India vs England: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पिच को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने चेन्नई की पिच को लेकर सवाल खड़ा किया और इस पिच को टेस्ट के लायक नहीं बताया। जिस तरह से दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 317 रन से हार का सामने करना पड़ा उसके बाद एक बार फिर से माइकल वॉन ने टेस्ट क्रिकेट की पिच को लेकर सवाल खड़ा किया है।
3-1 से जीत सकती है भारत
माइकल वॉन ने कहा कि इस तरह की परिस्थितियों में भारत की टीम बहुत ही अच्छी है, इंग्लैंड की टीम मैच में करीब होती अगर हमने टॉस जीता होता,लेकिन फिर भी इस तरह के हालात में इतनी उच्च स्तरीय भारतीय टीम के खिलाफ इस हार ही होती। अगर अगले दो मैच में भी गेंद पहली बॉल से घूमेगी तो यह सीरीज भारत 3-1 से जीत जाएगा। हालांकि वॉन ने भारत की जीत की तारीफ करते हुए कहा कि इंग्लैंड की ओर से 38 रन की साझेदारी सबसे बड़ी थी, 317 रन से हार बहुत बड़ी हार है, इंडिया आपने बहुत अच्छा खेला, इस हफ्ते इंग्लैंड के लिए स्किल पर काम करने की जरूरत।
वॉन ने टीम सेलेक्शन पर खड़ा किया सवाल
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम चयन पर भी वॉन ने सवाल खड़ा किया। माइकल वॉन ने ट्वीट करके लिखा, मुझे लगा कि टेस्ट क्रिकेट को 2019 के बाद सबसे ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी, यही वजह है इंग्लैंड इसे सुनिश्चित करने के लिए एशेज की शुरुआत फिर से की। ऐसे में आखिर क्यों टेस्ट टीम को पूरी तरह से बदल दिया गया, हर हफ्ते टीम में बदलाव किया गया, जबकि टी-20 क्रिकेट में टीम की फुल स्ट्रेंथ होती है। अब मोईन अली 18 महीने में एक टेस्ट के बाद वापस जा रहे हैं। वॉन ने कहा कि कहा कि अगला टेस्ट पिंक बॉल टेस्ट है और इंग्लैंड की टीम के लिए काफी मुश्किल होने वाली है।
जो रूट बोले- भारत ने हमे तीनों क्षेत्र में हराया
दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम की जीत के बाद इंग्लैंड की टीम के कप्तान जो रूट ने कहा कि इस जीत का श्रेय भारत को जाता है, उन्होंने हमे तीनों ही क्षेत्र में हराया। हमारे लिए यह सीखने की बात है, आपको इन परिस्थितियों का सामना करना आना चाहिए और कैसे रन बनाए इसे सीखना होगा। हम थोड़ा और अच्छा खेल सकते थे, मैच को लंबा ले जा सकते थे और भारतीय टीम को रन बनाने में मुश्किल खड़ी कर सकते थे।
क्रिकेट से प्यार है? साबित करें! खेलें माईखेल फेंटेसी क्रिकेट