिन्होंने साल 2016 में नाबाद 205 पारी खेली थी और वीरेंद्र सहवाग का भी नाम है जिन्होंने मेलबर्न में साल 2003 में 195 रन की पारी खेली थी।पुजारा ने मौजूदा मैच में 193 रन की पारी खेली है।

ऐसा करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज:

ऐसा करने वाले विश्व के चौथे बल्लेबाज:

चेतेश्वर पुजारा ने एक और कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया है। ऑस्ट्रेलिया में दो बार 500 या उससे ज्यादा मिनट बिताने के मामले में पुजारा चौथे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने एक बार 672 और एक बार 502 मिनट बिताए हैं। उनसे ज्यादा समय बिताने के मामले में सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर और एलिस्टर कुक का नाम है। सुनील गावस्कर ने अपनी पारी के दौरान 551 और 513 मिनट बिताए हैं। सचिन तेंदुलकर ने 613 मिनट और 625 मिनट क्रीज पर बिताए हैं इसके अलावा एलिस्टर कुक ने 634 और 625 मिनट क्रीज पर डटे रहे हैं।

ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज:

ऐसा करने वाले भारत के आठवें बल्लेबाज:

पुजारा इस मैच में 193 रन पर आउट हुए और अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज करा गए। पुजारा 190 रन के आस-पास टेस्ट मैच में आउट होने वाले 8वें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कुंदेरान(192), अजहरूद्दीन (199,192), राहुल द्रविड़ (190,191)सचिन तेंदुलकर (193,194*), वीरेंद्र सहवाग (195), केएल राहुल (199), शिखर धवन (190) भी इसका शिकार हो चुके हैं।

Story first published: Friday, January 4, 2019, 16:11 [IST]
Other articles published on Jan 4, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X