तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

भारत को पारी और 159 रनों से हराकर इंग्लैंड ने सीरीज में बनाई 2-0 से बढ़त

india vs england 2nd test match 4th day live sore lords

नई दिल्ली। भारत-इंग्लैंड के बीच दूसरे टेस्ट का मुकाबला काफी चढ़ाव उतार वाला रहा। खेल का पहला दिन बारिश के नाम रहा और टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं खेल के दूसरे दिन खेल का टॉस हुआ औऱ इंग्लैंड ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारत पहले ही दिन 107 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 396 रन बनाकर भारत पर 289 रन की बढ़त बना ली और अपनी पारी घोषित भी कर दी । वहीं खेल के चौथे दिन इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक बार फिर लड़खड़ाई हुई सी नजर आ रही है। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराश किया और कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक मैदान में नहीं टिक सका। वहीं एंडरसन और ब्रॉड की घातक गेंदबाजी के चलते पूरी भारतीय टीम 130 रन पर सिमट गई जिसके चलते भारतीय टीम को मेजबान इंग्लैंड ने पारी और 159 रनों की करारी शिकस्त दी। इस मुकाबले में एंडरसन और ब्रॉड ने 4-4 विकेट लेकर भारत की कमर तोड़ दी। अब भारत के लिए यह सीरीज भी जीतना आसान नहीं रह गया है।

10:14 PM

इंग्लैंड ने भारत को पारी और 159 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से बनाई बढ़त

10:02 PM

125 के स्कोर पर भारत को नौवां झटका, शमी बिना खाता खोले हुए आउट

09:51 PM

121 स्कोर पर भारत को लगा आठवां झटका, कुलदीप यादव बोल्ड

09:43 PM

116 के स्कोर पर भारत को लगा सातवां झटका, पांड्या 26 रन बनाकर आउट

09:27 PM

भारत ने छुआ 100 रन का आंकड़ा, अब भी 187 रनों की लीड बरकरार

08:54 PM

तीसरा सत्र शुरू हो गया और भारत के हाथ में सिर्फ चार विकेट ही बचे हैं. यहां इंग्‍लैंड की कोशिश चौथे दिन ही मैच को खत्‍म करने की होगी

08:40 PM

टी ब्रेक हो चुका है और खेल भारतीय समयानुसार 8.50 तक शुरू होगा

08:22 PM

बारिश के कारण रुका मैच, भारत का स्कोर 66 रन 6 विकेट के नुकसान पर

08:12 PM

भारत को लगा छठां, दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले हुए आउट

08:09 PM

61 के स्कोर पर भारत को लगा बड़ा झटका, कप्तान कोहली 17 रन बनाकर आउट

07:13 PM

35 के स्कोर पर भारत को लगा तीसरा झटका, 13 रन बनाकर रहाणे आउट

06:42 PM

दूसरे सत्र का खेल शुरू हो गया है. रहाणे और पुजारा क्रीज पर आ गए हैं. अटैक पर हैं क्रिस वोक्‍स.

05:49 PM

बारिश की वजह से खल रुका हुआ है

05:49 PM

बल्लेबाजों को करना होगा कुछ खास कमाल, तभी बचेगी भारत की लाज

05:31 PM

बल्लेबाजों को करना होगा कुछ खास कमाल, तभी बचेगी भारत की लाज

05:04 PM

बूंदाबूंदी शुरू हो गई है, जिस वजह से खेल को रोक दिया गया है. कवर लगाए जा चुके हैं. अगले दो दिनों तक बारिश का पूर्वानुमान हैं और शायद यहीं भारत को बचा सकती है. अंपायर्स ने समय से पहले लंच ब्रेक का फैसला लिया है.

05:01 PM

बारिश के कारण रुका मैच, भारत का स्कोर 17 रन दो विकेट के नुकसान पर

04:57 PM

केएल राहुल के आउट होने के बाद आजिंक्य रहाणे आए है विराट कोहली की जगह

04:46 PM

भारत को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल 10 रन बनाकर आउट

04:45 PM

भारत ने इस मैच की दोनों पारियों में बिना खाता खोले अपना पहला विकेट गंवा. इससे पहले 2007 में बांग्‍लादेश के खिलाफ (वसीम जाफर​) ऐसा ही हुआ था.

04:35 PM

एंडरसन ने लार्ड्स के मैदान पर किया कमाल

04:27 PM

भारत की फिर खराब शुरुआत, मुरली विजय बिना खाता खोले हुए आउट

04:18 PM

मुरली विजय और केएल राहुल ने की पारी की शुरुआत

04:13 PM

क्रिस वोक्स ने नाबाद 125 रनों की पारी खेलकर मचाया धमाल, अब भारतीय बल्लेबाजों की बारी

04:10 PM

इंग्लैंड ने 396 रन पर घोषित की अपनी पहली पारी, भारत पर 289 रनों की लीड

03:35 PM

चौथे दिन का खेल शुरू करने क्रिस वोक्‍स और सैम करन क्रीज पर आ गए हैं. वोक्‍स 120 और करन 22 रन से आगे खेलना शुरू करेंगे.

03:24 PM

आज के मैच में भारतीय बल्लेबाजों के ऊपर होगी बहुत बड़ी जिम्मेदारी

03:19 PM

एक समय भारत ने इंग्लैंड को 89 रन पर 4 झटके दे दिए थे, इसके बाद वोक्स और बेयस्टो की जोड़ी जम गई

Story first published: Sunday, August 12, 2018, 22:19 [IST]
Other articles published on Aug 12, 2018
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X