BBC Hindi

भारत बनाम पाकिस्तान: दिल थामने वाले वो 14 मुक़ाबले

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में भारत की टक्कर पाक से, क्या कहते हैं रिकॉर्ड, किसकी चलेगी?

By Bbc Hindi

चैंपियंस ट्रॉफ़ी क्रिकेट टूर्नामेंट का फ़ाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को खेला जाएगा. पाकिस्तान ने अपने से कहीं मज़बूत इंग्लैंड को हराकर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया है वहीं भारत ने बांग्लादेश को रौंदकर फ़ाइनल में जगह बनाई है.

दोनों टीमें फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वैसे टीम इंडिया का पलड़ा मज़बूत दिख रहा है. वहीं दूसरी ओर लीग मुक़ाबले में भारत के हाथों 124 रनों की क़रारी हार झेल चुकी पाकिस्तानी टीम के प्रशंसकों में इस बात का भरोसा है कि पाकिस्तान फ़ाइनल में भारत को हराकर ख़िताब जीतेगा.

इतिहास भारत के पक्ष में

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के फ़ाइनल में पाकिस्तान से मुक़ाबले को लेकर भारतीय टीम पर बहुत दबाव नहीं इसलिए भी नहीं है क्योंकि इतिहास भारत के पक्ष में रहा है. अब तक आईसीसी के बड़े टूर्नामेंटों के अधिकांश मुक़ाबलों में टीम इंडिया के सामने पाकिस्तान की एक नहीं चली है.

एक नज़र बड़ी प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान के मैचों पर, जिनमें से अधिकांश में भारत जीता है-

1 ) 4 मार्च, 1992 वर्ल्ड कप- सिडनी में मुक़ाबला- भारत 43 रनों से जीता

1992 के वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुआ था. भारत ने टॉस जीतकर महज़ 216 रन बनाए. अजय जडेजा ने 46 रन बनाए जबकि सचिन तेंदुलकर ने नाबाद 54 रन बनाए.

आमिर सोहेल के 62 रन की पारी के बाद भी पाकिस्तान ये मुक़ाबला 43 रनों से हार गया. ये वही मुक़ाबला था जिसमें जावेद मियांदाद और किरण मोरे के बीच तक़रार हुई थी. वैसे ये मैच गंवाने के बाद भी इमरान ख़ान की कप्तानी में पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रहा था.

2 ) 9 मार्च, 1996 वर्ल्ड कप- क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबला- भारत- 287/8, पाकिस्तान- 248/9 , भारत 39 रन से जीता

बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुक़ाबले में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 287 रन ठोके थे. नवजोत सिंह सिद्धू ने 93 और अजय जडेजा ने 25 गेंदों पर तूफ़ानी 45 रन ठोके थे. इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 248 रनों पर सिमट गई थी.

ये वो मुक़ाबला था जिसमें आमिर सोहेल और वेंकटेश प्रसाद के बीच तक़रार देखने को मिली थी. सोहेल ने प्रसाद की गेंद पर चौका लगाने के बाद उनसे कहा था कि मैं तुम्हारी गेंदों को बाउंड्री के पास भेजता रहूंगा, प्रसाद ने कुछ कहा नहीं था लेकिन अगली गेंद पर उन्होंने सोहेल को पवेलियन भेज दिया था.

3 ) 8 जून, 1999 वर्ल्ड कप- मैनचेस्टर में मुक़ाबला- भारत- 227/6, पाकिस्तान- 180 पर ऑलआउट, भारत 47 रन से जीता

वर्ल्ड कप में भारत की जीत का सिलसिला 1999 में भी बना रहा. भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए राहुल द्रविड़ के 61 रनों की बदौलत छह विकेट पर 227 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम महज 180 रन बना सकी.

भारत की ओर से वेंकटेश प्रसाद ने 27 रन देकर पांच विकेट चटकाए.

