तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs BAN: क्या लग सकता है दिल्ली की मेजबानी को खतरा, प्रदूषण ने बढ़ाई पहले टी20 की चिंता

नई दिल्ली। 3 नवंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच फिरोजशाह कोटला से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले वायु प्रदूषण मेहमान टीम के लिए चिंता का विषय बन गया है। 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटला) में होना है। वैसे तो दिल्ली का वायु स्तर पहले ही खराब है लेकिन दिवाली के बाद यह स्तर खतरनाक हो जाता है। इस सीरीज का पहला मैच 3 नवंबर को दिल्ली में ही होना है जो कि दिवाली से महज 5 दिन बाद है, अब इसी बात को लेकर मेजबान की चिंता बढ़ गई है। दिसंबर 2017 में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को कोटला में टेस्ट मैच के दौरान परेशानी हुई थी जिसके कारण उसके अधिकतर खिलाड़ियों को मास्क पहनने पड़े थे। इसके बावजूद उसके कुछ खिलाड़ी बीमार हो गए थे। बीसीसीआई की रोटेशन नीति और मेहमान टीम के यात्रा कार्यक्रम को देखते हुए बोर्ड ने पहला मैच दिल्ली में आयोजित करने का फैसला किया था। बीसीसीआई को उम्मीद थी कि डे-नाइट मैच में शहर की खराब हवा मसला नहीं बनेगी लेकिन दीपावली से दो दिन पहले ही वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब दिखाया गया है।

और पढ़ें: भारत के खिलाफ टॉस को लेकर डुप्लेसिस ने दिया बचकाना बयान, फैन्स ने ट्विटर पर लगा दी क्लास

एक्यूआई के मानकों के अनुसार 0-50 अच्छा, 51 से 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम स्तर का, 201 से 300 खराब, 300 से 400 बेहद खराब और 400 से अधिक गंभीर माना जाता है जिससे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है।

अभी की जानकारी के अनुसार, सोमवार (28 अक्टूबर) को सुबह 9 बजे आनंद विहार का एक्यूआई 416 था जो कि बहुत गंभीर माना जाएगा।

बीसीसीआई और डीडीसीए के अधिकारियों ने कहा कि खराब वायु प्रदूषण उनके नियंत्रण से बाहर है और वह यही उम्मीद कर सकते हैं कि मैच को शुरू होने में अभी कुछ वक्त लगेगा तो तब तक स्थिति नियंत्रण में आ जाएगी।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, 'हम दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति से अवगत हैं, लेकिन मैच एक सप्ताह बाद होना है, इसलिए उम्मीद है कि खिलाड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई दिक्कत नहीं होगी।'

और पढ़ें: 12 दिग्गज खिलाड़ी जिन्होंने खेल छोड़ एक्टिंग में आजमाई किस्मत, जानें कितने हिट और फ्लॉप रहे

श्रीलंका मैच के बाद गलत प्रचार और बुरे अनुभव के बाद सवाल पैदा होता है कि बीसीसीआई दिल्ली के संदर्भ में अपनी रोटेशन नीति पर क्यों अड़ा रहा।

अधिकारी ने कहा, 'यात्रा कार्यक्रम इस तरह से तैयार किया गया कि बांग्लादेश की टीम सीधे दिल्ली पहुंचे और कोलकाता से स्वदेश रवाना होगा। हम उनकी यात्रा सहज बनाना चाहते थे जो उत्तर से शुरू होकर पश्चिम (नागपुर, राजकोट और इंदौर) से होते हुए पूर्व (कोलकाता) में खत्म हो।'

अगर जरूरत पड़ी तो बांग्लादेश की टीम को अपने साथ मास्क रखने की हिदायत दी जा सकती है।

और पढ़ें: दिवाली के मौके पर देश-विदेश की खेल हस्तियों ने अपने भारतीय फैंस को दी शुभकामनाएं

इस बीच अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह दिल्ली एवं जिला क्रिकेट समिति (डीडीसीए) कार्यकारिणी में पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की जगह सरकार से नामांकित सदस्य की जगह लेंगे। गौतम गंभीर ने हाल में त्यागपत्र दे दिया था क्योंकि अभी वह सांसद है और यह लोढ़ा समिति की सिफारिशों के खिलाफ है।

Story first published: Monday, October 28, 2019, 9:58 [IST]
Other articles published on Oct 28, 2019
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X