तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

अजय जडेजा ने बताया आखिर क्यों केएल राहुल को टीम से बाहर नहीं कर सकते

अहमदाबाद। इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के सामने सलामी बल्लेबाजी की जोड़ी की समस्या है। लगातार तीन मैचों में विफल रहने के बाद केएल राहुल का फॉर्म टीम के लिए चुनौती बना हुआ है। ऐसे में आज का मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो का मुकाबला है। लिहाजा कप्तान कोहली आज के मैच में किसी भी तरह का जोखिम नहीं लेना चाहेंगे। ऐसे में सवाल यह भी उठता है कि क्या एक बार फिर से केएल राहुल को मैच में खेलने का मौका दिया जाएगा। लेकिन मैच से पहले पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा का मानना है कि केएल राहुल को टीम में बने रहना चाहिए।

100 बनाने की क्षमता रखते हैं केएल

100 बनाने की क्षमता रखते हैं केएल

क्रिकबज के कार्यक्रम में अजय जडेजा ने कहा कि केएल राहुल ने पिछली तीन पारियों में 4 गेंद 1 रन, 4 गेंद 0, 4 गेंद 1 रन, लेकिन इस खिलाड़ी के पास इस बात की भी काबिलियत है कि जब वह चलेगा तो 100 भी करेगा। आपने ये देखा है, अभी उनको मत निकालना। ये टीम बनती कब है, कप्तान और कोच का टीम में सम्मान तभी बढ़ता है, जब खिलाड़ी अच्छा नहीं कर पा रहा तो उसका साथ दिया जाए। अगर खिलाड़ी हर बार 50 रन बना रहा है तो वैसे भी कप्तान उसे टीम से नहीं निकाल सकता है। लेकिन अगर खिलाड़ी चार बार आउट हो जाता है, तब पता चलता है कि कप्तान किसे बैक करता है, या किस तरह की सोच रखता है।

कुछ समय पहले केएल उपकप्तान थे

कुछ समय पहले केएल उपकप्तान थे

जडेजा ने कहा कि केएल राहुल को आपने एक सीरीज से पहले सफेद गेंद का उपकप्तान बनाया है, तो यही भरोसा किया जाता है तो विराट कोहली के बाद या फिर जब जरूरत पड़े तो केएल राहुल को ही कप्तान बनाया जाएगा। लेकिन अब आप एक महीने के बाद उस आदमी को आप टीम से बाहर नहीं कर सकते हैं। आपने बहुत से खिलाड़ियों के साथ ये किया है। 3-4 खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके साथ ऐसा किया गया है। खिलाड़ी को बनाने के लिए इसी वक्त सेलेक्टर्स की जरूरत होती है,कप्तान की जरूरत होती है कि आप किस खिलाड़ी को शामिल करते हैं।

 केएल राहुल को ऐसे नहीं ड्रॉप कर सकते

केएल राहुल को ऐसे नहीं ड्रॉप कर सकते

केएल राहुल का समर्थन करते हुए जडेजा ने कहा कि आपने जिस खिलाड़ी को बाहर छोड़ा है, उसकी बात करें तो आपके मन में संदेह था इसीलिए आपने उसे टीम से बाहर किया है। अगर शिखर धवन की बात करें तो आपने शिखर धवन को 7 साल बाद ट्रायल पर क्यों डाला है, इसकी वजह है कि आपके मन में संदेह आने लगा है कि क्या केएल राहुल या शिखर धवन बेहतर विकल्प हैं। शिखर धवन का बेस्ट तो जा चुका है। संभव है कि वह अभी 7 साल और खेले, मुझे नहीं पता, उनकी क्या सोच है। लेकिन टीम की सीच की बात करें तो एक महीने पहले आपने केएल राहुल को टीम का उपकप्तान बनाया था और उसे ऑस्ट्रेलिया भेजा था। ऐसे में अगर तीन इनिंग के बाद आप उन्हें छोड़ देते हैं तो शायद अगली इनिंग में आप ईशान किशन को भी छोड़ दोगे।

इसे भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले पााकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉलइसे भी पढ़ें-दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले पााकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने तोड़ा कोरोना प्रोटोकॉल

Story first published: Thursday, March 18, 2021, 17:26 [IST]
Other articles published on Mar 18, 2021
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X