4 ) 1 मार्च, 2003 वर्ल्ड कप- सेंचुरियन में टक्कर. पाकिस्तान- 273/7, भारत- 276/4, भारत छह विकेट से जीता

2003 के वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान से ग्रुप स्टेज में मुक़ाबला हुआ. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 273 रनों का स्कोर खड़ा किया. सईद अनवर ने 101 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर के तूफ़ानी 98 रनों की पारी की बदौलत भारत ने चार विकेट पर 276 रन बनाकर छह विकेट से मैच जीत लिया.

इस मुक़ाबले में तेंदुलकर ने पाकिस्तानी पेस बैटरी- वसीम अकरम, वकार यूनुस और शोएब अख़्तर की जमकर ख़बर ली. शोएब अख़्तर की गेंद पर थर्ड मैन के ऊपर लगाया तेंदुलकर का छक्का लोग आज भी नहीं भूले हैं.

वैसे इस मुक़ाबले में, शोएब अख़्तर और वीरेंदर सहवाग के बीच नोकझोंक भी हुई थी. सहवाग बताते हैं कि शोएब उनसे छक्का लगाने को कह रहे थे, जब तेंदुलकर ने छक्का लगाया तो मैंने शोएब से कहा बाप बाप होता है.

5 ) 19 सितंबर, 2004 चैंपियंस ट्रॉफ़ी - भारत- 49.5 ओवर में 200 रन, पाकिस्तान- 201/7. पाकिस्तान तीन विकेट से जीता

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुक़ाबला एजबेस्टन में हुआ था. कम स्कोर वाले इस मैच में पाकिस्तान ने भारत को तीन विकेट से हराया था.

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने एक समय 73 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन राहुल द्रविड़ के 67 रनों की बदौलत भारत 200 रन तक पहुंचने में कामयाब रहा. पाकिस्तान के तीन विकेट 27 रन पर गिरे थे लेकिन इसके यूसुफ़ योहाना ने नाबाद 81 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.

6 ) 24 सिंतबर, 2007, वर्ल्ड टी-20 फ़ाइनल- भारत- 157/5, पाकिस्तान- 152. भारत पांच रन से जीता

गौतम गंभीर के 75 रनों की बदौलत भारत 20 ओवरों में 157 रन तक पुहंचा. इसके जवाब में मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान को एक समय जीत के दरवाज़े तक पहुंचा दिया. लेकिन मैच के अंतिम ओवर में मिसबाह उल हक जोगिंदर शर्मा की गेंद पर आउट हो गए और भारत टी20 का पहला वर्ल्ड चैंपियन बना.

वैसे इस टूर्नामेंट के ग्रुप मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच मुक़ाबला टाई रहा, बाद में सुपर ओवर में भारत ये मैच जीतने में कामयाब रहा.

7 ) 26 सिंतबर, 2009 चैंपियंस ट्रॉफ़ी - पाकिस्तान- 302/9, भारत- 248 रन. पाकिस्तान 54 रन से जीता

सेंचुरियन में खेले गए इस मुक़ाबले में पाकिस्तान ने भारत को 54 रन से हराया था. शोएब मलिक के 87 और यूसुफ़ योहाना (बाद में मोहम्मद यूसुफ़ बने) के 87 रनों की बदौलत ने पाकिस्तान ने नौ विकेट पर 302 रन बनाए थे. चौथे विकेट के लिए योहाना और मलिक ने 206 रन जोड़े.

इसके जवाब में सचिन तेंदुलकर सस्ते में आउट हो गए. गौतम गंभीर के 57 और राहुल द्रविड़ के 76 रनों की बदौलत भारत ने जवाब देने की कोशिश की, लेकिन गंभीर के रन आउट होते ही भारतीय पारी लड़खड़ाने लगी. 45वें ओवर में पूरी टीम 248 रनों पर सिमट गई.

