नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में इंग्लैंड के सामने संघर्ष करती दिख रही है। चेन्नई में कप्तान जो रूट ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया जो सटीक साबित हुआ। रूट ने दूसरे दिन के खेल में रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर छक्का लगाकर दोहरा शतक पूरा किया। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां दोहरा शतक था। इसी के साथ रूट ने पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज इंजमाम उल हक को पछाड़ दिया।
IPL Auction 2021 : इन 11 खिलाड़ियों का बेस प्राइस है 2 करोड़, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल
बनाया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, रूट के करियर का यह 100वां टेस्ट मैच है। रूट 100वें टेस्ट में सबसे बड़ी पारी तथा दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने इंजमाम को पछाड़ते हुए यह वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया है। रूट से पहले इंजमाम ने जब 2005 में बैंगलोर में भारत के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट खेलना था तो उस दाैरान उन्होंने 184 रनों की पारी खेली थी। इंजमाम ने पहली पारी में 25 चौकों की मदद से 184 रन बनाए थे। उन्होंने इस मैच के लिए 264 गेंदें खेली थीं। लेकिन अब रूट ने अपने 100वें मैच में उनसे बड़ी पारी खेलने का काम कर दिखाया है। इस तरह रूट अब किसी बल्लेबाज द्वारा खेले गए अपने 100वें टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
भारतीय टीम रहेगी व्यस्त, 2021 से लेकर 2023 तक का शैड्यूल आया सामने
100वें टेस्ट में बड़ी पारियां खेलने वाले टाॅप-5 बल्लेबाज
2021 - जो रूट (218 रन)
2005 - इंजमाम-उल-हक (184 रन)
1990 - गॉर्डन ग्रीनिज (149)
1989 - जावेद मियांदाद (145 रन)
2017 - हाशिम अमला (134 रन)
रवि शास्त्री को लेकर Google से हुई बड़ी गलती, दिखा दी 100 साल से अधिक की उम्र
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट