तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts
 

IND vs SA: BCCI ने किया ऐलान, खाली स्टेडियम में कराये जायेंगे लखनऊ-कोलकाता मैच

IND vs SA ODI Series: Next two ODIs to be held in the empty stadium? | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दुनिया भर में कहर बरपाने वाले संक्रामक रोग कोविड-19 (कोरोना वायरस) का कहर अब खेल के मैदान पर भी देखने को मिल रहा है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिये खेल जगत के कई बड़े टूर्नामेंट को या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनका आयोजन खाली स्टेडियम में कराये जाने का फैसला किया गया है। कोरोना वायरस के कहर की चपेट में आने वाले टूर्नामेंट में अब भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आयोजित वनडे सीरीज भी शामिल हो गई है। पहला मैच बारिश से धुल जाने के बाद लखनऊ और कोलकाता में होने वाले आखिरी दो वनडे इंटरनेशनल मैचों का आयोजन बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में कराया जायेगा।

और पढ़ें: IPL 2020: 13वें सीजन में शामिल नहीं हो पायेंगे विदेशी खिलाड़ी, आईपीएल के भविष्य पर मंडराया खतरा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले बाकी 2 वनडे मैच अब बंद दरवाजों के पीछे होंगे।

और पढ़ें: Womens T20 World Cup: MCG ने जारी की चेतावनी, कोरोना वायरस से संक्रमित था फाइनल देखने आया शख्स

रद्द नहीं कर सकते इसलिये बिना दर्शकों के खेला जाये मैच

रद्द नहीं कर सकते इसलिये बिना दर्शकों के खेला जाये मैच

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच रविवार 15 मार्च को लखनऊ में जबकि आखिरी वनडे मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाना है। इसको लेकर खेल मंत्रालय ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि अगर किसी खेल प्रतियोगिता के आयोजन को टाला नहीं जा सकता तो उसे भारी संख्या में बिना दर्शकों के ही आयोजित कराना होगा।

बीसीसीआई ने बयान में कहा, 'खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ चर्चा के बाद बीसीसीआई ने गुरुवार को घोषणा की कि दक्षिण अफ्रीका के भारत दौर के बाकी बचे दो वनडे इंटरनेशनल मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे।'

सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेगी बीसीसीआई

सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करेगी बीसीसीआई

उल्लेखनीय है विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बुधवार को कोविड-19 को एक महामारी घोषित किया है। इस वायरस ने भारत में अब तक 72 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है, जिसमें से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है वहीं दुनिया भर में इससे संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 128,827 से ज्यादा है। मरने वाले लोगों की बात करें तो अब तक 113 देशों में 4600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड-19 को महामारी बताया है। बीसीसीआई भारत सरकार के नियामक संस्थाओं का अनुपालन करने का हर संभव प्रयास कर रहा है और अपने खिलाड़ियों ओर प्रशंसकों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। बोर्ड भारत सरकार और राज्य नियामक निकायों से मार्गदर्शन लेना जारी रखेगा।'

यूपीसीए ने पहले ही बिना दर्शकों के आयोजित कराने का किया था ऐलान

यूपीसीए ने पहले ही बिना दर्शकों के आयोजित कराने का किया था ऐलान

गौरतलब है कि बीसीसीआई के इस फैसले से पहले ही उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने राज्य सरकार के फैसले का हवाला देते हुए रविवार को लखनऊ में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे वनडे मैच को दर्शकों के बिना ही खाली स्टेडियम में आयोजित कराने का फैसला किया था।

यूपीसीए के एक अधिकारी ने कहा था, 'खेल मंत्रालय की तरफ से जारी निर्देश के बाद हमने बीसीसीआई अधिकारियों के साथ इसे लेकर चर्चा की है। इसके बाद हमने दूसरा वनडे दर्शकों के बिना ही आयोजित कराने का फैसला किया है।'

दर्शकों को वापस मिलेंगे टिकट के पैसे

दर्शकों को वापस मिलेंगे टिकट के पैसे

वहीं बोर्ड ने यह भी साफ किया है कि सरकार के इस दिशा निर्देश के बाद जिन दर्शकों ने इन मैचों को लेकर अपने टिकट खरीदे थे उन सभी के पैसे वापस किये जायेंगे। यूपीसीए ने इस बात का ऐलान कर दिया है तो वहीं बीसीबी ने भी टिकटों की बिक्री पर रोक लगाते हुए पैसै वापसी की बात कही है।

बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने बताया कि कैब ने टिकटों की बिक्री रोकने का फैसला किया है। कैब अध्यक्ष ने इन हालात पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में सचिवालय में मुलाकात की।

Story first published: Sunday, March 15, 2020, 12:36 [IST]
Other articles published on Mar 15, 2020
POLLS
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Yes No
Settings X