8 ) 30 मार्च, 2011- वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल- भारत - 260/9, पाकिस्तान- 231. भारत 29 रन से जीता

वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहली बार भारत और पाकिस्तान आमने सामने थे. मोहाली में हुए इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवरों में 260 रन बनाए. सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज़्यादा 85 रन बनाए. इस पारी में सचिन तेंदुलकर को चार बार जीवनदान मिला था.

इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 231 रनों पर सिमट गई. इस जीत के बाद भारत ने फ़ाइनल में श्रीलंका को हराकर 28 साल के अंतराल पर वर्ल्ड कप जीतने में कामयाब रही.

9 ) 30 सितंबर, 2012- वर्ल्ड टी20- पाकिस्तान- 128 रन, भारत- 129/2, भारत 8 विकेट से जीता

वर्ल्ड टी20 में प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुक़ाबले में विराट कोहली के शानदार नाबाद 78 रनों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान को आठ रन से हराया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवरों में 128 रन बनाए. भारत के एल बालाजी ने सबसे ज़्यादा तीन विकेट चटकाए थे.

10 ) 15 जून, 2013- चैंपियंस ट्रॉफ़ी - पाकिस्तान- 165 रन, भारत- 102/2. डकवर्थ लुइस नियम से भारत आठ विकेट से जीता

चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत पहली बार पाकिस्तान को हराने में कामयाब रहा. बारिश से प्रभावित मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 39.4 ओवरों में 165 रन बनाए. इसके जवाब में बारिश के चलते भारत को 20 ओवरों में 102 रन बनाने की चुनौती मिली. शिखर धवन के 48 रनों की बदौलत भारत ने ये मुक़ाबला आसानी से जीत लिया.

11 ) 21 मार्च, 2014- वर्ल्ड टी20- पाकिस्तान- 130/7, भारत- 18.3 ओवर में 131/3. भारत सात विकेट से जीता

बांग्लादेश के मीरपुर में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 130 रन बनाए. इसके जवाब में भारत ने तीन विकेट पर 131 रन बनाकर ये मैच जीत लिया. भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 36 और सुरेश रैना ने नाबाद 35 रन बनाए थे.

12 ) 15 फरवरी, 2015- वर्ल्ड कप- भारत 76 रन से जीता

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जीत का सिलसिला बनाए रखते हुए भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हरा दिया. एडिलेड में पहले खेलते हुए भारत ने सात विकेट पर 300 रन बनाए.

विराट कोहली ने 107 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम 47वें ओवर में 224 रनों पर सिमट गई थी.

13 ) 19 मार्च, 2016- वर्ल्ड टी20- पाकिस्तान-118/5, भारत- 119/4, भारत छह विकेट से जीता

कोलकाता में खेले गए 18 ओवर के इस मुक़ाबले में भारत ने विराट कोहली के नाबाद 55 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान को छह विकेट से हराया था.

14 ) 04 जून, 2017- चैंपियंस ट्रॉफ़ी- भारत- 319/3, पाकिस्तान- 164 रन. भारत 124 रन से जीता

बारिश से प्रभावित इस मुक़ाबले में भारतीय बल्लेबाज़ों का प्रदर्शन शानदार रहा. रोहित शर्मा के 91 रन बनाए जबकि विराट कोहली 81 रन पर नॉटआउट रहे. शिखर धवन और युवराज ने अर्धशतक जमाया. भारतीय गेंदबाज़ों के सामने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ इस मैच में टिक नहीं पाए.

वैसे इन मुक़ाबलों के साथ एशिया कप, 1986 के फ़ाइनल का मुक़ाबला भी क्रिकेट प्रेमी शायद ही भूलें जब जावेद मियांदाद ने चेतन शर्मा की आख़िरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी.

इसके बाद तमाम बड़े मुक़ाबलों में भारत ने पाकिस्तान को हराया है, पर मियांदाद का वो छक्का आज भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के सीने में नश्तर की तरह धंसा महसूस होता है.

BBC Hindi

Story first published: Tuesday, November 14, 2017, 12:19 [IST]
Other articles published on Nov 14, 2017
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X