तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs NZ : टिम साउदी बने कोहली को सबसे ज्यादा बार 'OUT' करने वाले गेंदबाज

IND vs NZ 2nd Test: Tim Southee dismiss Virat Kohli for record 10th time in cricket | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। 'रन मशीन' कहे जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का बल्ला लय पकड़ने से चूक रहा है। लगातार खराब प्रदर्शन फैंस को चिंता में डाल रहा है क्योंकि कोहली फ्लाॅप होते हैं तो भारत की जीत भी मुश्किल हो जाती। ऐसा हुआ भी। कोहली वनडे सीरीज में भी कमाल नहीं दिखा सके तो न्यूजीलैंड ने 3-0 से सफाया कर दिया। वहीं वेलिंगटन में हुए पहले टेस्ट में भी वह पहली पारी में 2 तो दूसरी पारी में सिर्फ 19 रन बना सके। अब दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह 3 रन बनाकर टिम साउदी का शिकार बन गए। कोहली फिर नाकाम तो हुए लेकिन साउदी ने उन्हें सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया।

IND vs NZ 2nd Test : न्यूजीलैंड की धरती पर सचिन के बाद अब पृथ्वी शाॅ ने हासिल की खास उपलब्धिIND vs NZ 2nd Test : न्यूजीलैंड की धरती पर सचिन के बाद अब पृथ्वी शाॅ ने हासिल की खास उपलब्धि

किया 10 बार आउट

किया 10 बार आउट

क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्याैता दिया। मयंक अग्रवाल(7) और पृथ्वी शाॅ(54) के पवेलियन लाैटने बाद जब चाैथे नंबर पर कोहली आए तो उम्मीद बड़ी पारी की थी लेकिन तेज गेंदबाज टिम साउदी ने उन्हें 25वें ओवर की पहली गेंद पर एल्बीडब्यू आउट कर भारत को 83 रन पर तीसरा झटका दे दिया। इसी के साथ साउदी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को 10 बार आउट करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बन गए। कोहली ने सिर्फ 15 गेंदों का सामना किया।

डीआरएस नहीं आया काम

डीआरएस नहीं आया काम

हालांकि, कोहली को संदेह था तो उन्होंने डीआरएस लेने का फैसला लिया। लेकिन रिव्यू में साफ दिख रहा था कि गेंद पैड से लगकर सीधी मिडल स्टंप पर टकराई है। ऐसे में थर्ड अंपायर ने कोहली की अपील को गलत ठहराते हुए न्यूजीलैंड के पक्ष में फैसला रख दिया। साथ ही ये दिखा कि कोहली डीआरएस लेने के मामले में भी असफल रहते हैं। साल 2016 से बताैर बल्लेबाज उन्होंने14 बार डीआरएस का इस्तेमाल किया जिसमें सिर्फ दो बार ही वो सफल हुए हैं।

वनडे में बनाया 6 बार शिकार

वनडे में बनाया 6 बार शिकार

साउदी ने 10 में से 6 बार कोहली को वनडे क्रिकेट में शिकार बनाया है जबकि तीन बार टेस्ट में तो एक बार टी20 मैच में कोहली को आउट किया है। साउदी के अलावा इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर ग्रीम स्वान और पेसर जेम्स एंडरसन का नंबर आता है जिन्होंने 8-8 बार कोहली को शिकार बनाया। मोर्ने मोर्कल, नॉथन लायन, एंडम जॉम्पा और रवि रामपॉल ने भी 7-7 बार आउट किया है।

Story first published: Saturday, February 29, 2020, 13:56 [IST]
Other articles published on Feb 29, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X